विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 30 अक्तूबर 2013

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 अक्तूबर)

विधानसभा निर्वाचन हेतु अधिसूचना एक नवम्बर को जारी होगी

vidisha map
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार एक नवम्बर शुक्रवार को अधिसूचना जारी होगी और इसी दिन से अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र प्राप्ति कार्य किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि आठ नवम्बर शुक्रवार की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की (संवीक्षा) जांच कार्य नौ नवम्बर शनिवार की प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। अभ्यर्थिता से नाम वापसी लेने की तिथि 11 नवम्बर सोमवार की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। इसके पश्चात् 11 नवम्बर 2013 को ही दोपहर तीन बजे के बाद अभ्यर्थियों को प्रतीक आवंटन की कार्यवाही की जायेगी। 

नामांकन प्राप्ति हेतु स्थल निर्धारित

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना एक नवम्बर 2013 शुक्रवार को जारी होगी इसी दिन से रिटर्निंग आफीसर द्वारा नामांकन पत्रों की प्राप्ति की जायेगी। इसके लिए जिला मुख्यालय पर स्थल निर्धारित किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि जिले की पांचों विधानसभाओं हेतु नामांकन पत्र प्राप्ति हेतु कलेक्टेªट परिसर में स्थल तय किए गए है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा हेतु नामांकन पत्र न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी विदिशा के कक्ष में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के लिए नामांकन पत्र न्यायालय कलेक्टर कक्ष में, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) के नामांकन पत्र न्यायालय तहसीलदार, तहसील विदिशा वृत्त-दो में तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज हेतु नामांकन पत्र प्राप्ति कार्य न्यायालय अपर कलेक्टर कक्ष में और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के लिए नामांकन पत्र प्राप्ति हेतु स्थल न्यायालय नायब तहसीलदार, तहसील विदिशा वृत्त-1/1 निर्धारित किया गया है।

रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है के आश्य की जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के लिए रिटर्निंग आफीसर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विदिशा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा हेतु रिटर्निंग आफीसर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बासौदा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) के लिए रिटर्निंग आफीसर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कुरवाई को, इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के लिए रिटर्निंग आफीसर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिरोंज को जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के लिए रिटर्निंग आफीसर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नटेरन को नियुक्त किया गया है।

सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर भी नियुक्त किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने बताया है कि तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदार को संयुक्त रूप से सहायक रिटर्निंग आफीसर की जबावदेही आयोग द्वारा सौंपी गई है।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर विदिशा एवं गुलाबगंज तहसीलदार को संयुक्त रूप से इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा के लिए बासौदा एवं ग्यारसपुर तहसीलदार को तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) हेतु सहायक रिटर्निंग आफीसर की जबावदेही तहसीलदार कुरवाई एवं नायब तहसीलदार पठारी को सौंपी गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर सिरोंज एवं लटेरी तहसीलदार को जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नटेरन एवं शमशाबाद तहसीलदार को नियुक्त किया गया है।

वरिष्ठ अध्यापक निलंबित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने विधानसभा निर्वाचन के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर टेªनर से अभद्र व्यवहार करने वाले वरिष्ठ अध्यापक श्री राजेश पंथी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय बासौदा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार भत्ता देय होगा। ज्ञातव्य हो कि विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए कुरवाई विधानसभा हेतु 23 अक्टूबर को प्रशिक्षण आहूत किया गया था प्रशिक्षण देने वाले मास्टर टेªनर श्री महेन्द्र सिंह रघुवंशी से शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरवाई के वरिष्ठ अध्यापक श्री राजेश पंथी द्वारा अभद्र व्यवहार करने एवं निर्वाचन कार्यो में व्यवधान उत्पन्न करने के फलस्वरूप लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण अधिनियम के तहत श्री पंथी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

छात्रावास अधीक्षक को शोकाॅज नोटिस जारी

आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक द्वारा गत दिवस शासकीय अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक छात्रावास मुगलसराय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक श्री रविकांत चतुर्वेदी अनुपस्थित पाए गए, इनके द्वारा मुख्यालय छोड़ने की अनुमति भी नही ली गई। जिला संयोजक ने छात्रावास में पाई गई अनियमितताएं के फलस्वरूप श्री चतुर्वेदी को सेवा से पृथक करने की कार्यवाहीयुक्त कारण बताओं पत्र जारी किया है। 

जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आज

जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक 31 अक्टूबर को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में आहूत की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में प्रातः 11बजे प्रारंभ होगी।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाश शर्मा ने ततसंबंधी जानकारी देते हुए बताया है कि स्टेडिंग कमेटी की बैठक की सूचना सभी राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अलावा समिति के अन्य सदस्यों को प्रेषित की जा चुकी है।

राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रमोें का आयोजन

मध्यप्रदेश राज्य के स्थापना दिवस एक नवम्बर को जिला स्तर पर आधे घंटे के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 25 अक्टूबर 2013 को जारी किया गया है। तदानुसार प्रातः नौ बजे कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा इसके पश्चात राष्ट्रीय गान होगा और बीस मिनिट के स्थानीय कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। कार्यक्रम का समापन मध्यप्रदेश गान से होगा। स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: