बिहार के चार रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे नम्मा शौचालय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 जनवरी 2017

बिहार के चार रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे नम्मा शौचालय

namma-toilet-in-bihar
पटना 16 जनवरी, बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के तहत आने वाले चार प्रमुख स्टेशनों पर पर्यावरण अनुकूल नम्मा शौचालय का निर्माण होगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविन्द कुमार रजक ने आज यहां बताया कि समस्तीपुर मंडल के चार स्टेशनों पर विशेष प्रकार के पर्यावरण अनुकूल “नम्मा” शौचालय स्थापित करने के लिए सीएसआर के तहत समस्तीपुर मंडल एवं पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच एक समझौता हुआ है । समझौते के तहत सीतामढ़ी (एक यूनिट), जयनगर (एक यूनिट), मधुबनी (एक यूनिट) एवं दरभंगा (तीन यूनिट) स्टेशन पर विशेष टायलेट स्थापित करने का प्रस्ताव है । उन्होंने बताया कि इनके निर्माण के लिए निधि की उपलब्धता पावर ग्रिड द्वारा की जाएगी जबकि निर्माण कार्य रेलवे की देखरेख में होगा। श्री रजक ने बताया कि पर्यावरण अनुकूल इस “नम्मा” शौचालय का डिजाइन इस प्रकार तैयार किया गया है कि यह आसानी से कम से कम समय में लगाया जा सके । साथ ही इसमें प्राकृतिक वायु संचालन बना रहे, सोलर पैनल्स का उपयोग तथा पानी की खपत भी कम होती है । यह शौचालय शहर निवासी विशेषकर शहरों में रहने वाले गरीब वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है । इसकी स्थापना का मूल उद्देश्य खुले में शौचालय करने से रोकना है । इस विशेष प्रकार के शौचालय में सोलर पैनल द्वारा पर्याप्त प्रकाश और मोशन सेंसर लाइटिंग इसकी खास विशेषताएँ है । देश में पहली बार तमिलनाडु में इसे लगाया गया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: