नीतीश का नौका दुर्घटना पर विस्तृत जांच रिपोर्ट देने का निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 जनवरी 2017

नीतीश का नौका दुर्घटना पर विस्तृत जांच रिपोर्ट देने का निर्देश

nitish-ask-report-on-ganga-accident
पटना, 15 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीरबहोर थाना के एनआइटी घाट के निकट कल हुई नौका दुर्घटना के सभी पहलुओं पर विस्तृत जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है । श्री कुमार ने आज अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में नौका दुर्घटना के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी ली और इसी दौरान मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से घटना की जांच की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा उन्हें घटना के सभी पहलुओं पर शीघ्र विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया । श्री अमृत ने बताया कि जांच रिपोर्ट जल्द ही सौंप दी जायेगी । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, पुलिस उप महानिरीक्षक पटना शालीन और जिलाधिकारी पटना संजय कुमार अग्रवाल नौका दुर्घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रहे हैं। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग की ओर से गांधी घाट के सामने गंगा दियारा क्षेत्र में आयोजित किये गये कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी पर्यटन विभाग से ली । मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी कि 24 शवों को नदी से निकाला गया है और सबकी शिनाख्त हो चुकी है । अब इस घटना में कोई लापता नहीं है। पटना के जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि सभी 24 मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में उपलब्ध करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने बताया कि सभी घायलों का समुचित इलाज हुआ है । उन्होंने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम भी सम्पन्न करा दिया गया है। 

मुख्यमंत्री ने सारी बातों की जानकारी लेने के बाद अधिकारियों को सचेत रहने और गाइड लाइन के मुताबिक नावों का परिचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि प्रशासन का मूल मंत्र सावधानी है । सावधानी हटते ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बैठक में पर्यटन मंत्री अनिता देवी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के उपाध्यक्ष व्यासजी, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक पी0के0 ठाकुर, महानिदेशक अग्निशमन सेवायें पी0एन0 राय, प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव पर्यटन हरजोत कौर, पुलिस उप महानिरीक्षक पटना शालीन, पुलिस उप महानिरीक्षक सारण अजीत कुमार, पटना, सारण एवं वैशाली के जिलाधिकारी, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण एवं वैशाली के पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: