नीतीश-लालू ने मिलकर जनता से किये गये वादों को पूरा करने का भरोसा दिलाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 जनवरी 2017

नीतीश-लालू ने मिलकर जनता से किये गये वादों को पूरा करने का भरोसा दिलाया

nitish-lalu-mkar-sankranti
पटना 14 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ नजदीकियां बढ़ने की लगायी जा रही अटकलों के बीच आज कहा कि उन्हें और राष्ट्रीय जनता दल(राजद)अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को जनादेश का एहसास है और इसलिए वे जनता से किये गये वादों को पूरा करने और मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने के लिये प्रयत्न कर रहे हैं । श्री कुमार आज मकर संक्रांति के मौके पर राजद अध्यक्ष के आवास पहुंचे तब श्री यादव ने दही का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया । इसपर श्री कुमार ने बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि श्री यादव और श्रीमती राबड़ी देवी के आवास पर परंपरागत ढ़ंग से मकर संक्रांति के अवसर पर विशिष्ट भोज का आयोजन होता है। आज उन्हें इसमें भाग लेने का अवसर मिला, जिसे वह अपना सौभाग्य मानते हैं । उन्होंने कहा कि श्री यादव ने दही का टीका लगाकर उन्हें आशीर्वाद दिया, इसके लिये वह उनका आभार व्यक्त करते हैं । मुख्यमंत्री ने कहा हमलोग मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने के लिये प्रयत्न कर रहे हैं। महागठबंधन को जिस प्रकार का जनादेश मिला है, उसका एहसास हम लोगों को है और हम लोगों ने चुनाव से पूर्व जो वादे किये थे, उसे हम मिलकर पूरा करने में लगे हुये हैं । उन्होंने कहा हमलोग दूसरों की तरह नहीं हैं, जो चुनाव में किये गये वादों को भूल जायें । हमलोग किये गये वादे याद रखते हैं और उसी के अनुरूप सारे काम हो रहे हैं। 

श्री कुमार ने कहा कि महागठबंधन ने साझा कार्यक्रम के तहत जो वादे किये थे, उसे पूरा किया जायेगा, यही हम सब लोगों का निश्चय है। उन्होंने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर समस्त बिहारवासियों और देशवासियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज से ही सूर्य दक्षिणायन सूर्य उत्तरायन की ओर जाता है । सबका जीवन मंगलमय हो, वह इसकी कामना करते हैं । मुख्यमंत्री से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी और विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के अलावा महागठबंधन के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भोज में दही चूड़ा का आनंद लिया । इस अवसर पर राजद सुप्रीमो श्री यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और सांसद मीसा भारती भी मौजूद थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: