राम ‘मोदी मास्क’ पहनकर करेंगे रामलीला : राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 जनवरी 2017

राम ‘मोदी मास्क’ पहनकर करेंगे रामलीला : राहुल

ram-will-act-with-modi-mask---rahul
ऋषिकेश, 16 जनवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने खादी ग्रामोद्योग के कलेंडर और डायरी पर महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र छपने पर तीखा कटाक्ष करते हुए आज यहां कहा कि माहौल इस कदर मोदीमय बनाया गया है कि ऐसा लगता है कि अब रामलीलाओं में राम भी ‘मोदी मास्क’ ही पहनेंगे। श्री गांधी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में कांग्रेस के विजय संकल्प सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा “आजकल सब कुछ मोदी ही करते हैं, अगली बार रामलीला होगी तो वहां भगवान राम नहीं दिखाई देंगे बल्कि राम भी मोदी का मास्क पहनकर रामलीला करेंगे।” खादी की इस साल की डायरी और कलेंडर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र हटाए जाने और प्रधानमंत्री का चित्र छापे जाने की कड़ी आलोचना करते हुए श्री गांधी ने कहा “जिस व्यक्ति ने तिरंगे के लिए तीन गोलियां खाईं, उसे अलग करके मोदीजी ने अपनी फोटो लगा दी।” उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर भी तीख हमला किया और कहा ‘बावन साल तक आरएसएस ने नागपुर में तिरंगा नहीं फहराया। आज ये देश भक्ति की बात करते हैं लेकिन 52 साल उन्होंने तिरंगे का आदर नहीं किया।” उन्होंने कहा कि आरएसएस देशभक्ति की बात करता है लेकिन इस संगठन ने 1950 से लेकर 2002 तक अपने नागपुर स्थित मुख्यालय में कभी तिरंगा नहीं फहराया। उनका कहना था कि आरएसएस के लोग तिरंगे को नहीं भगवे को सलाम करते थे और आज वे देशभक्ति की बात करने लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: