संघ और भाजपा की सोच हमेशा रही है दलित विरोधी : तुल कुमार अंजान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जनवरी 2017

संघ और भाजपा की सोच हमेशा रही है दलित विरोधी : तुल कुमार अंजान

rss-and-bjp-anti-dalit-atul-anjan
मऊ 21 जनवरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के सचिव अतुल कुमार अंजान ने आज कहा कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की विचारधारा का अनुसरण करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमेशा से दलित, पिछड़ा और कमजोर तबके के खिलाफ रही है। श्री अंजान ने यहां ‘यूनीवार्ता’ से कहा “ आरक्षण के सम्बन्ध में कल संघ के बड़े पदाधिकारी मनमोहन वैद्य ने जो कुछ भी कहा, उसमे कुछ भी नया नही है। दरअसल, हमेशा से संघ की यही सोच रही है। संघ संस्थापक गोलवलकर जी ने खुद आरक्षण को समाज में अलगाववाद को बढ़ावा देने वाला कारक बताते हुए इसका विरोध किया था, ऐसे में मनमोहन वैद्य का बयान उनकी मानसिकता को ही उजागर करता है। ” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरक्षण के समर्थन को सोची समझी चाल बताते हुये श्री अंजान ने कहा कि भाजपा और संघ ‘बोलो बम व तोलो कम’ के सिद्धांत पर काम करते है। भाजपा के नेता चुनाव से पहले वादों और घोषणाओं की झड़ी लगा देते है वही जब देने की बारी आती है तो ठेंगा दिखा जाते हैं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश करने की तैयारी को असंवैधानिक बताते हुए उन्होने चुनाव आयोग अौर न्यायपालिका से तत्काल रोक लगाने की अपील की और कहा इससे संविधान की मर्यादा भंग हो सकती है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा किये जा रहे दलबदल को लोकतंत्र के लिए उन्होंने घातक बताते उन्होने हुए कहा कि अपने व्यक्तिगत हित के लिए दलबदल करना अथवा राजनैतिक वसीयत बदल देना विचारधारा का जनाजा निकल जाने के समान है। जरूरत इस बात की है कि चुनाव की पूर्व सन्ध्या तक दलबदल करने वालो पर चुनाव आयोग स्वयं संज्ञान में लेकर कार्यवाही करे। 

कोई टिप्पणी नहीं: