कांग्रेस नेतृत्व के आदेश का पालन करूंगा : सिद्धू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 जनवरी 2017

कांग्रेस नेतृत्व के आदेश का पालन करूंगा : सिद्धू

siddhu-describes-his-return-to-cong-as-ghar-wapsi
नयी दिल्ली, 16 जनवरी, क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू ने आज कहा कि वह पंजाब बचाने के लिए कांग्रेस में आए हैं इसलिए किसी भी नेता के साथ और कहीं से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर पार्टी में शामिल होने के एक दिन बाद श्री सिद्धू ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि उनकी लड़ाई पंजाब का गौरव लौटाने की है और इसी मकसद से वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं। कांग्रेस नेतृत्व इस मुहिम में उन्हें जिस नेता के तहत और जिस सीट से भी चुनाव लड़ने को कहेगा वह पार्टी हाई कमान के आदेश का पालन करेंगे। श्री सिद्धू ने कहा कि वह पंजाब के स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस में आए हैं। पंजाब को कैसे बचाना है और वहां फैले नशाखोरी के रोग से युवाओं को कैसे सुरक्षित रखना है, इस बारे में उनकी कांग्रेस उपाध्यक्ष से विस्तार से बातचीत हुई है। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद राज्य के विकास के लिए नीति बनायी जाएगी और पंजाब को उसका गौरव लौटाने की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: