तिमाही नतीजे तय करेंगे बाजार का रुख - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जनवरी 2017

तिमाही नतीजे तय करेंगे बाजार का रुख

मुंबई 22 जनवरी, घरेलू शेयर बाजारों में तीन सप्ताह की तेजी के बाद बीते सप्ताह पहली बार गिरावट दर्ज की गयी। आने वाले सप्ताह में सेंसेक्स की छह कंपनियों के साथ कई बड़ी कंपनियों के तिमाही परिणाम जारी हाेने हैं जिनसे बाजार की दिशा तय होगा। बीएसई का सेंसेक्स गत सप्ताह 203.56 अंक की साप्ताहिक गिरावट के साथ 27,034.50 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंक टूटकर 8,349.35 अंक पर रहा। मझौली तथा छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.43 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.56 प्रतिशत नीचे की साप्ताहिक गिरावट में रहा। अगले सप्ताह गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवकाश के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलिवर, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, विप्रो और एलएंडटी के परिणाम जारी होने हैं। इनके अलावा आइडिया, इंफ्राटेल, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कर्नाटका बैंक, मैसूर बैंक, टीवीएस मोटर, अशोक लेलैंड, आईडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टीआरएफ और बीईएल के तिमाही परिणाम भी अगले सप्ताह आयेंगे। शेयर बाजार का रुख तय करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान होगा। आलोच्य सप्ताह में पाँच कारोबारी दिवसों में से तीन में बाजार में लिवाली तथा दो दिन बिकवाली का जोर रहा। सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस पर सोमवार को सेंसेक्स 50.11 अंक चढ़कर 27,288.17 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को सुस्त कारोबार के बीच यह 52.51 अंक फिसल गया लेकिन, बुधवार और गुरुवार को वापसी करते हुये यह क्रमश: 21 अंक तथा 50 अंक की बढ़त में रहा। हालाँकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले शुक्रवार को इसमें 274.10 अंक की बड़ी गिरावट रही और यह 27,034.50 अंक पर बंद हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: