विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 जनवरी 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी)

नगर उदय अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें-कलेक्टर श्री सुचारी

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज टीएल बैठक में कहा कि नगर उदय अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में कराया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने के प्राप्त आवेदनों को शीघ्र ही राजस्व कार्यालय को प्रेषित किए जाए ताकि आवेदनों का परीक्षण कर सुपात्रों के नाम सूची मंे जोेेडे जाने की कार्यवाही अभियान अवधि में ही पूरी की जा सकें। उन्होंने बताया कि तीन फरवरी को जिला मुख्यालय पर वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निकाय क्षेत्रों के चिन्हित हितग्राहियों को मौके पर लाभांवित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण की व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाएगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में मांग संबंधी आवेदनों को शामिल नही किया जाना है। अतः ऐसे आवेदनों पर कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को सीधे प्रेषित करने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाए। उन्होंने कहा कि न्यायालय में दर्ज प्रकरणों में शासन पक्ष की प्रस्तुति हेतु विभागों के जिलाधिकारियों को ओआईसी नियुक्त किया गया है। अतः समय सीमा में जबाव दाखिल कराने की कार्यवाही संबंधित अधिकारियों की होगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि छात्रवृत्ति का आवंटन वन क्लिक प्रणाली के माध्यम से किया जाना है अतः जिले के जिन विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति मिलनी है। उन्हें समय पर छात्रवृत्ति प्राप्त हो इसके लिए जिले में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में कागजी कार्यवाही समय सीमा में पूरी कर ली जाए ताकि छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति मिल सकें। बैठक में बताया गया कि विदिशा जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण के लिए आवश्यक 28 हेक्टयेर भूमि का चिन्हांकन बागरी में किया गया है। इसके लिए पृथक से समिति गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधितों को दिए गए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने बैठक में मुख्यमंत्री जी द्वारा जिले में की गई घोषणाओं के पालन में अब तक संबंधित विभागों द्वारा क्या कार्यवाही की गई है कि भी समीक्षा की। टीएल बैठक में आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष मंे हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा समेत एसडीएम श्री आरपी अहिरवार और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  

कोई टिप्पणी नहीं: