विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जनवरी 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जनवरी)

हर खेत तक पानी पहुंचेगा-राज्यमंत्री श्री मीणा
  • ग्रामीणजन योजनाओ के क्रियान्वयन पर निगरानी रखें-कलेक्टर
  • लोक कल्याण शिविर में मौके पर 117 आवेदनों का निराकरण, हितग्राही लाभांवित हुए

vidisha news
विदिशा, दिनांक 21 जनवरी 2017, जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर शनिवार को शमशाबाद तहसील के ग्राम वर्धा में आयोजित किया गया था। जिसे सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं पर विशेष कार्य कर हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 12 गांव नहरों की सिंचाई से वंचित है जिन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से जोडने का कार्य किया जाएगा। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि ग्रामीणजनों की समस्याओं का निदान गांव में ही हो इसी अवधारणा से लोक कल्याण शिविरों का आयोजन जिले में किया जा रहा है। उन्होंने इस प्रकार के शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह ग्रामीणों से किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी है। हर गांव सड़क से जुडे़, गांव और खेती के लिए अलग-अलग बिजली के प्रबंध किए गए है। बच्चों को गांव में ही शिक्षा मिल सकें इसके लिए गांव-गांव में स्कूल खोले गए है। प्रदेश में पहली बार किसानों को बीमा की राशि इतनी अधिक दिलाई गई है जो इससे पहले कभी नही मिली थी। उन्होंने परम्परागत कृषि की जगह आधुनिक तकनीकियों का प्रयोग करने की सलाह देते हुए उद्यानिकी फसलों की ओर रूझान बढाने का आग्रह किया। राज्यमंत्री श्री मीणा ने इससे पहले विभिन्न विभागों के द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रम को रेखांकित करने वाले स्टाॅलों का जायजा लिया। उन्होंने विभागों के स्टाॅलों को देखते हुए कैश-लैश के काउंटर पर साथ मौजूद ग्रामीणों से कहा कि वे यहां बतलाई जा रही प्रक्रिया की जानकारियों से भलीभंाति अवगत हो ताकि हम ग्रामीणजन भी कैश-लैश की नई प्रणालियों का परिसंचालन कर सकें। राज्यमंत्री श्री मीणा ने स्कूल की बालिकाओं द्वारा की गई मांग का उल्लेख करते हुए घोषणा की कि स्कूल की बाउण्ड्रीवाल के लिए स्वंय की विधायकनिधि से राशि देने की घोषणा करते हुए उन्होंने प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश संबंधितों को दिए। इसी प्रकार ग्राम वर्धा के अन्दर एक किलोमीटर सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु जारी स्वीकृति की जानकारी देते हुए कहा कि 15 फरवरी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा इसके लिए पीडब्ल्यूडी एजेन्सी नियुक्त की गई है। श्री मीणा ने ग्राम में आयुर्वेदिक चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु स्वास्थ्य मंत्री से सम्पर्क करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी नीतियों और निर्णयो से ग्रामीणजनों को अवगत कराते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं का मौके पर निराकरण कराने के उद्वेश्य से जिले में लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैै। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि वे क्षेत्र में क्रियान्वित योजनाओं की भी निगरानी के दायित्वों का निर्वहन करंे। उन्होंने कहा कि समय पर ग्रामीण अमला अपनी सेवाएं दे रहा है कि हकीकत से अवगत हों। इसी प्रकार बच्चों के लिए क्रियान्वित योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है कि नही का भी समय पर जायजा लें। उन्होंने गांव के सभी बच्चों को स्कूलो में भेजने की अपील करते हुए कहा कि शासन द्वारा शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बच्चों को मुफ्त में भोजन, किताबे दी जा रही है। अतः बच्चे स्कूल आए इस कार्य में उनके माॅ-बाप की भी महती भूमिका है। कलेक्टर श्री सुचारी ने गांव को स्वच्छ रखने पर बल देते हुए कहा कि अस्वच्छता अनेक बीमारियों की जड़ है। उन्होंने गांव में शौचालयों का निर्माण कराने की महत्वता को भी रेखांकित किया। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने ग्राम सुरक्षा समितियों में अधिक से अधिक सदस्यों को शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यकर्ता और सहायिका को भी जोडा जा रहा है। वे सीधा थाना प्रभारियों को महिलाओं पर होने वाले अत्याचारो की सूचना देने का कार्य करेंगी। उन्होंने डायल 100 की आवश्यकता पड़ने पर ही रिंग कर बुलाने का आग्रह किया। शिविर को श्री मनोज कटारे, स्थानीय सरपंच श्री प्रहलाद कुशवाह ने भी सम्बोधित किया। 

लोकार्पण
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने ग्राम वर्धा में 14 लाख 85 हजार की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का तथा लगभग 15 लाख की लागत से बनाए गए प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया। 

हितग्राही लाभांवित
शिविर स्थल पर विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने स्वीकृति पत्र, सामग्री और टेªक्टर की चाबियां सौंपी। 

निराकरण
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 273 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से मौके पर 117 आवेदनों का निराकरण विभागों के अधिकारियों द्वारा किया गया। शेष लंबित 156 आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए साथ ही उनसे अपेक्षा व्यक्त की गई कि आवेदकों के आवेदन पर की गई कार्यवाही से उन्हें अवगत कराने की प्रक्रिया क्रियान्वित करें। 

उपचार
शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रोगोपचार केम्प का भी आयोजन किया गया था जिसमें 198 मरीजों का परीक्षण चिकित्सकों द्वारा किया गया और उन्हें रोगोपचार की दवाईयां निःशुल्क प्रदाय की गई। कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों के अलावा नटेरन तथा शमशाबाद के एसडीएम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे। 

रैली के माध्यम से जागरूकता का संदेश
     
vidisha news
विदिशा, दिनांक 21 जनवरी 2017, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओें को जागरूक करने का कार्य किया गया। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी और पुलिस  अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से साइकिल रैली को नीमताल चैराहे पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई।  कलेक्टर श्री सुचारी ने इस अवसर पर कहा कि हर मतदाता को मत देने का अधिकार है। निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिले में मतदान प्रक्रिया से सभी को अवगत कराने के उद्धेश्य से उक्त रैली का आयोजन किया गया है इस प्रकार की रैलियां ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित की जाएगी।  इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रप्रताप गोहल, तहसीलदार श्री संतोष बिटौलिया और स्वीप गतिविधियों को क्रियान्वित कराने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी श्री एचएन नेमा भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: