मोदी के दावों और विकास के आंकड़ों में अंतर : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 मार्च 2017

मोदी के दावों और विकास के आंकड़ों में अंतर : कांग्रेस

difference-between-modi-promise-and-reality-congress
नयी दिल्ली, 24 मार्च, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों में किए जाने वाले विकास के दावों तथा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के आर्थिक के आंकड़ों में बड़ा अंतर है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि श्री मोदी के दावे चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के आर्थिक विकास के आंकड़े के दावों से कहीं मेल नहीं खाते। इससे साफ है कि श्री मोदी जो बोलते हैं वह हकीकत से अलग होता है। उन्होंने कहा कि आंकड़े सरकार के हैं। सरकार द्वारा तैयार तीसरी तिमाही के ये आंकड़े विनिर्माण, स्वास्थ्य, व्यापार, शिक्षा, परिवहन जैसे आठ प्रमुख क्षेत्रों के हैं और यह सभी आंकड़े श्री मोदी के दावों से बहुत कम हैं। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था का इंजन माने जाने वाले यह आंकड़े आठ क्षेत्रों में चालू वित्त वर्ष के अक्टूबर दिसम्बर के हैं जो इससे पहली तिमाही के आंकड़ों से बहुत कम हैं। उन्होंने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में 32000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं जबकि इससे पहली तिमाही में यह आंकड़ा 77000 था। उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में मोदी सरकार लगातार बड़े वादे करती रही है लेकिन इस आंकड़े ने उनके दावों की असलियत को सामने ला दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: