फर्जी कंपनी बनाकर हजारों करोड़ की बेनामी संपत्ति का मालिक बने सुशील मोदी : राजद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 अप्रैल 2017

फर्जी कंपनी बनाकर हजारों करोड़ की बेनामी संपत्ति का मालिक बने सुशील मोदी : राजद

susil-modi-made-billions-by-fraud-company-rjd
पटना 23 अप्रैल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर अपने सगे भाई राज कुमार मोदी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर कई फर्जी कम्पनियां बनाकर हजारों करोड़ रुपये की बेनामी सम्पत्ति का मालिक बनने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने यहां पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे और पूर्व सांसद जगदानंद सिंह की उपस्थिति में आयोजित संवाददता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी अपने सगे भाई राज कुमार मोदी एवं उनके दो पुत्र और दोनों पुत्रवधु तथा चचेरे भाई श्री महावीर मोदी के साथ फर्जी कम्पनियों का मकड़जाल बनाकर काले धन को सफेद बनाने का गोरख धंधा पिछले 15 वर्षों से कर रहे हैं। श्री मोदी वर्ष 2005 में उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पिछले 12 वर्षों में हजारों करोड़ रुपये की बेनामी सम्पत्ति के मालिक बन गये। उन्होंने कहा कि पहले श्री मोदी के पिता और उनके भाईयों की राजधानी पटना में रेडीमेड कपड़ों की छोटी दुकानें हुआ करती थीं। श्री झा ने कहा कि श्री मोदी के भाई राज कुमार मोदी की प्रमुख कम्पनी आशियाना होम्स प्राइवेट लिमिटेड है, जिसकी सात सहयोगी कम्पनियां तथा इससे जुड़ी दो कम्पनियां हैं। इसके साथ ही राज कुमार मोदी और ललित कुमार छावछरियां की सैकड़ों फर्जी कम्पनियां है, जिनका मुख्य उद्देश्य काले धन को सफेद बनाना है। उन्होंने कहा इन फर्जी कम्पनियों में से कुछ को उद्देश्य प्राप्त होने पर इस ग्रुप के अन्य कम्पनियों में विलय कर दिया गया । राजद प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में अब इन कम्पनियों की अधिकांश परियोजनाएं दिल्ली एनसीआर एवं उत्तरी भारत में हैं और बावजूद इसके इनकी तीन-चार कम्पनियों को छोड़कर सभी का निबंधित कार्यालय कोलकता के चौरंगी में है। इनकी प्रमुख कम्पनी आशियाना होम्स के निदेशक ललित कुमार छावछरिया हैं। उन्होंने कहा कि श्री छावछरिया को देश में फर्जी कम्पनी बनाकर काले धन को सफेद करने का बेताज बदशाह माना जाता है । 

कोई टिप्पणी नहीं: