माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान अमेरिकी नागरिक की मौत, भारतीय लापता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 मई 2017

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान अमेरिकी नागरिक की मौत, भारतीय लापता

american-climber-dies-on-everest-indian-missing
काठमांडू, 21 मई, विश्व की सबसे ऊंची चोटी मांउट एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान आज एक अमेरिकी नागरिक की मौत हो गयी और एक भारतीय नागरिक लापता है। इस चोटी पर फतह की कोशिश में हाल की यह तीसरी मौत है जिससे पर्वतरोहियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है। कल लापता हुए भारतीय नागरिक रवि कुमार (26)की तलाश की जा रही है। एवरेस्ट परिवास ट्रेकिंग कंपनी के मुरारी शर्मा ने कहा कि अमेरिकी नागरिक रोनाल्ड इयरवूड की एवरेस्ट पर चढ़ाई के दौरान 27 हजार पांच सौ फुट की ऊंचाई पर हुयी। इस क्षेत्र में ऑक्सीजन बहुत होती है और इस क्षेत्र को “डेथ जोन” एरिया के नाम जाना जाता है। श्री शर्मा ने कहा, “अमेरिकी नागरिक की मौत की खबर की पुष्टि हो चुकी है लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि वह चोटी से उतर रहा था अथवा चढ़ रहा था।” उन्होंने कहा कि रवि भी कल डेथ जोन से लापता हो गया। वह एवरेस्ट की चढ़ाई के बाद लौट रहा था। रवि की तलाश में तीन शेरपाओं की एक टीम को भेजा गया है। श्री शर्मा ने कहा कि रोनाल्ड अमेरिकी पर्वतरोही डैन मजुर की 16 सदस्यी टीम का सदस्य था।

कोई टिप्पणी नहीं: