मधुबनी : मरुकिया गांव को मुख्य सड़को से जोड़ने बाला पथ बदहाल है | - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 मई 2017

मधुबनी : मरुकिया गांव को मुख्य सड़को से जोड़ने बाला पथ बदहाल है |

roads-in-madhubaniमधुबनी/अंधराठाढ़ी (मोo आलम अंसारी ), मरुकिया गांव को मुख्य सड़को से जोड़ने बाला पथ बदहाल है | सुधरबाने के लिए ग्रामीणो ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है |  बताते चलें कि मरुकिया पंचायत का एक बड़ा गांव है | आबादी बहुत घनी है | गांव के बीच से यह सड़क गुजरती है | इसका एक छोर कबीर चौक पर अंधराठाढ़ी बाबूबरही मुख्य सड़क से जुड़ती है | तो दूसरा छोर अंधराठाढ़ी खुटौना मुख्य सड़क से लगता है | वर्षो यह सड़क बदहाल है | मौनसून में पानी और सूखे मौसम में कीचड़ से यह सड़क भरी रहती है | सड़क की बदहाली के कारण बच्चों और गंभीर रोगियो के लिए कमशः विध्यालय एवं अस्पताल सहज पहुँच के बाहर रहते है | गर्भबती महिलाओं को अस्पताल तक पहुँचना और आपदा विपदा काल में पीड़ितों तक सहाय्य पहुचाना कठिन हो जाता है | विगत 17 वर्षो से लगातार मुखिया राम सागर यादव के अनुसार उन्होंने अपने स्तर से हर संभव प्रयास किया | सड़क निर्माण विभाग ने अब तक ध्यान नहीं दिया है | पंचायत के पास अगर बड़ी राशि रहती तो पंचायत सरकार ही इसे सुधार देती |


गुजरे सप्ताह ग्राम विकास संघर्ष कमिटि के वैनर तले ग्रामीणो की एक बैठक हुई | एआईडीएसओ के प्रदेस अध्यक्ष लाल कुमार ने इसकी अध्यक्षता की थी | उन्होंने बताया कि यह सड़क 10 हजारो आवादी वाले इस गांव का लाइफ - लाइन है | इसका अब तक नहीं सुधरना बहुत बड़ी विडंवना है | संघर्ष कमिटि ने निर्माण के लिए आंदोलन करने का निर्णय लिया है | प्रशासनिक अधिकारियो को आवेदन भेजा जायेगा | मिलकर उन्हें ज्ञापन भी सौपा जायेगी | इसके बाद भी निर्माण शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन खड़ा किया जायेगा | बैठक में बैदनाथ राय , राम सेवक वॉतर , ओम प्रकाश गुप्ता , प्रमोद राय , सुरेश राय , श्रवण कुमार , रंजीत ठाकुर , श्रवण कुमार गुप्ता आदि ने भाग लिया |

कोई टिप्पणी नहीं: