झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 जून 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जून

पहाडी को हरा भरा करना हम सभी का नैतिक दायित्व- महेषचन्द्र जैन
  • 11 जून को हाथीपावा पहाडी पर जुटेगें श्रमदान के लिये हजारों हाथ

झाबुआ । हमारा शहर झाबुआ हो चमन, करे आज दिल से संकल्प हम, हमस ब ने यह छाना है, हाथीपावा को चमन बनाना है, के संकल्प वाक्य के साथ हाथीपावा टेकरी पर 8500 वृक्षो  के रोपण को लेकर गुरूवार को पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन के मार्गदर्शन में पर्यावरण के संकल्प को साकार करने के लिये बैठक का आयोजन रात्री 8 बजे से किया गया । इस अवसर पर नगर के सभी समाजो, सभी समाजसेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं के साथ मातृशक्ति की उपस्थिति में संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन ने जोबट मे विगत दिनों हुए वृक्षारोपण कार्य को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि झाबुआ में भी हाथीपावा की पहाडियों को हरा भरा करने का जो संकल्प लिया गया है उसे मूर्तरूप  देने तथा वृक्षों को पनपाने की दिशा में झाबुआ के नगरवासी बडी संख्या में पहूंच कर स्वेच्छिक श्रमदान करेगें । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 11 जून रविवार को  हाथीपावा की पहाडियों पर आयोजित इस श्रमदान में के मह ाअभियान में सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है । पहाडी को हरभरा करना हम सभी का नैतिक दायित्व है । पैलेस गार्डन में आयोजित इस बैठक  को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नगर मे जागरूकता दिखाई देने लगी है और जन सहयोग से राजगढ नाका के गरबा चैराहे से सिंचाई कालोनी के दोनों तरफ वृक्षारोपण करने तथा वृक्षों को पनपाने का दायित्व वहन करने का संकल्प लिया गया है तो साकार होगा । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने कहा कि नगरपालिका शहर को संदर  बनाने के लिये सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त करेगी तथा नगर को सुन्दर, निर्मल,स्वच्छ, स्वस्थ झाबुआ बनाने के संकल्प को हम सभी के सहयोग से साकार करेगें । केशव विद्या पीठ के ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि शहर की सामाजिक संस्थायें, समाज प्रमुख, गणमान्यजन अपनी सुविधा से उपयुक्त स्थान चिन्हीत करके वृक्षारोपण करें । उन्होने नगर में संचालित दीनदयाल अन्त्योदय भोजन शाला के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सुलभ दर पर संचालित भोजनशाला में आर्थिक सहयोग एवं स्वयं उपस्थित रह कर सेवा कार्य में अपनी सहभागिता करें । इस अवसर पर इन्जिनियर धर्मेन्द्रसिंह तोमर ने वृक्षारोपण के साथ पूर्व में कम्रचारी संगठन द्वारा योजनाबद्ध रूप से संचालित स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए इस पुनित कार्य में सभी की सहभागिता की जरूरत बताई । इस अवसर पर दीपक टेलर ने पोलिथीन का उपयोग नही करने का आव्हान करते हुए उनके द्वारा कपडो की थैलियों के वितरण के बारे में जानकारी दी । एमएल फुलपगारे ने समस्त सामाजिक संगठनों से इस पुनित कार्य में सहयोग देने का आव्हान किया ।  मंयक रूनवाल ने शहर को सुंदर बनाने एवं पर्यावरण को बनाये रखने की दृष्टि से इष्ट मित्रों परिवार जनों के साथ हाथीपावा पर श्रमदान करने का आव्हान किया । सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने  हाथीपावा श्रमदान में सहभागी बनने वाले महानुभावों हेतु राजवाडा चैक पर आने व जाने के  लिये वाहन सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही संपूर्ण सेवा कार्य करने वाले प्रतिभागी हेतु  जलपान की व्यवस्था की जानकारी दी । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश डोसी ने कहा की बार एसोसिएशन के सभी सदस्यगण हाथीपावा के इस आयोजन में सहभागी होगें । कार्यक्रम का संचालन जयेन्द्र बैरागी ने किया तथा आभार प्रदर्शन कमलेश पटेल ने व्यक्त किया । इस महत्वपूर्ण बैठक में  डा0 केके त्रिवेदी, प्रदीप रूनवाल, राजेश नागर, अजय रामावत, विनेाद जायसवाल, अमीत शर्मा श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती बंसती बारिया, उमंग सक्सेना, राकेश त्रिवेदी सईदुल्लाखान, नन्दलाल रे ड्डी पार्षद उपस्थित रहें 


मंदसौर कांड के मृतको को कांग्रेस ने दी श्रद्धाजलि, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के पुतले का किया गया दहन

jhabua-news
झाबुआ । जिला कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को मंदसौर गोली कांड में पुलिस की गोली से  6 किसानों की निर्मम मौत हो जाने  के विरोध में शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई । जिसमें क्षेत्रीय सांसद एव ंपूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रांत भूरिया,सुश्री कलावती भूरिया,पूर्व विधायक जेवियर मेडा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह मेडा, रूपसिंह डामोर, आशीष भूरिया, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचन्द डामोर, बण्टू अग्निहौत्री, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे । शोक श्रद्धांजलि देने के पूर्व सांसद श्री भूरिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को आडे हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि अपने आप को  किसान कहने वाले  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने अपने  ही पुलिस कर्मियों से बन्दूक की नोक पर  अपना अधिकार मांगने वाले किसानों को मौत के घाट पर उतार दिया  और बदले में एक करोड की मुआवजा राशि देकर यह प्रमाणित कर दिया कि भाजपा किसानों की मौत की सौदागर है । श्री भूरिया ने  किसान आन्दोलन के पूर्व अपनी विषम परिस्थितियों के चलते जिन किसानों ने आत्म हत्या की है उन्हे भी एक करोड का मुआवजा देने की मांग की ।  आत्म प्रसंशा एवं  सरकार के थोथे कार्यो  को बढा चढा कर पेश करने में माहिर मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्याओं को हमेशा ही अनदेखा किया है वही  किसानों मे फुट डाल कर आगजनी तोड फोड जैसी  विध्वंस घटनाये ं अब प्रदेश में मुहबाये खडी हो गयी है जो किसानों ही नही आम लोगों के जन जीवन की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खडा करती है । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहूल गांधी जो मृतकों एवं गोलीकांड से प्रभावित लोगों से रूबरू होने के लिये मंदसौर नीमच आये थे किन्तु अपनी विफलता को छिपाने के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार ने षढयंत्रपूर्वक रोक लगा कर प्रजातंत्र का गला घोटा है । दूसरी और भाजपा एवं उसके मंत्रियों द्वारा कांग्रेस की सत्ता प्राप्ति की दिशा में कांग्रेस का नाटकीय प्रदर्शन बताने पर श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस एवं राहूल गांधी ने  सत्ता की पर्वाह किये बिना जनहित में  आम लोगों के बीच पहूंच कर किसानों के दुख दर्द को समझ कर संवेदनायें व्यक्त करने का काम किया है । सत्ता की लोलूप भाजपा ने गोआ,  एवं मिजोरम में कांग्रेस का बहुमत होते हुए भी तोडफोड कर पैसों की लालच देकर अपनी सरकार बना कर सत्तालालूपता का उदाहरण पेश किया है । कांग्रेस ने जनाधार को ही सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और इसी लिये देश में पुनः जनाधार प्राप्त करने की दिशा में कांग्रेस द्वारा कार्य किये जारहे है ।

कांग्रेस ने किया पुतला दहन
शोक श्रद्धांजलि के बाद जिला कांग्रेस से रैली निकालते हुए बस स्टेंड चैराहे पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया । जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रंात भूरिया, बंटू अग्निहौत्री, गौरव सक्सेना, शीला मकवाना,आशीष भूरिया हेमचन्द्र डामोर, दीपक डोडियार मालु डोडियार, मन्नु डोडियार, सायराबानों, धर्मेन्द्र बामनिया आदि बडी संख्या में कांग्रेजन उपस्थित थे । नारे बाजी के साथ प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के लिये जमकर तलाडा गया तथा मुख्यमंत्री की किसान विरोधी नितियों को लेकर उनसे त्यागपत्र की मांग की गई । उक्त जानकारी आचार्य नामदेव ने दी ।

कांग्रेस  ने नगरपालिका का सब्जी मार्केट में जल भराव के विरोध में किया घेराव

jhabua news
झाबुआ । शुक्रवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कलावती भूरिया, डा. विक्रांत भूरिया, के नेतृत्व में बडी संख्या में कांग्रेसजनों ने स्थानीय पावर हाउस रोड पर स्थित सब्जी मार्केट का निरीक्षण किया । रात्री में अत्यधिक वर्षा हो जानंे के परिणाम स्वरूप सब्जी मार्केट में  कीचड, गंदगी एवं जल भराव को लेकर सब्जी विक्रेताओं ने अपनी समस्याओं ने अवगत कराया औ र पाया कि सब्जी विक्रेता जिन्हे नपा ने सिमेंट का प्ल्ेाटफार्म बना कर सब्जी विक्रय के लिये स्थान मुहैया कराया गया उसके चारो औ र गंदगी जल भराव एवं कीचड से  न केवल सब्जी विक्रेता ही वरन आम उपभोक्ता भी परे शान होते देखे गये इस पर सिलसिलेवार जानकारी प्राप्त करने के बाद उक्त नेताओं के नेतृत्व में  स्थानीय नगरपालिका कार्यालय पहूंच कर घेराव किया गया ।  ऐसे समय में न तो मुख्य नगरपालिका अधिकारी एमआर निंगवाल उपस्थित थे और न ही नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया मौजूद थे ।उपस्थित नगरपालिका कर्मचारियों ने इसी बीच अधिकारी व पदाधिकारी के उपस्थित नही होने की जानकारी दी । जबकि आम लोगों ने बताया कि जिम्मेवार अधिकारी नपा में बैठते ही नही है  जिससे जन सुविधा की दिशा में लापरवाही बरती जारही है । डा. विक्रांत भूरिया एवं कलावती भूरिया ने नपा के कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त किया और चेतावनी दी कि नगर के हित में कार्य नही किये जाने पर  पूरे नगर में भाजपा समर्थित परिषद का काला चिट्ठा आम लोगों को बीच रख्रा कर जन समर्थन जुटाया जावेगा ।तथा  भाजपा की इस परिषद द्वारा विकास कार्यो में  किये गये भ्रष्टाचार  को जगजाहिर किया जावेगा । इस अवसर  कांग्रेस ने गगन भेदी नारे  नगरपालिका परिषद के खिलाफ लगा कर प्रभावी प्रदर्शन किया ।

त्रिदिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

झाबुआ । स्थानीय शिडी साई मंदिर झाबुआ पर बुधवार 7 जुन को रात्री 8 बजे युवा साई समिति द्वारा त्रिदिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे तय किया गया कि इस वर्ष गुरूपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन भव्य पैमाने पर किया जावेगा । बैठक मे गुरूपूर्णिमा महोत्सव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और सर्वानुमति से तय किया गया कि मंदिर प्रांगण में आकर्षक विद्युत सज्जा ,बैंड, ढोल,ताशा पार्टी,आलीराजपुर जिले का प्रसिद्ध बैंड, डी जे के कार्यक्रम  के प्रचार हेतु एक रथ जो आसपास के क्षेत्रों में जाकर प्रचार प्रसार करेगा । कार्यक्रम में बच्चों के लि ये मिक्की माउस भी बुलवाये जायेगें । तथा इस वर्ष यह तय किया गया कि 9 जुलाई को होने वाले भंडारे में  अधिक से अधिक श्रद्धालुजन  भोजन प्रसादी ग्रहण कर सकें । इसके लिये भंडारे का समयप्रातः 10 बजे से सायंकासल 4 बजे तक कर दिया गया है । तत्पश्चात बाबा की पालकी नगर भ्रमण पर निकलेगी इस पालकी मे महिलाओं की भागीदारी अधिक हो  इसके लिये समिति द्वारा महिलाओं की समिति भी बनाई गई है ।महिला समिति की सदस्यायें नगर मे घर घर जाकर महिलाओं से संपर्क स्थापित कर पालकी यात्रा मे शामील होने का आग्रह करेगी  तथा आमंत्रित करेगी । समिति के दिलीप कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति ने यह प्रस्ताव भी सभी सदस्यों के सामने रखा है कि इस बार कार्यक्रम को सुचारू रूप  से संचालित हो सके इसके लिये एक कार्यक्रम संयोजक  भी बनाया जावे । श्रीमती कविता शैलेन्द्र सिंगार का नाम इसके लिये तय किया गया है ।उन्हे  गुरू पूर्णिमा महोत्सव के लिये  कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है ।सोश्यल मीडिया आईटी सेल के लिये रौनक गुप्ता  का नाम तय किया गया  जो गुरूपूर्णिमा से संबंधित सारी जानकारिया सोश्यल मीडिया पर अपडेट करेगें । इस बैठक में अमीत पंवार,विक्की भाबर, पिंटू चैहान, विक्रम चैहान, राहूल चैहान, प्रभव वाखला, नितेश कतिजा, शैलेष सिंगार,पण्डित दिनेश गोस्वामी, सतीश लाखेरी, शैलेन्द्र सिंगार एवं समस्त युवा साई सेवा समिति  के सदस्यगण उपस्थित रहे ।


जगदीष बडदवाल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त, दी गई बधाईयां

झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने जिला पंचायत झाबुआ के लिये विधायक प्रतिनिधि के रूप  में गुरूवार को पिटोल निवासी भाजपा कार्यकर्ता एवं समाजसेवी जगदीशचन्द्र बडदवाल को  नियुक्त  किया है । तदनुसार विधायक शांतिलाल बिलवाल ने आदेश जारी कर दिये है । श्री बडदवाल को निर्देशित किया गया है कि वे जिला पंचायत झाबुआ में समय समय पर होने वाली बैठको ं में सहभागिता करें तथा विधायक प्रतिनिधि के समस्त दायित्वों का निर्वहन करेगें । विधायक बिलवाल ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को बडदलवाल के नियुक्ति पत्र भेज दिये है । श्री बडदवाल को जिला पंचायत मे विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करने पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया , बबलू सकलेचा,मेजिया कटारा, बहादूर हटिला, महेन्द्र ठाकुर, जितेन्द्र पंवार, प्रतिक शाह, बलवनमेडा, भीम फलिया सरपंच श्रीमती मंजु, सरपंच कालाखुट एवं माण्डली सहित पिटोल एवं झाबुआ अंचल के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर जगदीश बडदवाल को बधाइ्रया दी है तथा विधायक शांतिलाल बिलवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत

झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित कु. पार्वती पिता जालमसिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सिलखोदरी थाना झाबुआ को प्रथम किस्त 1 लाख रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है एवं शेष किश्त न्यायालय का निर्णय दोष सिद्ध होने पर प्रदान की जाएगी। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार न्यायालय में दोष सिद्ध/अपील संबंधी प्रकरण के निराकरण होने तक पोस्ट आफिस या बैंक की मासिक आय योजनांतर्गत पीडित/आश्रित के नाम से रखी जाना अनिवार्य होगा।

किसानो को बोआई पूर्व की कार्यवाही के लिए सलाह

झाबुआ । मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि किसान ग्रीष्मकालीन कटी फसल को वर्षा से बचाव हेतु सुरक्षित स्थान पर रख ले। खेत की मेडो की साफ सफाई करे। वर्षा जल खेत का खेत में रहे, इसके लिए डबरी बनाएं। खरीफ फसलो के लिए बीज, खाद, उर्वरक तथा पौध सरंक्षण दवाईयों की व्यवस्था करे। स्वयं के बीज की साफ-सफाई कर उसके अंकुरण प्रतिशत की जांच करे व 70 प्रतिशत से कम अंकुरण होने पर नये बीज की व्यवस्था करे। धान की रोपा विधि से खेती करने हेतु रोपा लगाने का उचित समय है। पशुओं व मुर्गियों को तेज धूप व गर्म हवा से बचाने के उपाय करे। पशुओं को दिन में तीन चार बार ठण्डा व स्वच्छ पानी पिलाये। पशुओं में गलघोटू एवं लंगडी बुखार से बचाव के लिए टीके लगवाये।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

झाबुआ । जिले में अतिवृष्टि एवं प्राकृतिक प्रकोप से निपटने के लिये जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 123 कार्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07392-244362 है। नियंत्रण कक्ष में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने शासकीय सेवको की ड्यूटी लगाई जाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। नियंत्रण कक्ष में अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ के शासकीय सेवक 15 जून से 25 जून तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ के शासकीय सेवक 25 जून से 6 जुलाई तके प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, सहायक आुयक्त आदिवासी विभाग झाबुआ के शासकीय सेवक 6 जुलाई से 17 जुलाई तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी झाबुआ जनपद के शासकीय सेवक 17 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन  क्रमांक 1 झाबुआ के शासकीय सेवक 28 जुलाई से 09 अगस्त तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, परियोजना प्रशासक एकीकृत आदि.परि. झाबुआ के शासकीय सेवक 09 अगस्त से 19 अगस्त तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ के शासकीय सेवक 19 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, उप संचालक पशु चि.कि. सेवा झाबुआ  के शासकीय सेवक 30 अगस्त से 10 सितम्बर तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, उप संचालक कृषि विभाग झाबुआ  के शासकीय सेवक 10 सितम्बर से 21 सितम्बर तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक, जिला महिला एवं बाल विकास झाबुआ  के शासकीय सेवक 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष में ड्यूटी करेगे। ड्यूटीरत कर्मचारी कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा के कक्ष क्रमांक 123 में संधारित उपस्थिति पंजी में अपने हस्ताक्षर करेगे तथा प्राप्त दूरभाष संदेश/निर्देश इस हेतु रखी गई पंजी में अंकित करेगे। विशेष परिस्थिति में दूरभाष से नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी श्री आर.एस.मण्डलोई संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख झाबुआ को इनके मोबईल नं. 9755096055 पर तथा डाॅ. श्वेता जमरा प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख को मोबाईल नं. 9425454920 पर सूचित करेगे। प्राप्त संदेश सर्व संबंधितो को सूचित करेगे, तथा दूरभाष संदेश/निर्देश पंजी में दर्ज करेगे।

शासकीय सेवको को बताया गया कि कैसे लाये जीवन में बदलाव
  • शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झाबुआ । आज वन मडण्ल कार्यालय झाबुआ के शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्प विराम कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क एवं श्री जगदीश सिसोदिया ने अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन किया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के व्यवहार और विचारो को और अधिक सकारात्मक करने के लिए अपने आपकों पहचानने अपने अंदर छुपी अच्छाईयों को और अधिक बढाने एवं अपने अंदर की बुराईयों को धीरे-धीरे कम करने के लिए अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में कार्यालय के 20 शासकीय सेवकों ने भाग लिया।

जन औषधि केन्द्र खोलने के प्रशिक्षण हेतु आवेदन आदिवासी विकास विभाग में दे

झाबुआ । भारतीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम के द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना संचालित की जा रही है जिसके अंतर्गत जन औषधि केन्द्र दिव्यांगो के माध्यम से खोले जाना है। इसके अंतर्गत दिव्यांगो को भारतीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक दिव्यांगजन जो उक्त योजना का लाभ चाहते है वह म0प्र0 आदिवासी वित्त एवं विकास निगम झाबुआ के कार्यालय में आकर आवेदन पत्र जमा कर सकते है।

आंगनवाडी केन्द्रो के पदो के लिए दावे आपत्ति की हुई सुनवाई

झाबुआ । जिले में आंगनवाडी केन्द्रो के रिक्त पदो की पूर्ति के लिए जिले में आवेदन आमंत्रित कर परियोजना कार्यालयों द्वारा हितगा्रहियों की अनंतिम सूची जारी कर दावे आपत्ति आमंत्रित किये गये। दावे-आपति की सुनवाई के लिए गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों ने आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के कक्ष में दावे-आपत्तियों की सुनवाई की। समिति में अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, संयुक्त कलेक्टर श्री असफाक अली, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर.एस. जमरा संबंधित परियोजना के परियोजना अधिकारी ने दावे-आपत्तियों की सुनवाई की एवं आपत्तियों के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये।

घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए बीपीएल आवेदक को स्टाम्प ड्यूटी के 501 रूपये एक मुश्त नहीं देना होगे प्रतिमाह 20 रूपये 25 किश्त में देने की सुविधा होगी

झाबुआ । राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारो को एक नई सुविधा उपलब्घ करवाई है। अब गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले गरीब परिवारो को बिजली के घरेलू कनेक्शन के लिये आवेदन के समय स्टाम्प ड्यूटी के 501 रूपये एक मुश्त में नहीं देना होगे। इस प्रकार गरीब परिवार स्टाम्प ड्यूटी के रूप में एक भी पैसा जमा नहीं करेगे। यह पैसा उन्हें कनेक्शन मिलने के बाद आने वाले बिलो में प्रतिमाह 20 रूपये 25 किश्त में देने की सुविधा मिलेगी। मध्यप्रदेश विद्युत प्रदाय संहिता के वर्तमान प्रावधान के अनुसार सभी आवेदको को घरेलू विद्युत कनेक्शन हेतु बीपीएल सहित के लिए स्टाम्प पेपर पर अनुबंध किया जाना आवश्यक होता है। राज्य शासन ने 501 रूपये के स्टाम्प शुल्क देने के लिए गरीब उपभोक्ताओं को सुविधा देने हेतु कुछ नये प्रावधान किए है। इसके अंतर्गत बीपीएल उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन प्रदान करते समय सादे कागज पर अनुबंध हस्ताक्षरित कर घरेलू कनेक्शन दिए जाने के बाद स्टाम्प शुल्क की राशि 25 समान किश्त में मासिक बिजली बिल के साथ देना होगी। इसका आशय है कि यह राशि प्रतिमाह 20 रूपये बिजली बिल के साथ 25 माह तक देना होगी। राज्य शासन ने निर्देश दिए है कि कंपनी बीपीएल उपभोक्ताओं की एक सूची तैयार करेगी और राज्य की ट्रेजरी में स्टाम्प शुल्क की एक मुश्त राशि सूची के अनुसार जमा करवाते हुए हस्ताक्षरित अनुबंध पर ई-स्टाम्पिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। इस व्यवस्था से गरीब उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन लेने में एक साथ 501 रूपये देने की अनिवार्यता समाप्त होगी और उन्हें आसानी से बिजली कनेक्शन मिल जायेगे।

किसानो से 8 रू. किलो खरीदी जा रही प्याज
  • पीडीएस की दुकान¨ं में गरीब उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ द¨ रूपये प्रति किल¨ मिलेगी प्याज

झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार जिले में पेटलावद केन्द्र पर किसान¨ं से प्याज आठ रुपये प्रति किल¨ खरीदा जा रहा है अ©र पीडीएस की दुकान¨ं में गरीब उपभ¨क्ताअ¨ं के लिये द¨ रूपये प्रतिकिल¨ की दर से उपलब्ध ह¨गा। उपभ¨क्ताअ¨ं के लिये खरीदी की सीमा भी तय की जाएगी।

फसल ब¨ने का परामर्श देने बनेगा एप
किसान¨ं के लिये म¨बाइल आधारित एसएमएस या परामर्श देने की य¨जना बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री श्री चैहान ने दिये है। किसान¨ं क¨ प्रत्येक फसल के संबंध में जानकारी ह¨ना चाहिये कि कितने क्षेत्र अ©र कितनी मात्रा में फसल ब¨ना चाहिये ताकि बंपर आवक के बावजूद किसान¨ं क¨ उनकी उपज का दाम मिले। ज्यादा उत्पादन के कारण मूल्य की कमी  से किसान प्रभावित नहीं ह¨ पाये। इसके लिये किसान¨ं के डाटा बेस पर आधारित एक एप बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये है, ताकि किसान स्वयं अपना विवरण आसानी से दर्ज कर सकें। फसल¨ं के संभावित खरीददार¨ं क¨ भी इस एप से ज¨ड़ने पर विचार करने के लिये कहा।

बीटी कपास बीज षासन द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक
  • कीमत पर बेचे जाने पर बीज विक्रेताआंे पर होगी सख्त कार्यवाही

  झाबुआ । जिले मे खरीफ मौसम 2017 अन्तर्गत कुल कृषिगत रकबा 188530 हजार हैक्टर प्रस्तावित होकर, कपास फसल हेतु 22300 हैक्टर रकबा निर्धारित है। भारत सरकार के राजपत्र मे दिनांक 7 सितम्बर 2015 मे प्रकाषित अधिसूचना क्रमांक 756 एवं 10 मार्च 2017 मे प्रकाषित अधिसूचना क्रमांक 721 मे कपास बीज मुल्य (नियंत्रण) आदेष 2015 अन्तर्गत वर्ष 2017-18 हेतु बीटी कपास बीज, बीजी-1 एवं बीजी-2 हेतु अधिकतम विक्रय कीमत निर्धारित की गई है।

कपास बीज 635 व 800 रू. प्रति पैकेट मिलेगा
जिले मे कार्यरत समस्त बीटी कपास बीज विक्रेताओं से आग्रह किया गया है कि अपने बीज विक्रय स्थल/प्रतिष्ठान पर सदृष्य/सुस्पष्ट बडे अक्षरो मे लिखा हुआ कम से कम 2 ग 2 फीट का फ्लेक्स लगाये, जिस पर बीटी कपास बीज, बीजी-1 हेतु 635 रूपये प्रति पैकेट तथा बीजी-2 के लिए 800 रूपये प्रति पैकेट स्पष्ट अंकित करे। साथ ही यह भी सुनिष्चित करे कि उक्त बीज षासन द्वारा निर्धारित कीमत पर ही विक्रेय करे। निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर बीज विक्रय किये जाने पर बीज अधिनियम एवं बीज (नियंत्रण) आदेष 1983 मे प्रद्त्त निहित प्रावधानांे के तहत कार्यवाही की जावेगी जिसके लिए बीज विक्रेता स्वयं जिम्मेदार होेंगे। किसान अधिकृत/पंजीकृत एवं विष्वसनीय बीज विक्रेताओं से ही कपास बीज, षासन द्वारा निर्धारित कीमत पर ही क्रय करे। बीज क्रय करने के उपरान्त संबंधित फर्म/बीज विक्रय प्रतिष्ठान से पक्का बिल अनिवार्य लेवे। शासन द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर बीज क्रय न करे। बीज क्रय/विक्रय में कोई अनियमितता होती है तो किसान नजदीकी कृषि कार्यालय या कृषि विभाग के विभागीय मैदानी अमलों से सम्पर्क कर सकते है।

जिले में अब तक कुल 30.9 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 18.2 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल  30.9 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 18.2 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 105.6 मि.मी.,पेटलावद तहसील में 8.4 मि.मी., रानापुर में 5.0 मि.मी., रामा मे 20.0 मि.मी. थांदला मे 3.6 मि.मी, एवं मेघनगर में 11.0 मि.मी, वर्शा दर्ज की गई है।

ल¨क सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त समस्याअ¨ं पर समयावधि मे कार्यवाही नही करने पर अधिकारियो पर 500 का अर्थदण्ड अधिरोपित, कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की कार्यवाही
     
झाबुआ । ल¨क सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त समस्याअ¨ं पर समयावधि मे कार्यवाही नही करने पर कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सीईओ जनपद थांदला एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास झाबुआ के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 500 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। ल¨क सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्रदायित सेवाओ के  प्रकरण मे पदाभिहीत अधिकारी द्वारा निर्धारित समयसीमा मे निराकरण नही करने पर सीईओ जनपंद पंचायत थांदला कुमारी मीना एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी झाबुआ सुश्री मीरा गागडे के विरूद्व 250-250 रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।

बिना बताए घर से गायब
  
झाबुआ । फरि. सोमला पिता वालजी वसुनिया उम्र 40 वर्ष, निवासी पाडलवा ने बताया कि मेरी लडकी कु.मल्खा वसुनिया उम्र 14 वर्ष घर से बिना बताये कही चली गयी जो वापस नही आयी जिसको कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 281/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सर्प दंश से मोत
      
झाबुआ ।  रीना पिता मुकेश भाबर उम्र 12 साल निवासी काकनवानी की सांप के काटने से मृत्यु हो गयी। थाना काकनवानी में मर्ग क्रं0 23/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

कुए पर नहाने गई लडकी घर नही आई
   
झाबुआ । फरि. थावरीबाई पति भमर भाबर उम्र 40 वर्ष, निवासी अलस्याखेडी ने बताया कि मेरी लडकी धापुबाई उम्र 15 वर्ष घर से कुए पर नहाने गयी थी जो घर पर वापस नही आयी शंका है कि संदेही आरोपी अर्जन पिता कवरा कटारा नि.-आंबानाका जिला धार का बहला फुसला कर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 195/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चक्का जाम के दो अपराध पंजीबद्ध
       
फरि. लक्ष्मण पिता रणछोड़ उम्र 50 वर्ष, निवासी सारंगी ने बताया कि अपने घर से डाबडी फाटा जा रहा था कि अज्ञात आरोपीगण करीब 40 एक मत होकर आये मंन्दसोर में हुए किसानों कि घटना की बात को लेकर रोड पर लोहे का पाईप रख कर रोड जाम कर दिया व वाहनों का आवागमन रोक कर अवरूध किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 262/17 धारा 147,341 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरि. नारायण पिता कालुु कतिजा़ उम्र 33 वर्ष, निवासी झोसर ने बताया कि अज्ञात आरोपीगण करीब 15 -20 एक मत होकर आये मंन्दसोर में हुए किसानों कि घटना की बात को लेकर रोड पर पत्थर व लकडी रख कर रोड जाम कर दिया व वाहनों का आवागमन रोक कर अवरूध किया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 263/17 धारा 147,341 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाकर आत्म हत्या
      
झाबुआ ।  आषीश पिता संतोष अजनार उम्र 30 साल निवासी झाबुआ ने फांसी लगा ली जिससे मृत्यु हो गयी। थाना कोतवाली में मर्ग क्रं0 59/17 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: