झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 जून 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जून

विधायक ने किया उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ । बुावार को क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा गा्रम पंचायत अरंण्डीफलिया उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ किया गया । और वहां उपस्थित गा्रमीणजनों को शासन की योजनाओं  के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह  चैहान द्वारा गरीबों के हितार्थ कई योजनाओं को लागू करके उनके जीवन स्तर को को उपर उठाने का कार्य किया गया है । इस अवसर पर  बोरी मंडल के अध्यक्ष संजय गांधी, मंडल महामंत्री सुमेरसिंह डावर,केरमसिंह, बैंक संचालक राधु राठौर, कुलदीप चैहान, युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य थानसिंह, सरपंच दाडमसिंह उवं मंडल के भाजपा पदाधिकारी एवं बडी संख्या में गा्रमीणजन उपस्थित थे ।


किसान सन्देष यात्रा को लेकर विधायक का बोरी अंचल में भ्रमण

jhabua news
झाबुआ । बुधवार को  क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा बोरी क्षेत्र में किसान सन्देश यात्रा को लेकर भ्रमण किया गया जिसमें प्रदेश सरकार के विगत 13 सालों मे किये गये विकास एवं जनहितैषी कार्यो के बारे में गा्रमीणजनों को बताया गया । वर्ष 2003 के पहले किसानों को मात्र 3 घण्टे बिजली मिलती थी वही 18 प्रतिशत व्याजदर पर कर्ज मिलता था जो शिवराजसिंहजी मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को प्र्रतिदिन 12 घण्टे बिजली एवं शून्य प्रतिशत की दर पर कर्ज दिया जारहा है । श्री बिलवाल ने कहा कि प्याज की कीमत का निर्धारण कर 8 रूपये किलो पर सरकार क्रय करके भंडारण कर रही है। प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में भी उन्होने विस्तार से जानकारी दी । किसान रथ यात्रा में बोरी मंडल अध्यक्ष संजय गांधी, महामंत्री सुमेर डावर, केरमसिंह, बैंक संचालक राधु राठौर, कुलदीप चैहान, युवा मोर्चा,पदाधिकारी, एवं सरपंचगणों ने विधायक के साथ किसान सन्देश यात्रा में भाग लिया ।

सरकारी स्तर पर किसानों को नहीं मिल रहा पर्याप्त खाद-बीज -ः सुश्री कलावती भूरिया
  • बाजार से महंगे दामों पर खाद-बीज खरीदने को मजबूर कृषक

झाबुआ। खरीफ सीजन आरंभ हो गया है, लेकिन जिले के किसानों को सरकारी स्तर पर अब तक खाद-बीज मिलना शुरू नहीं हुआ है। जिसके चलते कृषकों को कई तरह की परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें बाजार से मजबूरन महंगे दामों में खाद-बीज खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है एवं वे ठगी का षिकार भी हो रहे है। उक्त जानकारी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुश्री कलावती भूरिया ने बताया कि वर्षाकाल आरंभ होने के साथ जिले के कृषक खरीज सीजन की तैयारियों में लगे गए है। वे अपने खेतों को हल चलाकर तैयार करने के साथ बोवनी के लिए खाद-बीज की जुगात में लगे हुए है। ऐसे में सरकारी स्तर पर खाद-बीज खरीदने के लिए उनके द्वारा कृषि विभाग एवं सोसायटी पर जाने पर वहां खाद-बीज नहीं दिया जा रहा है वहीं कुछ जगहों पर दिया जा रहा है तो वहां पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है। वह सोसायटीयों पर उनके इसकी राषि भी अधिक ली जा रहीं है।

किसान भटकने को मजबूर
सुश्री भूरिया ने बताया कि ऐसे में जिले का किसान खाद-बीज के लिए भटकने को मजबूर हो रहा है और उसे बाजार से खाद-बीज खरीदना पड़ रहा है, जहां उन्हें या तो महंगे दामों में खाद-बीज दिया जा रहा है वहीं अमानक स्तर का खाद-बीज भी प्रदान करने से उनकी फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है। जिपं अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने जिला प्रषासन एवं कृषि विभाग से कृषकों को समय पर एवं पर्याप्त खाद-बीज सरकारी स्तर पर उपलब्ध करवाने की मांग की है।

आमंत्रण पत्रिका का विमोचन, कार्यालय के षुभारंभ के साथ आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरिष्वरजी मसा  के चातुर्मास का हुआ आगाज
  • श्री संघ के सदस्यों में चातुर्मास को लेकर जबरजस्त उत्साह

jhabua news
झाबुआ । परमपूज्य गच्छाधिपति  आचार्य देवेश श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरिश्वरजी मसा, मधुर प्रवचनकार, परमपूज्य रजतचन्द्र विजय जी मसा एवं मुनि मंडल व परम विदुषी साध्वी रत्न रेखाश्री जी मसा आदि ठाणा के झाबुआ 2 जुलाई को चातुर्मास प्रवेश हेतु जैन श्री संघ के साथ नगर के विभिन्न समाज एवं संस्थाओं में जबरदस्त उत्साह है ं। आचार्यश्री के प्रवेश एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिये चातुर्मास समिति ने श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री हेमेन्द्रसूरि महिला मंडल ,युवा मंडल और बहु मंडल की बैठक श्री ऋषभदेव बावन जिनालय परिसर पर बुलाई गई । जिसमें सभी सदस्यों ने जबरजस्त उत्साह के साथ सहभागिता दर्ज कराई एवं अपनी सुझाव दिये । श्री संघ के वरिष्ठ धर्मचन्द्र मेहता, राजमल राठौर, सोहनलाल कोठारी, हुकमीचन्द छाजेड, अभय धारीवाल, मनोहर मोदी, तेज प्रकाश कोठारी आदि ने श्रवण भगवान श्री महावीर स्वामी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कुमारी प्राची मोदी ने कलश की स्थापना कर विधिवत कार्यालय का शुभारंभ किया । श्री संघ के वरिष्ठ आनन्दीलाल संघवी, अशोक कटारिया, यशवंत भंडारी, मनोहरलाल बाबेल, सुभाष कोठारी, संतोष नाकोडा, संदीप जैन राजरतन, नरेन्द्र पगारिया, अनिल राठौर, सुरेन्द्र बाबेल, राजेन्द्र लालन, हंसमुखलाल शाह,उत्तम जैन एडवोकेट, सुरेश कांठी, मुकेश संघवी,सुरेन्द्र सकलेचा, इन्द्रसेन संघवी, मुकेश रूनवाल, रवि राठौर, अमीत मेहता, अभय दख, कमलेश कोठारी राजेन्द्र रूनवाल,सहित श्री संघ के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा  आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया । चातुर्मास के भव्य प्रवेश के लिये बुलाई गई बैठक में श्री संघ एवं चातुर्मास समिति के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिये । चातुर्मास समिति के मंच संचालक यशवंत भंडारी ने श्री संघ के सभी सदस्यों से चातुर्मास में मिल कर  कार्य योजना तैयार करने को सुझाव दिया साथ ही उन्होने श्री संघ के प्रत्येक परिवार से जेैन ध्वज को लगाने का आव्हान किया । इसके लिये  युवा मंच के सक्रिय रिंकू रूनवाल ,कुलदीप राठौर एवं गोलु राठौर की टीम को जिम्मेवारी सौपी गई । संरक्षक तेज प्रकाश कोठारी ने बताया कि आचार्य श्री का प्रवेश सर्वप्रथम देवझिरी मणिभद्र तीर्थ से श्री गौडी पाश्र्वनाथ तीर्थ पर होगा अतः श्रीसंघ नगर के गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों एवं बाहर से पधारे गुरूभक्तों के साथ आचार्य श्री मुनिमंडल एवं साध्वीमंडल की भव्य आगवानी करने श्री गौेडी तीर्थ पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया । मीडिया प्रभारी मनोज मेहता, संदीप जैन, रिंकू रूनवाल ने सयंुक्त जानकारी देते हुए चातुर्मास के भव्य आयोजन को लेकर जन जन तक एवं राष्ट्रीय स्तर तक गुरूभक्तों तक गुरू की वाणी को प्रवाहित करने के लिये संकल्प लेते हुए इस अलौकिक आयोजन में सभी से सहभागी होने का अनुरोध  भी किया । चातुर्मास समिति के परामर्शदाता एडवोकेट उत्तम जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए चातुर्मास को भव्याति भव्य बनाने के लिये सभी की सहभागिता का आग्रह किया । अशोक राठौर एवं सुरेश कांठी ने श्री संघ के प्रत्येक परिवार से अनुरोध किया कि आचार्य श्री के प्रवचन में प्रत्येक परिवार से महिला एवं पुरूष अपनी सहभागिता दर्ज करावें । महामंत्री  मनोहर मोदी ने वरघोडे के नगर प्रवेश पर रूटचार्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी । सरंक्षक अशोक कटारिया,अभय धारीवाल, भरत बाबेल, प्रदीप जैन, मधुकर शाह ,बहुमंडल की अध्यक्षा शीतल राठौर ,युवा मंच के अंकीत गोखरू, शालीन धारीवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये । बैठक में श्री संघ के वरिष्ठ सदस्यों के साथ में  श्री हेमेन्द्र श्री महिला मंडल, युवा मंडल, एवं बहु मंडल के सदस्यों ने सहभागिता की । चातुर्मास समिति के अध्यक्ष संजय कांठी ने आचार्यश्री के नगर प्रवेश के लिये बुलाई गई विशेष बैठक में श्री संघ के सदस्यों ने जिस प्रकार से उत्साह एवं उमंग के साथ अपनी सहभागिता दर्ज कराई और सुझाव दिये इसके लिये आभार व्यक्त किया और अनुरोध किया कि हम इसी प्रकार श्री संघ के सभी सदस्य आपसी समन्वय एवं एकता के साथ में कार्य करते हुए इस चातुर्मास को ऐतिहासिक बनायेगें ।


आचार्य श्री के चातुर्मास के प्रवेष का लाभ रूनवाल परिवार ने लिया
पपू आचार्य श्री ऋषभचन्द्रजी सूरिश्वरजी मसा के परम भक्त श्रीमती श्यामुबाई रतनलाल रूनवाल परिवार ने आचार्य श्री के प्रवेश पर होने  वाले समस्त आयोजनों का लाभ लेने की भावना श्री संघ एवं चातुमा्र्रस समिति के सामने रखी। समिति ने आचार्य श्री की सहमति से इसे स्वीकृति प्रदान की । इस अवसर पर श्री संघ के सदस्यों द्वारा बैठक के दौरान रूनवाल परिवार का बहुमान किया ।

किसान संदेष यात्रा का भव्य षुभारम्भ

झाबुआ । प्रत्येक विधान सभा क्षैत्र मे निकाली जाने वाली मध्यप्रदेष षाषन  की किसाान संदेष यात्रा का यात्रा प्रभारी विधायक षांतिलाल बिलवाल के मार्गदर्षन मे सोमवार को भव्य षुभारम्भ किया गया। यात्रा का षुभारम्भ करते हुए मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने म.प्र. षाषन द्वारा संचालित किसान हितेशी  योजनाओ की जानकारी देते हुए, ग्रामीणो से कांग्रेस की दोगली नीती से सावधान रहने की अपील की इस मौके पर मण्डल मिडीया प्रभारी योगेन्द्र नाहर,जिला महामंत्री दिलीप कुषवाह,कल्याण डामोर, गोपाल सींह पंवार, नाना राठोड, विषाल षर्मा, अंकुर पाठक,मोनु भुरीया,हरू भुरीया, कुलदीप चैहान, आदि सैकडो कार्यकता उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री किर्ती भावसार ने किया व अभार प्रदर्षन युवा नेता भुपेष सिगोड ने किया।

दिगंबर  जैन समाज द्वारा मनाया गया संयम स्वर्ण महोत्सव

झाबुआ । जैन संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज द्वारा 28 जून को अपनी दीक्षा के 50 वर्ष आसाढ सुदी पंचमी को पूर्ण किये गये । इस अवसर पर संपूर्ण दिगंबर जैन समाज द्वारा बडे ही हर्षोल्लास के साथ उक्त पर्व मनाया गया । इस अवसर पर श्री शांतिनाथ दिगंबर जेैन मंदिर  पर प्रातःकाल सकल जैन पुरूष मंडल द्वारा जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन भक्ति भावना के साथ किया गया । तत्पश्चात महिला मंडल द्वारा जिनेन्द्र भगवान तथा आचार्य गुरूवर की पूजा-अर्चना भावों के साथ की गई । सांयकाल  मंदिरजी पर आचार्यश्री की 50 दीपों से महामंगल आरती का आयोजन भी किया गया । समाज की सुश्री भूमिका डोसी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रमण संस्कृति की दीपावली के रूप  में मनायें जाने वाला यह पर्व अनुठा त्यौहार बन गया है । राष्ट्रसंत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी मसा देश के पहले ऐसे जेैन संत है जिन्होने अपनी दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण किये है । संयम स्वर्णिम महोत्सव का समापन 17 जुलाई को होगा । आचार्य गुरूवर ने 30 जून 1968  को आचार्य श्री ज्ञान सागर से दीक्षा ग्रहण की थी और आज तक 125 मुनि, 172 आर्यिक, माताजी, सैकडो ब्रह्चारिणी बहने तथा असंख्य  बाल ब्रह्मचारी भाईयों को दीक्षा दे चुके है ।

नये युवा मतदाताअ¨ं क¨ ज¨ड़ने का विशेष अभियान एक से 31 जुलाई  तक

झाबुआ । जिले में 18 से 19 वर्ष आयु के युवा मतदाताअ¨ं के नाम व¨टर लिस्ट में ज¨ड़ने के लिए एक जुलाई से विशेष अभियान चलाया जायेगा। अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। पहली बार व¨टर बनने जा रहे युवाअ¨ं के नाम व¨टर लिस्ट में शामिल करने के लिए सभी काॅलेज में फार्म-6 उपलब्ध करवाया जायेगा। अभियान के द©रान सभी केम्पस एम्बेसडर के माध्यम से विशेष केम्प भी लगाये जायेंगे। छात्रावास¨ं में रह रहे विद्यार्थिय¨ं से सम्पर्क किया जायेगा। छूटे हुए युवाअ¨ं के नाम ज¨ड़ने के लिए एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र अ©र अन्य संगठन क¨ भी सहयोग लिया जायेगा। युवा एवं पात्र मतदाताअ¨ं के नाम व¨टर लिस्ट में ज¨ड़ने के लिए बीएलअ¨ (बूथ लेवल आॅफिसर) ड¨र-टू-ड¨र सम्पर्क करेंगें अ©र फार्म-6 भरवायेंगे। इस कार्य के लिए बीएलअ¨ अ©र बूथ अवेयरनेस ग्रुप क¨ प्रशिक्षण दिया गया है। जिले में बीएलअ¨ 8 एवं 23 जुलाई क¨ बूथ स्तर पर विशेष शिविर लगायेंगे। मृत मतदाताअ¨ं के नाम हटवाने के लिए उनके परिजन से फार्म-7 की पूर्ति करवाई जायेगी।

आपदा प्रबंधन कार्यशाला में कोटवारो को बताये गये, आपदा के समय बचाव के उपाय

झाबुआ । होमगार्ड लाईन झाबुआ में तहसील झाबुआ के कोटवारो की एक दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कोटवारो को आपदा का आशय आपदा के प्रकार आपदा से बचाव के तरीको का प्रशिक्षण दिया गया। बाढ से बचाव हेतु बाटल राफट, टीन राफट, टयूब का उपयोग करना एवं आधुनिक रेस्क्यु उपकरणों का उपयोग करना सिखाया गया। साथ ही दुर्घटना होने पर प्रथमोपचार करना पट्टियाॅ बाॅधना एवं सी.पी.आर.देने की विधि का प्रदर्शन किया गया। कम्पनी कमाण्डर नरेश कुमार साहु द्वारा आपदाओं की विस्तृत जानकारी दी गई एवं ए.एस.आई, श्री सुरेन्द्रसिंह यादव एवं होमगार्ड दल ने बाढ से बचाव आपदा संबंधी जानकारी एवं ड्रिल बताई।

जिला चिकित्सालय में जनभागीदारी से दो काम होंगे स्वीकृत, रेडक्रास सोसायटी की दवाई की दुकान की टेण्डर प्रक्रिया में शर्तो को शिथिल करने का हुआ निर्णय, रेडक्रास सोसायटी की प्रबंध समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय में आज कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में रेडक्रास सोसायटी की जिला प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अरूण कुमार शर्मा, सिविल सर्जन डाॅ. कौशल सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में जिला चिकित्सालय की व्यवस्था में सुधार के लिए रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से जनभागीदारी की राशि जमा कर दो निर्माण कार्य स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया एवं रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित दवाई की दुकान को ठेके पर देने के लिए टेण्डर प्रक्रिया में शर्तो को शिथिल करने का निर्णय लिया।

आईटीआई चलों अभियान के लिए विशेष शिविरो का हुआ आयोजन

झाबुआ । जिले में मुख्य मंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना में बेरोजगार युवाओं के पंजीयन के लिए आज 28 जून को सभी ब्लाक मुख्यालयों रामा, रानापुर, झाबुआ पेटलावद, थांदला एवं मेघनगर में विशेष शिविरो का आयोजन किया गया। 29 जून को समोई, मदरानी, काकनवानी, आई टी आई झाबुआ, बामनिया, उमरकोट में एवं 30 जून को रायपुरिया, खवासा, माॅडल स्कूल अगराल में शिविर आयोजित कर युवाओं का पंजीयन किया जाएगा। सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए प्रशिक्षित करने को म.प्र. राज्य कौशल विकास मिशन अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना केवल महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाई गई जिसमें वर्ष 2017-18 में झाबुआ जिले के लिए 8855 का लक्ष्य दिया गया है। इसमें औपचारिक शिक्षा प्रणाली को छोडे हुये युवा/महिलाएॅ ऐसे व्यक्ति या महिलाये जो अपना कौशल विकसित कर रोजगार/स्वरोजगार चाहते है, ऐसे कामगार जों अपने अनौपचारिक कौशल का प्रमाणीकरण करवाना चाहते है वे सभी युवा/महिलाये भाग ले सकते है। प्रशिक्षण के पश्चात रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त कर सकते है।  जिले में आईटीआई में सामान्यतः 15 दिवस से लेकर 09 महीने की ट्रेनिग संचालित की जा रही है। इस योजना में 15 वर्ष से अधिक उम्र के महिला या पुरूष भाग ले सकते है। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पोर्टल ूूूण्ेेकउण्उचण्हवअण्पद पर पंजीकरण किया जा सकता है। पंजीयन के बाद युवाओं को मैरिट के अनुसार आॅनलाईन चयनित किया जावेगा। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक का मोबाईल नं. उसके आधार से लिंक होना अनिवार्य होगा। इसलिए जो भी आवेदक आॅनलाईन फार्म भरना चाहते है वे अपना मोबाईल नं. उसके आधार से लिंक करवा ले।

इन ट्रेडो में मिलेगा प्रशिक्षण
उक्त योजनाओं में विभिन्न सेक्टर निर्धारित किये गये रीटेल, एग्रीकल्चर, सिक्युरिटी, आॅटोमेटिव, कंस्टेªक्शन, आईटी एवं आईटीईएस, टेलिकाॅम, केपिटल गुडस, बैकिंग एण्ड फायनेंशियल सर्विस, डोमेस्टिक वर्कर, फुड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर, टुरिज्म एण्ड हाॅस्पिटालिटी, प्लंबिग आदि टेªड में युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

हर घर एवं हर खेत को मिलेगी बिजली

झाबुआ । कलेक्टर आशीष सक्सेना ने बताया कि जिले में विद्युतीकरण योजनांतर्गत शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया जाना है। ऐसे ग्रामीण जिनके घर विद्युत कनेक्शन नहीं है, वे अपनी ग्राम पंचायत में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन दे। ग्रामीणो के घर तक विद्युत कनेक्शन पहुॅचाने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा। ऐसे किसान जिनके खेत पर बिजली कनेक्शन के अभाव में सिंचाई सुविधा उपलब्घ नहीं हो पा रही है वे मुख्यमंत्री पम्प उर्जीकरण योजनांतर्गत अपना आवेदन दे।

शासकीय भूमि पर पौधारोपण के लिए हो रहे गड्ढे तैयार

झाबुआ । झाबुआ विकासखण्ड में जनपद पंचायत झाबुआ के माध्यम से शासकीय भूमि पर पौधरोपण कार्य के लिए गाॅवों में गड्ढे तैयार किये जा रहे है। ग्राम पंचायत में ग्राम स्तरीय अमले कोटवार, आशा कार्यकत्र्ता, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता सहायिका सहित आमजन द्वारा इस कार्य में सहर्ष श्रमदान किया जा रहा है। आज ग्राम डूंगरालालू एवं उमरी में पौधारोपण के लिए गड्डे खोदकर गड्डो में काली मिट्टी भरी गई।

ग्राम पंचायतों में जन प्रतिनिधि के माध्यम से मच्छरदानी का हुआ वितरण

झाबुआ । वैक्टर जनित रोग मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, इत्यादि के नियंत्रण के लिए झाबुआ जिले में चिन्हित गाॅवो में कीटनाषक उपचारित  मच्छरदानी प्रत्येक परिवारों को निःषुल्क वितरण की जा रही हैं। कीटनाषक उपचारित मच्छरदानी जिसका प्रभाव दो से ढ़ाई वर्ष तक रहेगा। मच्छरदानी के 20 धुलाई तक इसका असर रहेगा। ग्रामीणों को धोने के उपंरात छायादार स्थान पर सुखाने की समझाईष दी गई हैं। मच्छरदानी वितरण के समय ग्रामवासियो कों मच्छरदानी पंलग/खटिया पर अथवा जमीन पर लगाने के तरीके बताये जा रहे हैं। वितरण के समय ग्रामवासियों को समझाईष दी गई हैं कि रात को एंव दिन में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें । प्रतिदिन बच्चों एंव गर्भवती महिलाओं को मच्छरदानी में ही सुलाया जावें। आषा कार्यकर्ताओं को मच्छरदानी के लाभ एंव इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिये आम जनता में जन जागृति लाने हेतु आषा कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई हैं। आषा कार्यकर्ता द्वारा ग्रामवासियों को मच्छरदानी के लाभ एंव इसके सही उपयोग के बारे में समझाया जा रहा हैं । ताकि मलेरिया डेंगू एंव अन्य मच्छरजनित रोगो से बचा जा सकें । पंचायत स्तर पर जन प्रतिनिधि के माध्यम से मच्छरदानी का वितरण कल्याणपुरा ब्लाक के ढेकलबड़ी, बिजलपुर, जुलवानिया, बरखेड़ा, मेघनगर ब्लाक के बेडावली, पिपलखूंटा, सजेलीमालज मोगजीसात, रामा ब्लाक के सदावा, भूराडाबरा, बिसौली, माछलिया, आम्बा, रजला, पारा, खरडूबड़ी, झकेला, रानापुर ब्लाके बन, थुवादरा, भुतखेड़ी, वगई बड़ी, दोतड़, थांदला ब्लाक के परवालिया, कुषलपुरा, कलदेला, नारेला, उदपुरिया, खजूरी, पेटलावद ब्लाक के हमीरगढ़, उन्नई, मालपाड़ा, रामपुरिया, रामनगर आदि उप स्वाकेन्द्र के समस्त ग्रामों में 27 जून को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया गया एवं आमागी दिनों में भी जिले के मलेरिया प्रभावित ग्रामों में मच्छरदानी वितरण की कार्यवाही की जाएगी।

31 जुलाई तक करवाये फसल का बीमा, किसान अपनी फसलों का बीमा करवाकर जोखिम से बचें

झाबुआ । मौसम की अनिष्चितता को देखते हुए, प्राकृतिक आपदाओं, कीट एवं रोगों से किसी भी अधिसूचित फसल के नष्ट होने की स्थति में किसानों को बीमा आवरण एवं वित्तीय समर्थन प्राप्त हो सके, इस हेतु कृषि विभाग द्वारा किसानो से अपील की जा रही है कि, अधिक से अधिक संख्या में अपनी फसलों का अतिषीघ्र 31 जुलाई 2017 के पूर्व फसल बीमा करवाना सुनिष्चित करें। जिससे फसलों में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई होकर जोखिम से बचा जा सके। जिले के सभी किसान प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना का लाभ खरीफ मौसम में ले सकते है। यह योजना शासन द्वारा किसानों के हित में खेती किसानी उद्यम को समुचित आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। फसल बीमा योजना की भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राषि अब तक की सबसे कम दर किसानों की सुविधा के लिये रखी गई है। फसल बीमा योजना के संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को सभी किसानो का बीमा करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी उद्यानिकी अधिकारी श्री विजयसिंह, एलडीएम श्री अरविंद कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

किसान फसल बीमा कहाॅं करवायें
जो कृषक किसी भी कारण से फसल ऋण नही ले रहे हो वे कृषक अपनी फसल का बीमां अपने क्षैत्र की राष्ट्रीयकृत/सहकारी/ग्रामीण बैंक शाखा से सम्पर्क कर आवश्यक प्रीमियम भुगतान उपरांत फसल बीमा करवा सकते है।

फसल बीमा करवाने हेतु आवष्यक दस्तावेज
पूर्णतः भरा हुआ प्रस्ताव फार्म (बैंक एकाउण्ट की समस्त जानकारी सहित)। भू अधिकार पुिस्तका। सक्षम अधिकारी द्वारा दिया गया बुवाई का प्रमाण पत्र (पटवारी अथवा ग्राम पंचायत द्वारा प्रदान किया जावेगा)। पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, राषन कार्ड इत्यादि)।

योजनान्तर्गत आच्छादित परिस्थितियां
इस योजना मे ओला, पाला, तूफान, बाढ़, जल प्लावन, सूखा, कीट एवं रोग, प्राकृतिक आग आदि नुकसानी को शामिल किया गया है। कीट-व्याधी से फसल नुकसानी पर भी योजना में लाभ प्राप्त होगा। इस योजना में फसल बोने/रोपने/अंकुरण नष्ट होने के पष्चात मौसम कीे विपरीत परिस्थितियों के कारण फसल को नुकसान होने पर किसान को बीमित राषि के 25 प्रतिषत का भुगतान तत्काल किये जाने की व्यवस्था की गई है और शेष नुकसान स्थिति के आकलन के बाद दिया जायेगा। इस योजना मे आने वाले खर्च का वहन केन्द्र और राज्य दोनों के द्वारा किया जायेगा। योजना में वे सभी किसान लाभान्वित हो सकेगें जिसके पास स्वयं की खेती है या बटाई पर खेती की गई हो। योजनान्तर्गत सभी प्रकार की फसलो (रबी, खरीफ, वाणिज्यिक और बागवानी फसलें ) को शामिल किया गया है। पहली बार फसल बीमा में, जल भराव को स्थानीय जोखिम में, एवं फसल कटाई के बाद चक्रवात एवं बेमौसम बारिश का जोखिम भी शामिल किया गया है। ऋणी कृषकों का फसल ऋण प्राप्त करते समय बैंक द्वारा स्वतः फसल बीमा करवाया जा सकेगा। 

योजना के तहत प्रिमियम दर 
खरीफ फसलों हेतु बीमित राषि का 2 प्रतिषत या वास्तविक दर जो भी कम हो।  रबी फसलों हेतु बीमित राषि का 1.5 प्रतिषत या वास्तविक दर जो भी कम हो। नगदी एवं वार्षिक वाणिज्यिक फसलों हेतु बीमित राषि का 5 प्रतिषत या वास्तविक दर जो भी कम हो। जिले हेतु निर्धारित ऋणमान (स्केल आॅफ फाइनेंस)

फसल बीमा हेतु कृषक श्रेणी
ऋणी एवं अऋणी किसानों का फसल बीमा समान होगा। ऋणमान का निर्धारण स्केल आॅफ फाइनेन्स के आधार पर होगा। किसान अपनी फसलों का बीमित राशि का बीमा करवाये। ऋणी कृषक:-ऋणी कृषकों का फसल ऋण प्राप्त करते समय बैंक द्वारा स्वतः फसल बीमां करवाया जा सकेगा।  अऋणी कृषक:-जो कृषक किसी भी कारण से फसल ऋण नही ले रहे हो वे कृषक अपनी फसल का बीमा उनके क्षैत्र की राष्ट्रीयकृत/सहकारी /ग्रामीण बैंक शाखा से सम्पर्क कर आवश्यक प्रीमियम भुगतान उपरांत फसल बीमा करवा सकते है।

जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए 8 लाख से अधिक पौधे रोपे जायेगे

झाबुआ 28 जून 17 झाबुआ जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए इस वर्ष 8 लाख से अधिक पौधे रोपे जायेगे। जिले की हाथीपावा पहाडी एक साथ 8 हजार से अधिक पौधे रोपे जायेगे। नमामि देवी नर्मदे अभियान में सहभागिता करने के लिये 2 जुलाई को जिलेवासी कलेक्टर आशीष सक्सेना के नेतृत्व में जोबट में नर्मदा किनारे पौधारोपण करेगे।

जिले की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा एवं पिटोल के सरपंच सम्मानित

झाबुआ । झाबुआ जनपद की दो ग्राम पंचायत कल्याणपुरा एवं पिटोल के सरपंच को उत्कृष्ट कार्य हेतु भोपाल में सम्मानित किया गया। 27 जून 2017 को भोपाल में पंचायत राज मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित पंचायत राज मंत्रियों के सम्मेलन में भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान,एवं मंत्री ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल श्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य मेें जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के सरपंच श्री शंकरसिंह हटीला एवं श्री काना गुण्डिया संरपच ग्राम पंचायत पिटोल बडी का सम्मान किया गया। सरपंचो द्वारा ग्राम पंचायत की स्वकराधान मद, स्वच्छ भारत मिशन में कचरा प्रबन्धन, शौचालय निर्माण, माही परियोजना से ग्राम पंचायत की पेयजल पाइपलाइन को कंवर्ड कर पेयजल की समुचित व्यवस्था जैसे उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

राणापुर में स्वयं सहायता समूहो की कार्यशाला संपन्न

झाबुआ । आज राणापुर में स्वयं सहायता समूहो की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्वयं सहायता समूहो के अध्यक्ष एवं सचिवों को बुलाकर उन्हें बताया गया कि स्कूल एवं आंगनवाडी के बच्चों को किस तरह का भोजन दिया जाना है। आंगनवाडी के अतिकम वजन के बच्चों के लिए तीन बार भोजन देना है। सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं शाम के लिए घर ले जाने के लिए भोजन देना है, वही सामान्य बच्चों को सुबह का नाश्ता एवं दोपहर का भोजन दिया जाना है। स्कूलों में भी मध्यान्ह भोजन का प्रतिदिन का मीनू तय है, उसी अनुसार, मध्यान्ह भोजन देना सुनिश्चित, करे जो स्वयं सहायता समूह मीनू अनुसार एवं नियमित रूप से भोजन नहीं देगे ऐसे समूहों को हटा दिया जाएगा। कार्यशाला की अध्यक्षता एसडीएम श्री बालोदिया ने की। कार्य शाला में महिला बाल विकास विभाग एवं सर्वशिक्षा अभियान के ब्लाक स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत

झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित कु. तारा पिता विलयम उम्र 20 वर्ष निवासी आवास कालोनी मेघनगर को प्रथम किश्त 90 हजार रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार सेविंग बैंक खाते में जमा की जावेगी।

पुलिस ने नाबालीग को उसके पिता के सुपुर्द किया 

झाबुआ । दिनांक 27.06.2017 को श्री राधेश्याम पटेल निवासी झाबुआ द्वारा पुलिस अधीक्षक झाबुआ को बताया कि मेघनगर नाके के पास एक नाबालिग बालक लावारिस घूम रहा है। सूचना पर से बालक की तलाश करवाई गई और मिलने पर उसे कोतवाली थाना में लाया गया तथा उसके माता-पिता के बारे में पूछताछ करते उसने अपना नाम अविनाश पिता रमेश गुंडीया निवासी आम्बाखोदरा का होना बताया। तत्काल एक आरक्षक भेजकर उसके पिता को थाना कोतवाली झाबुआ बुलवाया गया और बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द किया गया। उसके पिता रमेश द्वारा बताया गया कि उसका पुत्र अविनाश कक्षा 02 में लिमडी में पढ़ता है और अपनी बुआ के यहाॅ गया था परन्तु वहाॅ से भाग आया था और हम उसकी तलाश कर रहे थे। जागरूक नागरिक श्री राधेश्याम पटेल ठेकेदार द्वारा सूचना देने पर एक नाबालिग को उसके पिता मिलवानें के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री पटेल की प्रशंसा की तथा उन्हे पुलिस विभाग की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।          

तुफान जीप से1लाख 94 हजार कर अवेध शराब जब्त
            
झाबुआ।  पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, श्री महेश चन्द जैन के निर्देश पर दिनांक 28.6.2017 को थाना रानापुर की टीम द्वारा मुखबिर द्वारा वाहन क्रमांक तूफान जीप क्रमांक एम.पी. 45 बी.बी. 1371 से अवैध शराब परिवहन की सूचना पर हुई, सूचना पर टीम द्वारा नाका बंदी की जाकर वाहन को रोकने पर वाहन चलाक वाहन को छोड़कर भाग गया। टीम द्वारा वाहन को चेक करते वाहन में ब्लैक फोर्ट बीयर कुल 135 पेटी कुल किमती 1,94,400/-रूपये की अवैध शराब होना पाया गया। अवैध होने पर एवं तूफान जीप क्रमांक एम.पी. 45 बी.बी. 1371 को जप्त किया जाकर थाना राणापुर में अपराध क्रमांक 237/2017, धारा 34(2) 36,46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  अवैध शराब को पकड़ने वाली थाना राणापुर की टीम- निरीक्षक कैलाष चैहान, उप निरीक्षक जोरावर, प्रधान आरक्षक 401 रामसिंह, आरक्षक 576 दीपक, आरक्षक 572 जितेन्द्र, आरक्षक 563 रामप्रसाद, आरक्षक चालक 527 दुर्गेश की सराहनीय भूमिका रही हैं। पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: