लिटिल मिस यूनिवर्स ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की बनना चाहती है ब्रांड एंबेसेडर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 जून 2017

लिटिल मिस यूनिवर्स ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की बनना चाहती है ब्रांड एंबेसेडर

little-miss-universe-padmalaya-nanda
नयी दिल्ली,10 जून, लिटिल मिस वर्ल्ड खिताब के लिए अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही 12 वर्षीया पद्मालया नंदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एेंबेसेडर बनना चाहती है। ‘लिटिल मिस यूनिवर्स इंटरनेट’ और ‘लिटिल मिस यूनिवर्स 2017’ जैसे दो अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाली पहली भारतीय लड़की होने का गौरव पाने वाली इस नन्ही परी ने इन दोनों ही प्रतियोगिताआें के विभिन्न चरणों में भारत की समृद्ध संस्कृति की झलक पेश कर सबको अचंभित किया। पद्मालया ने आज यहां संवाददाताओं से प्रतियोगिता के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें खिताबी जीत के लिए कड़ा मुकाबला करना पड़ा लेकिन उसकी इस राह को एक भारतीय के रुप में उसकी अलग पहचान ने आसान बनाया। उसने कहा कलात्मक श्रेणी में ‘मैंने मंच पर भगवान जगन्नाथ की स्तुति से जुड़ा एक आदिवासी नृत्य पेश किया था। जूरी उसे शायद अच्छी तरह से समझ नहीं पाए। ऐसे में मुझसे कोई दूसरा नृत्य पेश करने के लिए कहा गया। इसके लिए मुझे सिर्फ 20 मिनट का समय मिला था। मैं जरा भी विचलित नहीं हुई और फौरन संभलपुर का नृत्य पेश कर दिया। लोग नृत्य के साथ पेश गीत के बाेल तो समझ नहीं पाए लेकिन उसके संगीत ने सबको भाव विभोर कर दिया..जूरी और उपस्थित लोगों ने मुझे शाबाशी दी और कहा हमें नहीं पता था कि भारत के बच्चे इतने प्रतिभावान होते हैं। ’ पद्मालया ने कहा कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन उन्हें सही अवसर और मदद की दरकार है। उम्मीद है कि सरकार और समाज दोनों इसके लिए आगे आएंगे। पद्मालया को इन प्रतियोगितों के में हिस्सा लेने के लिए ओएनजीसी की ओर से कुछ आर्थिक मदद मिली है लेकिन यूनान में होने जा रही प्रतियोगिता के लिए किसी कंपनी या सरकार की ओर से मदद की कोई पेशकश अब तक नहीं की गई है। पद्मालय के पिता ने कहा कि यूनान में होने जा रही प्रतियोगिता में कड़ी टक्कर होगी लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी बेटी इस प्रतियोगिता में भी भारत का परचम लहराएगी। ओडिशा के कटक की रहने वाली पद्मालया आठवीं कक्षा की छात्रा है और अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं के साथ ही अपनी पढ़ाई भी बदस्तूर जारी रखना चाहती है। भविष्य में कुछ ऐसा करना चाहती है जिससे पूरी दुनिया में भारती समृद्ध सांस्कृतिक विविधता का डंका बजे।

कोई टिप्पणी नहीं: