झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 जून 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 जून

समर्थन मूल्य पर अरहर एवं मूंग की खरीदी 30 जून तक

sehore map
प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में अरहर एवं मूंग विक्रय के लिए आ रही है, परंतु बाजार में कम दर होने के कारण किसानों को हो रही हानि को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा बाजार हस्तक्षेप करते हुए खरीफ मौसम के लिए घोषित समर्थन मूल्य पर अरहर और मूंग की खरीदी 10 जून से 30 जून,2017 तक करने का निर्णय लिया गया है। किसानों से प्रति क्विंटल मूंग 5 हजार 225 रूपये और अरहर 5 हजार 50 रूपये के समर्थन मूल्य (बोनस सहित) पर खरीदी जायेगी। समर्थन मूल्य पर अरहर एवं मूंग की खरीदी एफएक्यू मानक के अनुसार की जायेगी। किसानों से कहा गया है कि समर्थन मूल्य पर मूंग, अरहर विक्रय के समय खरीदी केन्द्र पर अपने बैंक खाता क्रमांक एवं आईएफएससी कोड की जानकारी लेकर आयें। मंडी में किसान द्वारा मूंग, अरहर विक्रय हेतु लाने के समय स्वयं प्रमाणित पत्रक जिसमें उसके द्वारा किस खसरा क्रमांक, ग्राम का नाम एवं कितने क्षेत्र में फसल बोई गई है, की जानकारी लाना होगा। 


कोई टिप्पणी नहीं: