हुर्रियत नेताआें की सुरक्षा समाप्त करने का समय अा गया है : डीजीपी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 जून 2017

हुर्रियत नेताआें की सुरक्षा समाप्त करने का समय अा गया है : डीजीपी

time-to-stop-protecting-hurriyat-leaders-dgp
श्रीनगर,24 जून, जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब पंडित की भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या किए जाने की घटना से आहत पुलिस महानिदेशक डॉ. एस पी वैद्य ने कहा है हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक की गतिविधियों की जांच की जा रही है और अब इन नेताओं की सुरक्षा को समाप्त करने का सही समय अा गया है। डॉ वैद्य ने कल शाम एक निजी टेलीविजन चैनल पर चर्चा में कहा कि मीरवाइज जैसे नेता सरकारी सुरक्षा दिए जाने लायक नहीं हैं अौर मीरवाइज की गतिविधियोें की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया उपाधीक्षक सादी वर्दी में मस्जिद के बाहर जिन लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात थे उन्होंने ही बाद में उनकी पीट-पीट कर हत्या कर दी और अब सही समय आ चुका है कि ऐसे नेताओं की सुरक्षा को हटा दिया जाना चाहिए। गाैरतलब है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सात अन्य की पहचान कर ली गयी है। इस मामले की त्वरित जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: