पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जवान शहीद, एलओसी पर गोलीबारी में दो घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 जुलाई 2017

पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जवान शहीद, एलओसी पर गोलीबारी में दो घायल

army-jawan-martyred-minor-killed-2-injured-in-pak-firing-on-loc
जम्मू, 17 जुलाई, जम्मू-कश्मीर में पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने आज सुबह गोलीबारी की जिसमें एक जवान शहीद हो गया तथा एक बालिका की मौत हो गयी और पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि पुंछ और राजौरी जिलों में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया और चार अन्य घायल हो गये। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ जिले के भीम्बर गली सेक्टर में सुबह साढ़े सात बजे से किसी उकसावे के बिना अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की। भारतीय सेना ने भी प्रभावी जवाबी कार्रवाई की। एक अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी के दौरान एक बंकर पर मोर्टार हमले में नायक मुदस्सर अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में एमआई रूम में लाया जहां उसकी मौत हो गयी। नायक मुदस्सर पुलवामा जिले के त्राल तहसील के दुचो गांव का रहने वाला है। उनके परिवार में पत्नी शाहीना मुदस्सर तथा दो बच्चे हैं। पुलिस ने कहा कि राजौरी जिले में नैका इलाके में नियंत्रण रेखा पर इसी तरह की एक अन्य घटना में एक महिला शाह बी घायल हो गयी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुंछ के बालाकोट सेक्टर में बेहरूती मोहल्ला निवासी सईदा कौसर (05) की मौत हो गयी। अधिकारी ने कहा कि राजौरी के उपायुक्त ने नियंत्रण रेखा के पास के जिले में सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: