शाहबाज शरीफ बन सकते हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 जुलाई 2017

शाहबाज शरीफ बन सकते हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

shahbaz-sharif-may-be-the-next-pakistan-pm
इस्लामाबाद,29 जुलाई, पाकिस्तान में सत्तारुढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ को उनका उत्तराधिकारी बना कर 2018 के आम चुनावों में जाने की रणनीति बना रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को श्री नवाज शरीफ का उत्तराधिकारी घोषित करने से पहले ही पीएमएल-एन को उन्हें अंतरिम प्रधानमंत्री बनाना पड़ेगा। श्री शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री बनने से पहले नेशनल असेंबली का सदस्य बनना होगा। अंतरिम प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा,योजना मंत्री अहसान इकबाल और पेट्रोलियम मंत्री शाहीद अब्बासी आगे चल रहे हैं। अंतरिम प्रधानमंत्री को कम से कम 45 दिनों तक देश का नेतृत्व संभालना होगा और इस दाैरान शाहबाज पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर नेशनल असेंबली का चुनाव लड़ेंगे। रेल मंत्री रफीक ने कहा कि अभी यह तय नहीं है कि अंतरिम प्रधानमंत्री 45 दिनों के लिये बनेंगे या फिर अगस्त 2018 में होने वाले चुनावों तक वह देश की बागडोर संभालेंगे। श्री शाहबाज शरीफ 2008 से पंजाब के मुख्यमंत्री हैं। उनकी पहचान एक सक्षम प्रशासक के रूप में है जो बुनियादी ढांचे के निर्माण और विकास पर ध्यान देते हैं। माना जाता है कि श्री नवाज शरीफ की तुलना में सेना के साथ उनके बेहतर संबंध हैं। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पनामा गेट मामले में श्री नवाज शरीफ को कल दोषी करार देते हुए पद के अयोग्य ठहराया था। श्री शरीफ ने इसके बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुये कहा है कि यह राष्ट्र की प्रगति में सहायक होगा तथा सत्ता पक्ष को और अधिक जवाबदेह बनायेगा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने कहा, “अदालत के इस फैसले से पाकिस्तान को नयी उम्मीद मिली है। यहां हर कोई जश्न मना रहा है। ” पीटीअाई ने कल देश में विजयी जुलूस निकालने का फैसला किया है। गौरतलब है कि पिछले साल पनामा पेपर्स लीक मामले में श्री शरीफ और उनके परिवार के सदस्यों के नाम का खुलासा होने के बाद से ही पाकिस्‍तान में विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री पद से श्री शरीफ को हटाये जाने की मांग हो रही है। श्री शरीफ और उनके परिवार पर विदेश में संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगाये गये थे। प्रधानमंत्री के तौर पर श्री शरीफ का यह तीसरा कार्यकाल था और यह तीसरी बार है जब 67 वर्षीय श्री शरीफ का प्रधानमंत्री का कार्यकाल बीच में ही खत्म हो गया। 1947 में अस्तित्व में आने के बाद से अब तक पाकिस्तान के किसी प्रधानमंत्री ने अपना कार्यकाल को पूरा नहीं किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: