‘मिलेनियम वोटर’ का स्वागत करें, भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मनायें : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 जुलाई 2017

‘मिलेनियम वोटर’ का स्वागत करें, भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ मनायें : मोदी

welcoming-millennium-voter-celebrate-75th-anniversary-of-the-quit-india-movement-modi
नयी दिल्ली 16 जुलाई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जनवरी 2018 से देश में ‘मिलेनियम वोटर’ पर्व मनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि इस दिन से 21वीं सदी के जन्म लेने वाले नौजवान ‘मिलेनियम वोटर’ बनेंगे जिनका देश को स्वागत करने के साथ उन्हें उनके कर्तव्यों एवं ज़िम्मेदारियों के प्रति सचेत किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने यह आह्वान भी किया कि भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ को नौ से पंद्रह अगस्त के बीच देशभर में मनाया जाये और स्वाधीनता सेनानियों के संघर्ष एवं बलिदान को याद किया जाये। संसद के मानसून सत्र के आरंभ होने और राष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों की एक बैठक को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने 15 अगस्त 2017 से 15 अगस्त 2022 के बीच देश की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर विकास और सुशासन के नये संकल्प करने का भी प्रस्ताव रखा। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने बैठक समाप्त होने के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं: