पटना : मगध वि॰वि॰ शाखा कार्यालय पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ का रोषपूर्ण प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 अगस्त 2017

पटना : मगध वि॰वि॰ शाखा कार्यालय पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ का रोषपूर्ण प्रदर्शन

  • पी॰जी॰ एवं स्नातक तृतीय खण्ड के परीक्षाफल गड़बड़ी पर फूटा आक्रोश शाखा कार्यालय पर पुलिस कर्मी एवं निजी सुरक्षा कर्मियों को किया तैनात।

aisf-protest-magadh-university
पटना। आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन के बैनर तले छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल पी॰जी॰ सिमेस्टर प्प् एवं प्ट तथा स्नातक तृतीय खण्ड के परीक्षाफल गड़बड़ी से छात्र-छात्राएँ आक्रोशित हैं। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए शाखा कार्यालय पर पुलिस कर्मियों एवं निजी सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया। मौके पर पत्रकार नगर थानाध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस पुलिस कर्मियों की टुकड़ी तैनात थी। दिन के 12 बजे प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएँ शाखा कार्यालय पर जैसे ही पहुँचे शाखा कार्यालय कर्मियों ने मुख्य द्वार बन्द कर दिया। शाखा कार्यालय के ओ॰एस॰डी॰ शैलेश कुमार एवं नोडल आॅफिसर आर॰यू॰ सिंह ने वार्ता की पहल की।वार्ता में शाखा कार्यालय के पदाधिकारी ने कहा कि एजेंसी पार्ट-प् एवं पार्ट-प्प् में एक एजेंसी से तथा पार्ट-3तक में दूसरी परीक्षाफल बनाने का जिम्मा दूसरे एजेंसी को दिया गया है जिसके कारण परीक्षाफल लंबित है। साथ ही पार्ट-प्प् में जो छात्र प्रमोटेड है उनका परीक्षाफल आने के बाद ही पार्ट-प्प्प्तक का परीक्षाफल आ पाएगा। सोमवार तक ज्ण्त्ण् की मास्टर काॅफी लेकर एजेंसी के कर्मी शाखा कार्यालय में बैठेंगे। पी॰जी॰ एवं स्नातक के जिन छात्रों के रिजल्ट में कुछ गड़बड़ी होगी वे काॅलेज में आवेदन जमा करेंगे काॅलेज के कर्मी वि॰वि॰ लेकर आयेंगे और उनका परीक्षाफल ले जायेंगे। स्नातक पार्ट-प् के परीक्षा फार्म भरने से वंचित छात्रों के तिथि विस्तारित करने की माँग की। इस मौके पर स्नातक पार्ट-प् एवं पार्ट-प्प् तथा वोकेशनल के लंबित परीक्षा तिथि जारी करने की माँग की जिस पर आर॰एस॰डी॰ ने कल शनिवार तक विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के साथ बात कर स्थिति स्पष्ट करने की बात कही। इस दौरान ।प्ैथ् के राज्य सचिव सुशील कुमार, जिला सचिव सुशील उमाराज, उपाध्यक्ष जन्मेजय, संदीप शर्मा, सैफ अली, धनन्जय कुमार, प्रिया कुमारी, हरीश राज, कन्हैया कुमार, विक्टेश कुमार, अविनाश कुमार, विकरान्त कुमार, पियुष राज, सोनु कुमार, सुभाष कुमार आदि।

कोई टिप्पणी नहीं: