बिहार : राजधानी फिर पानी-पानी, भारी बारिश ने पटना की सूरत बिगाड़ी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

बिहार : राजधानी फिर पानी-पानी, भारी बारिश ने पटना की सूरत बिगाड़ी

heavy-rain-in-patna
पटना 04 अगस्त, पिछले 24 घंटों के दौरान हुई भारी बारिश से बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर पानी-पानी हो गयी है।  राजधानी पटना में गुरूवार दोपहर से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक जारी रहने की वजह से एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी कहे जाने वाले कंकड़बाग, बहादुर हाउसिंग कॉलोनी, जयप्रकाश गोलंबर, रामगुलाम चौक, कदमकुआं, लोहानीपुर, शास्त्रीनगर, नागेश्वर कॉलोनी में एक बार फिर जल जमाव हो गया। जल जमाव के कारण सर्वाधिक परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है। राजधानी के पॉश इलाकों से लेकर आम इलाकों तक कई सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है। सड़कों के बीच गड्ढे होने के कारण कई जगहों पर बाइक सवार और पैदल यात्री गिर रहे हैं। राजधानी के निचले इलाके में बसे मुहल्ले की स्थिति सबसे दयनीय है। पूर्व मध्य रेलवे के सबसे बड़े स्टेशनों में शुमार पटना जंक्शन के आसपास भी जलजमाव से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। झमाझम बारिश से राजधानी के पूर्वी और पश्चिमी लोहानीपुर, राजेंद्र नगर, मोइनुल हक स्टेडियम रोड जैसे इलाकों में भीषण जलजमाव है। मीठापुर बस पड़ाव तक जाने वाले मार्ग पर भी जलजमाव से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बस पड़ाव के अंदर की स्थिति अधिक भयावह है। बस पड़ाव के अंदर जलजमाव और कीचड़ के अलावा कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: