पन्नीरसेल्वम बनाये गये तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 अगस्त 2017

पन्नीरसेल्वम बनाये गये तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री

o-panneerselvam-takes-oath-as-deputy-chief-minister-of-tamil-nadu
चेन्नई, 21 अगस्त, तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों के विलय के कुछ घंटे बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम को आज उप मुख्यमंत्री बना दिया गया। इसके साथ पार्टी में पिछले छह माह से जारी गतिरोध समाप्त हो गया। मुख्यमंत्री ई के पनालीस्वामी ने पार्टी के दोनों धड़ों अन्नाद्रमुक (अम्मा) और अन्नाद्रमुक (पीटीए) के विलय की पार्टी मुख्यालय में घोषणा की। आज मुंबई से तमिलनाडु पहुंचे राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव ने राजभवन में एक सादे समारोह में श्री पन्नीरसेल्वम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। पूर्व मुख्यमंत्री को वित्त और शहरी विकास मंत्रालय सौंपा गया है। श्री पन्नीरसेल्वम को ग्रामीण आवास,आवास विकास, शहरी योजना,शहरी विकास ,चेन्नई मेट्रोपालिटन विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी है। विधायक एवं पूर्व मंत्री एम एफ पांडिराजन को भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलायी गयी। उन्हें तमिल राजभाषा और संस्कृति मंत्री बनाया गया है। दोनों नेताओं ने तमिल में शपथ ली।

कोई टिप्पणी नहीं: