सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 20 अगस्त 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त

जनसेवा ही राजनीति का अंतिम लक्ष्य होना चाहीए :- राजीव गुजराती
  • युवा कांग्रेस ने रक्तदान कर मनाया सदभावना दिवस

sehore news
सीहोर/ आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री राजीव गाँधी का 73 वा जन्मदिन युवा कांग्रेस सीहोर ने सदभावना दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर युवा कांग्रेस सीहोर के तत्वाधान में स्थानीय जिला आस्पताल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । रक्त दान शिविर का शुभारंभ युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष मनोज परमार ने स्व० श्री राजीव गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण क्र किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की पीड़ित मानवता की सेवा की राजनीति का लक्ष्य होना चाहीए । रक्त दान हर युवा को करना चाहिए, रक्त दान सेवा का माध्यम है, रक्तदान जरुरतमंद के जीवन बचने के काम आ सकता है । स्व० श्री राजीव गाँधी कंप्यूटर,संचार और डिजिटल क्रांति के जनक है, और उन्होंने पंचायती राज और सत्ता के विकेंद्रिकरण, युवाओ के आधिकार और उत्थान के लिए कार्य किये । जिला आस्पताल स्थित ब्लड बैंक के अम्बर मालवीय, पी एस परमार, भारती पठारीया, रेशमी चौधरी के सहयोग से रक्त दान शिविर संपन्न हुआ । रक्त दान शिविर में राजीव गुजराती, आनंद कटारिया, एनएसयुआई प्रदेश सचिव पियूष मालवीय, युवा कांग्रेस आईटी सेल सचिव मनीष कटारिया, प्रणय शर्मा, रजत चौधरी, लोकेन्द्र वर्मा, सोनू विश्वकर्मा, मनीष मेवाडा, निखिल पटेल, घनश्याम मीणा, आनंद यादव, अंकित वर्मा, योगेश कुमार, रवि चौधरी, आदित्य उपाध्याय, दीपक सिसोदिया, इश्वर सिंह ठाकुर, रवि ठाकुर, गजराज परमार,  शुर्यांश जादौन, अनुभव सेन, विकास मेवाडा, समय विश्वकर्मा, मोहित किन्गर, योगेश पटेल, शुभम चंद्रवंशी, शुकेंद्र शुक्ल, अंकित पटेल, शमीर शुक्ल, धर्मेन्द्र गोस्वामी, अंकित प्रजापति, अंकित वर्मा, लोकेश पटेल, रोहित पटेल सहित तीन दर्जन से अधिक युवाओ ने रक्त दान किया ।


पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने कार्यक्रम कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुष्पाजंलि 
  • ईको फ्रेंडली गणेश जी मेकिंग  वर्कशाप मंगलवार से  सांई भक्त परिवार द्वारा ब्ल्यू बर्ड स्कूल में तीन दिन मिट्टी से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण 

सीहोर। पर्यावरण को बचाने के उद्ेश्य गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांई भक्त परिवार महिला विंग द्वारा गोविंद नेत्रालय के सहयोग से ईको फे्रंडली श्री गणेश मेकिंग वर्कशाप का आयोजन मंगलवार से ब्ल्यू बर्ड स्कूल में किया जा रहा है।  सांई भक्त परिवार महिला विंग द्वारा 22, 23 और 24 अगस्त की शाम पांच बजे से ब्ल्यू बर्ड स्कूल भोपाल नाका पर मिट्टी से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें शहर के सभी स्कूल के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त युवतियां और महिलाएं भाग ले सकते है मंगलवार की शाम 5 बजे वर्कशाप का श्री गणेश होगा जिसमें अपने हाथों से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा बनाकर उनकी ही स्थापना करने के साथ साथ बाल्टी में विर्सजन का महत्व बताया जाएगा। पीओपी से बनने वाली भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के विर्सजन से नदियों में पर्यावरण का खतरा बना रहता है इसलिए अपने घरों पर माटी से बनी प्रतिमाएं अपने हाथों से बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया जाएगा सांई भक्त परिवार द्वारा पिछले वर्ष भी यह वर्कशाप आयोजित की गई थी जिसमे सैकड़ों लोगों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: