निबंध प्रतियोगिता : कोरिया का सफर करेंगे विजेता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 सितंबर 2017

निबंध प्रतियोगिता : कोरिया का सफर करेंगे विजेता

korea-visit-winner
दिल्ली। अखिल भारतीयि पाँचवी कोरिया-इंडिया मैत्री निबंध प्रतियोगिता संपन्न। कुल 10 विजेता द्योषित। इनमें टॉप 4 विनर और  सीनियर ग्रुप के 6 विजयी प्रतिभागी कोरिया का 6 दिन 5 रात नि:शुल्क सफर करेंगे। भारत में कोरिया के कार्यकारी राजदूत ली हई हॉवांग के करकमलों से पुरूस्कार व प्रमाण-पत्र दिया गया गया। इस प्रतियोगिता में कॉन्वेंट ऑफ जीज़स एण्ड मेरी स्कूल की 9 वीं कक्षा छात्रा  व जैकब डेविड की सुपुत्री जेनिस जैकब शामिल हुई। 13 वर्षीया सुश्री जेनिस ने परिवार और स्कूल वालों को निराश नहीं किया। इस कोरिया-भारत निबंध प्रतियोगिता में स्पेशल प्राइज़ हासिल करके दम लिया। काफी मेहनत करके सफल हुई हैं। यह ऐतिहासिक पहल है कोरिया की संस्कृति, इतिहास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोरिया-भारत मैत्री निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। देशों के 853 स्कूलों के 20,874 छात्रों ने पाँचवी कोरिया-भारत मैत्री निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर पूरे भारत में दक्षिण कोरिया के बारे में ज्ञान और रुचि को फैला दिया। दसियों हजारों भारतीय छात्रों को इस निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से कोरिया गणराज्य की संस्कृति, इतिहास और पर्यटन केआकर्षणों के बारे में पता लगा। यह अंतरराष्ट्रीय विषयों पर स्कूल के छात्रों के लिए भारत की सबसे बड़ी निबंध प्रतियोगिता है। इसे कोरियाई सांस्कृतिक केंद्र भारत द्वारा आयोजित किया गया जूनियर ग्रुप में 7 से 9 कक्षाएं शामिल थीं और इसका विषय था- ‘मुझे दक्षिण कोरिया के बारे में क्या पसंद है?’

कोई टिप्पणी नहीं: