मोदी मंत्रिमंडल बना वरिष्ठ नागरिकों का क्लब : मनीष तिवारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 सितंबर 2017

मोदी मंत्रिमंडल बना वरिष्ठ नागरिकों का क्लब : मनीष तिवारी

modi-cabinet-creates-club-of-senior-citizens-congress
नयी दिल्ली, 03 सितम्बर, कांग्रेस ने मंत्रिमंडल विस्तार को ‘अधिकतम सरकार और न्यूनतम शासन’ करार देते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अच्छा काम नहीं करने वाले मंत्रियों काे पदोन्नति देकर युवाओं को नजरअंदाज किया है और मंत्रिमंडल को वरिष्ठ नागिरकों का क्लब बना दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिन चार राज्य मंत्रियों को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, पिछले तीन साल में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। मंत्रि परिषद में जो नए लोग शामिल हुए हैं उनमें कोई युवा नहीं है जबकि श्री मोदी लगातार युवाओं की बात करते हैं। मोदी के मंत्रियों की औसत उम्र 60.4 वर्ष है जबकि देश की युवा आबादी की आैसत उम्र 27 साल है। उन्होंने कहा कि श्रीमती निर्मला सीतारमण के कार्यकाल में आयात-निर्यात में जबरदस्त गिरावट आयी लेकिन न सिर्फ उनका दर्जा बढ़ाया गया बल्कि उन्हें रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दी गयी है। उन्होंने कहा कि शायद उन्हें महिला होने का यह लाभ मिला होगा और उम्मीद है कि वह रक्षा मंत्रालय का हाल के वाणिज्य मंत्रालय जैसा नहीं करेंगी। श्री धर्मेंद्र प्रधान को कैबिनट मंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि 38 माह के दौरान पेट्रोलियम राज्यमंत्री के रूप में श्री प्रधान ने आम आदमी नहीं बल्कि खास लोगों की सेेवा की है और उसी का फल है कि उनकी तरक्की कर दी गयी है। पेट्रोलियम मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम बहुत नीचे आए लेकिन उसका फायदा देश की आम जनता को नहीं मिला। 

कोई टिप्पणी नहीं: