लगातार दूसरे दिन चढ़ा सेंसेक्स - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

लगातार दूसरे दिन चढ़ा सेंसेक्स

sensex-rises-for-second-consecutive-day
मुंबई 08 दिसंबर, वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच चौतरफा लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी देखी गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवदी सूचकांक सेंसेक्स 301.09 अंक चढ़कर एक सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 33,250.30 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.95 अंक की तेजी के साथ 10,265.65 अंक पर बंद हुआ। एफएमसीजी समूह में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। धातु, स्वास्थ्य और बेसिक मटिरियल्स समूह के शेयर भी एक फीसदी से अधिक चढ़े। सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर सबसे ज्यादा 3.44 प्रतिशत चढ़े। टाटा मोटर्स और सनफार्मा में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।  सेंसेक्स 84.99 अंक चढ़कर 33,034.20 अंक पर खुला और यही दिवस का इसका निचला स्तर भी रहा। लिवाली के दम पर लगातार ऊपर की ओर बढ़ता हुआ इसका ग्राफ कारोबार की समाप्ति से पहले 33,285.68 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। अंतत: यह 0.91 प्रतिशत यानी 301.09 अंक चढ़कर 29 नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर 33,250.30 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.75 अंक की बढ़त में 10,198.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,195.25 अंक के दिवस के निचले और 10,270.85 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह 0.97 प्रतिशत यानी 98.95 अंक ऊपर 10,265.65 अंक पर बंद हुआ। इसका भी यह 29 नवंबर के बाद का उच्चतम बंद स्तर है। बीएसई में कुल 2,848 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,581 के शेयर बढ़त में और 1,112 के गिरावट में बंद हुये जबकि 155 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.89 प्रतिशत चढ़कर 17,044.36 अंक और स्मॉलकैप एक प्रतिशत की तेजी के साथ 18,211.88 अंक पर पहुँच गया।

कोई टिप्पणी नहीं: