पश्चिमी महाराष्ट्र के सभी जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 जनवरी 2018

पश्चिमी महाराष्ट्र के सभी जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात

curfew-like-situation-in-all-districts-of-western-maharashtra
पुणे, 02 जनवरी, महाराष्ट्र में पुणे जिले में भीमा-कोरेगांव हिंसा के कारण राज्य के पश्चिमी हिस्से के सभी सात जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात बन गये हैं। भीमा-कोरेगांव में दो समुदायों के बीच कल शाम हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हुए हैं। घायलों को शहर के अलग-अलग इलाकों के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिये जिसकी अध्यक्षता उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश करेंगे। श्री फड़नवीस ने हिंसा में मारे गये युवक के परिजनों को दस लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है। श्री फड़नवीस ने अफवाह नहीं फैलाने और शांति बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने दोनों समुदायों के राजनेताओं से किसी भी एेसे बयान देने से बचने के लिए कहा जिससे तनाव उत्पन्न हो। श्री फड़नवीस ने सभी को न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया है। इस हिंसा के कारण मध्य तथा हार्बर लाइन की रेल सेवाएं प्रभावित हुई है। सैकड़ों लोगों ने मुलुंड,चेंबूर, भांदुप, रामाबाई, विखरोली के अंबेडकर नगर तथा कुर्ला के नेहरू नगर में ट्रेनों को रोका है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लखमी गौतम ने कहा कि लोगों के एक समूह ने रास्ता रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने विफल कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: