'छत्तीसगढ़ से 2022 तक खत्म हो जाएगा नक्सलवाद' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 जनवरी 2018

'छत्तीसगढ़ से 2022 तक खत्म हो जाएगा नक्सलवाद'

naxal-will-finish-in-cg-till-2022
रायपुर, 2 जनवरी, छत्तीसगढ़ के गृहसचिव वीवीआर सुब्रमण्यम ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2022 तक नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। अब सिर्फ बीजापुर और सुकमा में नक्सलियों की मौजूदगी है। उन्होंने कहा, "केंद्र और राज्य सरकार के 70 से 75 हजार जवान नक्सलियों से लड़ रहे हैं। चार नई बटालियनों में 5चार हजार जवान मार्च तक तैनात किए जाएंगे। बस्तर में 60 से 65 फीसदी नक्सलियों का सफाया हो गया है।" महानिदेशक (नक्सल ऑपरेशन) डी.एम. अवस्थी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले दो सालों से चलाए जा रहे 1476 नक्सल ऑपरेशंस के दौरान 300 से ज्यादा नक्सली ढेर हुए हैं। इसमें 1994 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई। अवस्थी ने कहा कि साल 2017 में 300 से ज्यादा नक्सलियों को आपरेशंस के दौरान मार गिराया गया। पिछले 2 सालों में 1476 नक्सल आपरेशंस चलाए गए। इन नक्सलियों पर कुल 4 करोड़ का इनाम था। वहीं 1280 किलो की आईईडी 263 स्थानों से बरामद की गई। 100 हैंड ग्रेनेड और 2319 डेटोनेटर भी बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान 102 जवान शहीद हुए। जवानों के 43 हथियार लूटे गए। साल 2017 में 1017 नक्सली गिरफ्तार हुए, जिनमें 79 नक्सलियों पर इनाम था। इनामी नक्सलियों पर 1 करोड़ 41 लाख का इनाम था। डीजी ने कहा कि इन इलाकों में विकास कार्य भी हुए। बस्तर पुलिस की मौजूदगी में इन दो वर्षो में 7 सौ किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया गया, 1330 किलोमीटर में कार्य जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं: