मधुबनी : पाग-दोपट्टा एवं अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 28 फ़रवरी 2018

मधुबनी : पाग-दोपट्टा एवं अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित

honored-madhubani
मधुबनी 28, फरवरी, : समाहरणालय स्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रकोष्ठ में बुधवार को श्री सुदर्षन प्रसाद सिंह, प्रधान सहायक, जिला पंचायती राज कार्यालय, मधुबनी एवं श्री षिव शंकर चैधरी, चुतुर्थ वर्गीय कर्मी, जिला पंचायती राज कार्यालय, मधुबनी के सेवानिवृत्ति पर उन्हें वरीय पदाधिकारियों द्वारा पाग-दोपट्टा एवं अंग-वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मो0 सोयेव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी, श्री अरविंद झा, वरीय उप समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री सत्यप्रकाष, वरीय उप समाहत्र्ता, मधुबनी, मो0 अतीकुद्दीन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री लक्ष्मी पासवान, श्री अर्जुन प्रसाद, श्री सुजीत कुमार बोस, श्री मायानंद समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों द्वारा श्री प्रसाद के व्यक्तित्व  एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाष डाला गया। श्री सुदर्षन प्रसाद सिंह समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी के रूप में वर्ष 1982 में अपना योगदान दिये थे। विभिन्न प्रखंड यथा लौकही, घोघरडीहा,राजनगर,पंडौल एवं जिला भू-अर्जन, जिला राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों में अपने कार्यो का निवर्हन जिम्मेदारी पूर्वक किये। विगत पांच वर्षों से हृदय रोग की समस्या(पेषमेकर लगने) के बावजूद भी वे कार्यालय में ससमय कार्यो को निपटाते रहें। सभी उपस्थित लोगों ने उन्हंे मृदुभाषी,कार्य के प्रति संवेदनषील कर्मी के रूप में उनकी व्याख्या किये। श्री षिवषंकर चैधरी, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी, जिला पंचायती राज विभाग दिनांक 31.01.18 को सेवानिवृत हो चुके थे। उन्हें पर्नुनियोजित किया गया है। उन्हें भी पाग-दोपट्टा से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: