जावड़ेकर ने ‘बेंगलुरु बचाओ’ यात्रा का किया शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 मार्च 2018

जावड़ेकर ने ‘बेंगलुरु बचाओ’ यात्रा का किया शुभारंभ

javadekar-launches-save-bengaluru-journey
बेंगलुरु 02 मार्च, कर्नाटक में मई में होने वाले विधासभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज ‘बेंगलुरु बचाओ’ यात्रा शुरू की। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एवं कर्नाटक चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने 14 दिनों तक  चलने वाली इस यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर पार्टी महासचिव एवं कर्नाटक में पार्टी मामलों के प्रभारी मुरलीधर राव, केंद्रीय मंत्री अनंतकुमार, श्री डी वी सदानंद गौड़ा, पूर्व उप मुख्यमंत्री आर अशोक, पूर्व मंत्री सुरेश कुमार तथा पार्टी के विधायक मौजूद थे। पद यात्रा गवी गंगाधरेश्वर मंदिर से शुरू हुई। श्री जावड़ेकर मंदिर में पूजा तथा बेंगलुरु के निर्माता केम्पेगौडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पदयात्रा में भाग लिया। श्री जावड़ेकर ने राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए कल एक आरोप पत्र जारी किया था जिसे 14 दिनों की यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता शहर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर बांटेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: