छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 मार्च 2013

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (31 मार्च)


स्वास्थ्य शिविर में डेढ़ सैकड़ा मरीजों का हुआ उपचार
  • नवांकुर संस्था ने लगाया सिंहपुर में स्वास्थ्य षिविर
  • सरवई। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर योजना के लिये चयनित संस्था


नारायण युवा विकास वाहिनी मंडल की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरिहार अंतर्गत सिंहपुर में निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया। षिविर के माध्यम से करीब डेढ़ सैकड़ा मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवायें प्रदान की गईं। इस कार्यक्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सिंहपुर का विषेश सहयोग रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिंहपुर में नारायण युवा विकास वाहिनी मंडल सरवई के तत्वाधान में निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर आयोजित किया गया। माध्यमिक षला में आयोजित इस षिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरिहार में पदस्थ डा पवन राठौर ने उपस्थित ग्रामीणों के स्वास्थ्य की विधिवत जांच की तथा संबंधित बीमारी की दवाओं के लिये सुझाव दिया। दीनदयाल चलित अस्पताल के सहयोग से पीडि.त लोगों को दवायें निःषुल्क उपलब्ध कराई गईं। संस्था अध्यक्ष कमल किषोर अवस्थी ने बताया कि फसलों की कटाई के काम में लगे लोगों को जैसे ही षिविर आयोजन के बारे में जानकारी मिली वे अपना काम रोककर इलाज कराने षिविर में आ गये। बच्चे, महिलाओं सहित बुजुर्गो ने षिविर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। षिविर के माध्यम से खासतौर पर उन लोगों को लाभ ज्यादा मिला जो आर्थिक परेषानी के कारण बीमार होने के बाद भी इलाज कराने नहीं जा पाते। षिविर में कई गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीज भी आये जिन्हें डा. राठौर ने उचित सलाह दी। दवा वितरण में कंपाउण्डर देवीदयाल पटेल, एएनएम राजकुमारी सिंह तथा लैब सहायक प्रकाष मिश्रा ने भरपूर सहयोग दिया। पंजीयन कार्य में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सिंहपुर के अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी की टीम ने सहयोग दिया। नवांकुर संस्था अध्यक्ष कमल किषोर अवस्थी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. व्ही.पी षेशा के विषेश सहयोग के लिये आभार जताते हुये षिविर में उपस्थित सरवई भाजपा मंडल अध्यक्ष राम विषाल पाल, प्रधानाध्यापक प्रमोद गुप्ता, षिक्षक आषीश त्रिपाठी, नाथूराम अहिरवार, भागवत प्रसाद साहू का सहयोग के लिये आभार जताया।

किशोरियों को दी स्वास्थ्य शिक्षा 

माध्यमिक शाला सिंहपुर में अध्ययनरत कक्षा आठवीं की छात्राओं को एएनएम राजकुमारी सिंह ने स्वास्थ्य षिक्षा दी। श्रीमति सिंह ने किषोरियों को उनके षारीरिक परिवर्तन के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें बताया कि उनके सामने आने वाली परेषानियों के बारे में निःसकोच अपनी मां अथवा बड़ी बहन हो तो उसको अवगत करायें। श्रीमति सिंह ने समय समय पर स्वास्थ्य की जांच कराते रहने की सलाह दी।

कोई टिप्पणी नहीं: