उत्तराखंड की विस्तृत खबर (30 नवम्बर ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 नवंबर 2013

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (30 नवम्बर )

कप्तान दिखा रहे हैं डीजीपी को आंख!

uttrakhand mapदेहरादूनए 30 नवम्बर ;राजेन्द्र जोशीद। चंद आईपीएस अधिकारियों को उत्तराखण्ड में पिछले कई तत्कालीन पुलिस महानिदेशकों ने इतना बलवान बना दिया था कि जनपदों में छोटे कप्तान सिर्फ दिखावे के लिए तैनात किए हुए थे। प्रदेश के नए डीजीपी ने जब छोटे कप्तानों को मजबूत करने के लिए उन्हें चौकी प्रभारी व कांस्टेबलए हेड कांस्टेबल के तबादले करने का अधिकार दियाए तो प्रदेश के चंद पुलिस कप्तान मीडिया के सहारे डीजीपी को हुंकारने तक का काम करने में लगे हुए है। कुछ पुलिस कप्तान तो डीजीपी के इस निर्णय से इतने बौखला गए है कि वह दावा कर रहे है कि वे भी देख लेंगे कि छोटे कप्तान कैसे चौकी प्रभारियों के तबादले करेंगे। राजनीति की शरण लेकर अपने आपको डीजीपी से बड़ा समझने वाले चंद पुलिस कप्तानों पर अब पुलिस मुख्यालय की टेढ़ी नजर पड़ने लगी है और यह साफ है कि आने वाले समय में इन पुलिस कप्तानों के भ्रष्टाचार के काले कारनामों का सारा चिट्ठा मुख्यालय के पास होगा। प्रदेश मंे तैनात रहे कई तत्कालीन पुलिस मुखियाओं ने विभाग का इतना ढांचा बिगाड़कर रख दिया कि कुछ जनपदों में तैनात चंद पुलिस कप्तान विभाग में अपने आपको भगवान समझने लगे। हैरानी वाली बात तो यह है कि कुछ जनपदों में छोटे कप्तानों को एक पुलिसकर्मी का तबादला कराने के लिए भी कप्तान का मुंह ताकना पड़ रहा था। लेकिन डीजीपी ने छोटे पुलिस कप्तानों को मजबूत क्या कियाए कुछ जनपदों के पुलिस कप्तान तो इतना बौखला गए कि वह डीजीपी को ही हुकारने लगे। उनकी इस बौखलाहट को देखकर यह सापफ झलक रहा है कि दरोगाओं की तैनाती में जो वह तानाशाही का खेल खेलते थेए उस पर कहीं न कहीं डीजीपी ने एक करारी चौट मारी है।

मार्च में धनराशि खर्च करने की आदत छोड़े अधिकारीरू सुभाष
  • मुख्य सचिव ने ली मण्डलीय समीक्षा बैठक

पौड़ी देहरादूनए 30 नवम्बर ;राजेन्द्र जोशीद्ध। आज विकास भवन सभागार में मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में गढ़वाल मण्डल के समस्त जिलाधिकारियोंए मुख्य विकास अधिकारियों एवं विभागीय मण्डलीय अधिकारियों की जिला योजनाए राज्य योजनाए केन्द्र पोषित योजनाओंए वाह्य सहायतित योजनाओंए बीस सूत्रीय कार्यक्रमांेए राष्ट्रीय ध्वजवाहक कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव द्वारा जिलाधिकारियोंए मुख्य विकास अधिकारियों एवं मण्डलीय अधिकारियों को निर्देष दिये गये कि वे नवम्बर तक शासन द्वारा आवंटित धनराषि को दिसम्बर तक हर हाल में खर्च करें तथा मार्च में धनराषि खर्च करने की आदत को छोड़ें। उन्होंने कहा कि जिन.जिन विभागों द्वारा विकास कार्य सम्पन्न कराने में कोताही बरती जा रही हैए ऐसे विभाग आपसी समन्वय से विकास कार्यों को प्रगति की राह पर लें चलें। उन्होंने प्रतापनगर पेयजल योजना को हर हाल में मार्च 2014 तक शुरू कराने के निर्देष मुख्य अभियंता जल निगम को दिये। उन्होंने निदेषक चिकित्सा की अनुपस्थिति में मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी को घुत्तुगंगी क्षेत्र के लोगांे को आवष्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को गंगी मंे एक दिन के लिये डाक्टर की तैनाती सुनिष्चित कराने के निर्देष दिये। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को समाज कल्याण विभाग की विभिन्न पेंषन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को समय से दिये जाने के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को तेजी से करते हुए लोगों को उन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पहुंचाना सुनिष्चित करें। उन्होंने लोनिवि द्वारा भुगतान तथा मरम्मत कार्यों में देरी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य की महत्ता को देखते हुए प्रत्येक कार्य में अपना रचनात्मक सहयोग भी करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विकास कार्यों में सफलता के लिये विभागों का आपसी समन्वय होना अतिआवष्यक है। उन्होंने बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान बताया कि इन कार्यक्रमों में कुमांऊ मण्डल बहुत आगे है जबकि गढ़वाल मण्डल में इन कार्यक्रमों में अधिकारियों द्वारा प्रयास न किये जाने पर नाराजगी जतायी। समीक्षा बैठक मंे लोनिवि के कार्यों की वृहद समीक्षा की गई तथा जनपद चमोलीए टिहरीए पौड़ी में पुल्ड हाउस योजनाओं में धनराषि कम खर्च करने पर खेद व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में अधिकाधिक धनराषि खर्च करना सुनिष्चित किया जाये। उन्होंने पौड़ी.देवप्रयाग मार्ग को सिरालाखाल से बनाने तथा जून २०१४ तक इस मार्ग का निर्माण किये जाने के निर्देष मुख्य अभियंता लोनिवि को दिये। उन्होंने व्यासघाट.कौड़ियाला मार्ग के निर्माण में तेजी लाने की भी बात कही। इसके अलावा लंबगांव.कुठालगांव.चमियाला मार्गए रिवाड़ी.बिसाड़ी मार्गए त्यूनी.चकराता विकासनगर मार्गए स्यांसों.कण्डीसौंड़ मार्गों के निर्माण में और अधिक तेजी से कार्य करने के निर्देष दिये गये। इसके अलावा पौड़ी में नवनिर्मित बस अड्डे का निर्माण यथाषीघ्र किये जाने पर बल दिया गया। बैठक में जल निगम व जल संस्थान की विभिन्न पेयजल योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई तथा नानघाट पेयजल योजना से पौड़ी नगरवासियों को पेयजल की उपलब्धता सुनिष्चित कराये जाने के निर्देष दिये गये। इसी प्रकार टिहरी जनपद के हिंडोलाखाल पेयजल योजनाए रूद्रप्रयाग के तल्लानागपुर पेयजल योजना का निर्माण तेजी से करने के निर्देष दिये गये। बैठक में गोपेष्वरए कर्णप्रयागए जोषीमठ में सिवरेज सिस्टम पर तेजी से कार्य करने के निर्देष भी पेयजल विभाग के अधिकारियों को दिये गये। बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि आगामी 10 जनवरी को पुनः गढ़वाल मंडल की समीक्षा बैठक की जायेगी तथा कार्यों की प्रगति के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली जायेगी। बैठक में आयुक्त गढ़वाल मंडल डीण्एसण् गर्ब्यालए जिलाधिकारी गढ़वाल चन्द्रेष कुमारए जिलाधिकारी हरिद्वार निधि पांडेए जिलाधिकारी टिहरी नितेष झाए जिलाधिकारी देहरादून बीबीआरसी पुरूषोत्तमए जिलाधिकारी चमोली एस मुरूगेषनए जिलाधिकारी उत्तरकाषी डाण् पंकज पांडेए जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग डा० राघव लांगरए मुख्य विकास अधिकारी देहरादून ज्योति नीरज खैरवालए मुख्य विकास अधिकारी गढ़वाल नवनीत पाण्डेए मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार विष्णु सिंह धानिकए मुख्य विकास अधिकारी टिहरी सविन बंसलए मुख्य विकास अधिकारी चमोली संजय कुमारए मुख्य वन संरक्षक आरबीएस सिंहए मुख्य प्रबन्धक जल संस्थान एलपी किमोठीए मुख्य अभियंता लोनिवि आरपी भट्टए ऊर्जा विभाग के प्रबन्धक एनके जैनए उप निदेषक अर्थ एवं संख्या पी०एस० चौहान समेत गढ़वाल मण्डल के विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

60 लाख रूपये स्वीकृत

देहरादूनए 30 नवम्बर ;राजेन्द्र जोशीद्ध। विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने बताया है कि जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्ड लमगड़ा अर्न्तगत चायखान. रणाऊ 12 किमी0 मोटर मार्ग को 15 मी0 स्पान पुल के साथ स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंनंे बताया कि इस हेतु प्रथम किस्त के रूप में 60 लाख 60 हजार रू0 स्वीकृत कर दिया गया है। इस मोटर मार्ग के स्वीकृति होने पर रणाऊ के समस्त ग्राम वासियों सहित देवेन्द्र सिंहए प्रताप रामए माया वर्मा व पूर्व छात्र संघ नेता रेखा नेगीए श्याम सिंह नेगीए हरीश सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए मा0 विधान सभा अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है। मा0 विधान सभा अध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था लो0 नि0 वि0 को इस निर्देश दिये है कि इस मोटर मार्ग के लिए तुरन्त निविदा आमंत्रित कर निर्माण कार्य प्रारम्भ करें।

ट्रक और मैजिक की भिड़ंतए यात्री घायल

रुद्रपुरध्देहरादूनए 30 नवम्बर ;राजेन्द्र जोशीद्ध। यात्रियों को लेकर हल्द्वानी से रूद्रपुर आ रही मैजिक गाड़ी यहां नैनीताल मार्ग पारले चौक के समीप सामने जा रहे ट्रक से जा भिड़ी जिससे मैजिक में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। शनिवार की प्रातः हल्द्वानी से करीब 10 यात्रियों को लेकर मैजिक गाड़ी हल्द्वानी से रूद्रपुर की ओर रवाना हुई। नैनीताल मार्ग पर पारले चौक के समीप ट्रक चालक ने ट्रक को सिडकुल की ओर मोड़ा। इसी दौरान तेज गति से वाहन चला रहा मैजिक गाड़ी चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी ट्रक से जा भिड़ी। अचानक हुई इस घटना से वाहन में सवार यात्रियों में चीखपुकार शुरू हो गयी। शोर की आवाज सुनकर आसपास खड़े लोग वहां आ पहुंचे। घटना में सभी यात्री घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायलों में रामपुर निवासी 28 वर्षीय बब्बो पत्नी सलीमए उसका पति सलीमए डहरिया हल्द्वानी निवासी दिनेश पुत्र जगन्नाथए संजीव सिंहए इन्दिरानगर हल्द्वानी निवासी मोण् आजम पुत्र बाबू अहमदए दानिश पुत्र इम्तियाज व मोण् नाजिम पुत्र अब्दुल खालिद आदि शामिल हैं। मामले की जानकारी मिलते ही सिडकुल चौकी पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी लेकर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। इधर साइकिल पर सवार होकर सिडकुल जा रहे श्रमिक को टैम्पो चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार मूलरूप से लखीमपुर खीरी निवासी 35वर्षीय ज्वाला प्रसाद पुत्र कालीचरण यहां मोहल्ला शिवनगर में किरायेदार के रूप में रहता है और सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करता है।  प्रातः वह साइकिल पर सवार होकर कार्य के लिए घर से रवाना हुआ। मार्ग में पीछे की ओर से तेज गति से आते टैम्पो चालक ने उसे टक्कर मार दी जिससे ज्वालाप्रसाद गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। उसे उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। 

नाटक के जरिए एड्स बचाव का संदेश

देहरादूनए 30 नवम्बर ;राजेन्द्र जोशीद्। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में विश्व एड्स दिवस पर समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर नाटक के जरिए एड्स से बचाव के तरीके बताए गये। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित समारोह का उद्घाटन विवि के कुलपति प्रोण् वीण्केण् तिवारी ने किया। छात्रों प्रणवए रमणीकए आदित्यए आकाशए निखिल व चंदन ने जिन्दगी की जंग नामक नाटक का मंचन करके एड्स रोगी से भेदभाव न करने और इस रोग से पीड़ित व्यक्तियों की देखभाल करने का सन्देष दिया। इस नाटक से एड्स से जुड़ी भ्रान्तियों को दूर करने का भी प्रयास किया गया। इस मौके पर एड्स की रोकथाम में मीडिया की महत्ता विषय पर वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें नितिनए रूचि और सौरभ ने अपने तर्कपूर्ण वक्तव्यों की जरिए अपना सिक्का जमाया। समारोह में कुलसचिव एसण्सीण् शर्माए एनण्एसण्एसण् के समन्वयक एण्केण् शुक्लाए डाण् प्रतिभा नैथानीए डाण् प्रदीप शर्माए बीण्एसण् नेगीए डाण् निशान्त रायए डाण् सीण्केण् सैनीए प्रखर ने भाग लिया। संचालन मीनल व रोहित ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: