- हर दिन हजारों की संख्या में धाम पर पहुंच रहे श्रद्धालु
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देशानुसार श्राद्ध पक्ष पर सुबह और शाम को प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। रविवार को भी पंडित विनय मिश्रा के द्वारा पूज्य पिता श्री स्व. श्री रामेश्वर मिश्रा की स्मृति में पौधा रोपण सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अलावा शहर के अनेक स्थानों पर श्राद्ध पक्ष पर अन्य कार्यक्रम भी किए गए। धाम में मां अन्नपूर्णा सीता रसोई द्वारा संचालित विशाल भंडारा भक्तों के लिए परम आनंद और पावन अवसर का रूप है, जहां भक्तजन प्रेम, श्रद्धा एवं भक्ति भाव से पवित्र भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं, यह प्रसाद केवल भूख मिटाने का साधन नहीं, अपितु आत्मा को शांति, संतोष और पवित्रता प्रदान करने वाला दिव्य प्रसाद है। हर निवाले में मां अन्नपूर्णा की कृपा तथा प्रभु श्री कुबेरेश्वर महादेव के असीम आशीर्वाद की झलक साकार होती है।भंडारे का यह दिव्य आयोजन भक्तों के लिए प्रसन्नता का कारण एवं आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम बन रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें