नीतीश का महागठबंधन झारखंड चुनाव में पूरी तरह फेल : गिरिराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 दिसंबर 2014

नीतीश का महागठबंधन झारखंड चुनाव में पूरी तरह फेल : गिरिराज

nitish-mahagathbandhan-fail-in-jharkhand-giriraj
केन्द्रीय सूक्ष्म. लघु एवं मध्यम उपक्रम राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास को झारखंड के दसवें मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी और कहा कि झारखंड के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महागठबंधन पूरी तरह से फेल हो गया है । श्री सिंह ने आज यहां दिल्ली रवाना होने से पूर्व पार्टी के  प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि झारखंड की नवगठित सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ..सबका साथ सबका विकास.. के मंत्र को लेकर आगे बढ़ेगी. झारखंड में फिर से स्वर्णिम युग आयेगा और विकास की धाराएं बहेगी. केन्द्रीय मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी हो सकता है और इसके लिए कोई पैमाना तय नहीं है । उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही झारखंड में सबसे पहले आदिवासी को मुख्यमंत्री के पद पर बैठाया था।उन्होंने कहा कि जद यू नेता श्री कुमार के लिए आदिवासी और गैर आदिवासी विषय हो सकता है .लेकिन उनकी पार्टी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है ।

श्री सिंह ने कहा कि जद यू नेता श्री कुमार को इस विषय पर ज्यादा अनपच हो रहा है और जानबूझ कर इस मामले को वह तूल देने में लगे है । सही मायने में श्री कुमार के लिए उनकी तथा महागंठबंधन की गिरती साख चिंता का विषय है । उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों ने श्री कुमार के महागठबंधन को इस चुनाव में टॉय टॉय फिस कर दिया है और इसी बौखलाहट में वह नयी नयी बातें कर रहे है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड के चुनाव में श्री कुमार और उनका महागठबंधन जिस तरह से फेल हो गया है ठीक उसी तरह अगले वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी यह गठबंधन फेल हो जायेगा. उन्होंने श्री कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि कहीं पर निगाहे कही पर निशाना उनका मकसद रह गया है । श्री सिंह ने कहा कि उनका मंत्रालय बिहार सरकार से प्रसंस्करण केन्द्र के लिए 25 एकड़ जमीन की मांग की है लेकिन अभी तक सरकार ने जमीन उपलब्ध नहीं कराया है । यदि राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराती है तो मंत्रालय शीघ्र ही प्रसंस्करण केन्द्र खोलेगा। उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि राज्य सरकार विकास के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है और सही मायने में यहां की सरकार को विकास से लेनाशदेना नहीं है ।

कोई टिप्पणी नहीं: