टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 24 दिसंबर 2014

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 दिसम्बर)

पारदर्शिता, जबाबदेही और जिम्मेदारी से करंे प्रदेश का विकास: विधायक श्री के.के. श्रीवास्तव
  • सुशासन के संकल्प को आचरण में ढालें: कलेक्टर श्री केदार शर्मा, सुशासन दिवस मनाया गया

tikamgarh news
टीकमगढ़, 24 दिसबंर 2014। विधायक टीकमगढ़ श्री के.के. श्रीवास्तव ने कहा कि शासन में शामिल सभी लोग पारदर्शिता, जबाबदेही और जिम्मेदारी से काम करके प्रदेश का विकास करें। उन्होंने कहा हम सब मिलकर ’’ आओ बनाये अपना म.प्र. ’’ की अवधारण के तहत प्रदेश को और बेहतर प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य करें। श्री श्रीवास्तव ने आज सुशासन दिवस के अवसर पर ये विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री केदार शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी एवं शासकीय सेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। स्थानीय उत्सव भवन, नगर पालिका टीकमगढ़ में आज प्रातः आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियांे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने उपस्थित सभी शासकीय सेवकों को सुशासन हेतु शपथ भी दिलाई। उल्लेखनीय है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुये उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व 24 दिसंबर  को सुशाासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

लोक सेवाओं का बेेहतर क्रियान्वयन
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में लोक सेवाओं के क्रियान्वयन को बेहतर से बेहतर बनाने के लिये लोक सेवा गारंटी अधिनियम, ई-गवर्नेंन्स, सूचना का अधिकार सहित अनेक सुविधायें नागरिकों को उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा इसी कड़ी में सुशासन दिवस और सप्ताह के आयोजन द्वारा प्रशासन को अधिक जबाबदेह बनायाा जा रहा है। उन्होंने कहा जब कार्य पारदर्शिता, जबाबदेही और जिम्मेदारी से किया जाता है तो विकास को स्वतः ही नई गति मिल जाती है।

आप सब शासन के हनुमान है
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सभी शासकीय सेवक शासन के हनुमान हैं जिनके पास लोगों को लाभान्वित करने की अपार क्षमता है। उन्होंने कहा आप अपनी क्षमता को पहचाने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचायें और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़े यही प्रदेश सरकार की मंशा है।

सुशासन के संकल्प को आचरण में ढालें: कलेक्टर श्री केदार शर्मा
इस अवसर पर कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने कहा कि सभी शासकीय सेवक सुशासन के संकल्प को अपने कार्याें में ढालें और प्रदेश को विकास की मुख्य धारा से जोड़े। उन्होंने कहा कि हम जिस पद पर हैं और जिस भूमिका में हैं उसे अच्छे से निभायें यही सुशासन की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा हम सब सुशासन के निर्धारित मापदण्डों को अपने व्यवहार में ढालें तथा हितग्राहियों को बेहतर सेवायें दें यही सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर श्री के.आर. झा. प्रबंधक लोक सेवा गारंटी प्रबंधन, श्री अविनाश पाठक ए.डी.आई.ओ., श्री मनीष खरे प्रबंधक ई-गवर्नेन्स तथा प्रोफेसर आर.पी. तिवारी ने अनुशासन के क्षेत्र में किये गये उपायों के बारे में विस्तार से अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के समापन पर एस.डी.एम. टीकमगढ़ श्री एस.एल. सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री महेन्द्र कुमार उपाध्याय ने किया।

जन-सुनवाई जारी रहेगी

टीकमगढ़, 24 दिसबंर 2014। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने बताया है कि प्रत्येक मंगलवार क¨ ह¨ने वाली जन-सुनवाई जारी रहेगी। उन्ह¨ंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क¨ निर्देशित किया है कि जन-सुनवाई के द©रान किसी भी मुद्दे पर आर्दश आचरण संहिता का उल्लंघन नहीं ह¨।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्वच्छ मध्यप्रदेश मिशन, के लिये उच्च-स्तरीय समिति गठित

टीकमगढ़, 24 दिसबंर 2014। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत राज्य शासन ने स्वच्छ मध्यप्रदेश मिशन के क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन के लिये उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति मध्यप्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण स्वच्छता मिशन की एकजाई समीक्षा एवं समन्वय का कार्य करेगी। समिति के सदस्य¨ं में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री ग¨पाल भार्गव, नगरीय विकास एवं पर्यावरण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, ल¨क स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. नर¨त्तम मिश्रा, ल¨क स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुश्री कुसुम महदेले, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण अ©र प्रमुख सचिव ल¨क स्वास्थ्य यांत्रिकी क¨ शामिल किया गया है। अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास अ©र सामाजिक न्याय, समिति के सदस्य सचिव ह¨ंगे।

ग्रामीण क्षेत्र¨ं में स्वच्छ मध्यप्रदेश मिशन के क्रियान्वयन  एवं मूल्यांकन के लिये समिति 
राज्य शासन ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र¨ं में स्वच्छ मध्यप्रदेश मिशन के क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन के लिये समिति का गठन किया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास अ©र सामाजिक न्याय मंत्री समिति के अध्यक्ष ह¨ंगे। सदस्य¨ं में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास अ©र सामाजिक न्याय, अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा, प्रमुख सचिव ल¨क स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास अ©र प्रमुख सचिव ल¨क स्वास्थ्य यांत्रिकी रहेंगे। राज्य कार्यक्रम अधिकारी, निर्मल भारत अभियान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास समिति के सदस्य सचिव ह¨ंगे। समिति प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र¨ं में स्वच्छ मध्यप्रदेश मिशन के सुचारू क्रियान्वयन की रणनीति बनाकर उच्च-स्तरीय समिति क¨ अपना प्रतिवेदन स©ंपेगी।

नगरीय क्षेत्र¨ं में स्वच्छ मध्यप्रदेश मिशन के क्रियान्वयन-मूल्यांकन के लिये समिति 
राज्य शासन ने प्रदेश के नगरीय क्षेत्र¨ं में स्वच्छ मध्यप्रदेश मिशन के क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन के लिये नगरीय विकास एवं पर्यावरण मंत्री की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है। समिति के सदस्य¨ं में अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा, प्रमुख सचिव ल¨क स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण अ©र प्रमुख सचिव ल¨क स्वास्थ्य यांत्रिकी क¨ शामिल किया गया है। आयुक्त नगरीय निकाय एवं पर्यावरण समिति के सदस्य सचिव ह¨ंगे। समिति प्रदेश के नगरीय क्षेत्र¨ं में स्वच्छ मध्यप्रदेश मिशन के सुचारु क्रियान्वयन की रणनीति बनाकर उच्च-स्तरीय समिति क¨ अपना प्रतिवेदन स©ंपेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: