झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 दिसंबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 31 दिसंबर 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 दिसंबर)

विधायक ने बाउंड्रीवाल का किया भूमि पूजन

jhabua news
झाबुआ । स्कूल परिसरों की सुरक्षा के लिये बाउंडरी वाल का होना बहुत ही आवश्यक होता है । प्रदेश की भाजपा सरकार ने स्कूली छात्रों के लिये जितनी सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराये है , इसके पूर्व कभी भी उपलब्घ नही रहे है । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने इस आदिवासी अंचल में शिक्षा के प्रचार प्रसार एवं छात्रों के भविष्य को संवारने के लिये  जितनी सुविधायें उपलब्ध कराई है उससे इस जिले मे शिक्षा का स्तर बढ रहा है। हर विकासखंड में करोडो की लागत से छात्राओं के लिये  आवासीय शिक्षा परिसर का निर्माण किया जारहा है । छात्रों को अपनी पढाई के प्रति पूरी ईमानदारी से मेहनत करके अपने परिवार एवं स्कूल का नाम रोशन करना चाहिये  । उक्त उदगार मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बडी ढेकल में  10 लाख की लागत से निर्मित होने वाली बाउण्डरी वाल के भूमि पूजन एवं गेती चलाकर कार्यारंभ के अवसर पर कहीं। आदिवासी विकास विभाग द्वारा निर्मित इस बाउंडरी वाल के भूमि पूजन के अवसर पर  प्रदेष भाजपा कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबें, विजय चैहान, लाला गुण्डिया,   भाजपा मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, संस्था के प्राचार्य राकेश सोनी, अमरसिंह मेडा, उपयंत्री, रामसिंह भूरिया एवं विद्यालयीन स्टाफ , छात्रगण एवं बडी संख्या मे गा्रमीणजन, पंच सरपंच आदि उपस्थित थे ।

लिपिको को समयमान वेतनमान मिलने पर किया आभार ज्ञापित

झाबुआ । आदिवासी विकास विभाग के अन्तर्गत कार्यरत  16 सहायक ग्रेड-02 को  कलेक्टर आशीष सक्सेना द्वारा समयमान वेतनमान का लाभ दिये जाने पर  लिपिक वर्गीय कर्मचारियों  ने कलेक्टर श्री सक्सेना, जिला पंचायत सीईओ अनुराग चैधरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुंतला डामोर का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है । जीएस चित्तोडिया, रवीन्द्र शर्मा, राधवेंद्र सिसौदिया, लोकेन्द्र सोलंकी, दीपक तानपुरे , राजेश शर्मा ने इसे  लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के लिये नूतनवर्ष का तोहफा निरूपित करते हुए कलेक्टर श्री सक्सेना की सदाशयता की प्रसंशा की है ।

सुक्ष्म विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन, न्याय सबके लिये है- न्याय पाने का सभी को अधिकार - श्री देवदत्त

jhabua news
झाबुआ । शासकीय माध्यमिक विद्यालय तलावली झाबुआ में सुक्ष्म विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन  किया गया । इस अवसर पर विद्वान न्यायाधीश श्री देवदत्त, श्री सीमोन सुलिया, एडवोकेट अर्चना राठौर उपस्थित थे । कार्यक्रम में न्यायाधीश श्री देवदत्त ने छात्र छात्राओं को  संबोधित करते हुए कहा कि  कम से कम 18 वर्ष तक पढाई्र करना, शादी नही करना एवं नशे से दूर रहना एवं व्यसन मुक्त जीवन जीना एवं अपने आप को फीट एवं स्वस्थ रखने के लिये  योगा एवं व्यायाम करने की सलाह दी इस अवसर पर विद्यालय के  योगा ओंलिम्पीयाड में भाग लेने के लिये जाने वाले रेखा भूरिया एवंउदयसिंह खपेड का श्री देवदत्त ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर शुभकामनायें दी । इस अवसर पर एडवोकेट अर्चना राठौर  ने बच्चों को पढाई जारी रखने के साथ शासन से मिलने वाली सुविधाये निशुल्क साईकिल,गणवेष, पुस्तके एवं छात्रवृति मिलने के बारे में बताते हुए पढाई पर ही ध्यान देने का आग्रह किया ।सरकार से 2 लाख की वित्तिय सुविधा 12 वी कक्षा तक पढाई करने के बाद ही मिलती है अतः पढाई सतत जारी रखी जावे । कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्रसिंह सोलंकी ने किया ।

रोटरी क्लब से 22 योगा किट का किया वितरण

jhabua news
झाबुआ । शासकीय माध्यमिक विद्यालय तलावली में शनिवार को रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा स्कूली  छात्राओं को 22 योगा किट का वितरण किया गया । इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष उंमग सक्सैना, फाउंण्डर सदस्य मगनलाल गादिया, रोटरी पदाधिकारी यशवंत भंडारी, जयेन्द्र वैरागी, सचिव श्री चैरे , जगदीश सिसौदिया  खेल एवं युवक कल्याण विभाग की एथेलेटिक्स कोच (एनआईएस) कुमारी पिंकी सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे ।बच्चों को किट वितरण के अवसर पर सरपंच पति रामसिंह भूरिया विशेष रूप  से उपस्थित थे । इस अवगस पर मगनलाल गादिया ने योग करने वाले बच्चों को कभी बीमार नही पडने के बारे में विस्तार से जानकारी दी एव सबसे बडा दुश्मन गुस्से को नियंत्रित रखने के लिये कहा । श्री सिसौदिया ने  जीवन विज्ञान एवं प्रेक्षाध्यान के बारे मे विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्रसोलंकी ने किया तथा आभार मानसिंह बामनिया ने व्यक्त किया ।

ग्राम पंचायत बामनिया,रामपुरिया, मुलथानिया सागिया के उप सरपंच का निर्वाचन 9 जनवरी को

jhabua news
झाबुआ । ग्राम पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2016 उत्तरार्द्ध के उपरान्त ग्राम पंचायत बामनिया, मुलथानिया, रामपुरिया, सागिया के उप सरपंच निर्वाचन 09 जनवरी 2017 सोमवार को संपन्न कराये जाना है। मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 17(5) के अंतर्गत ग्राम पंचायत के उप सरपंच के निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया है। सक्षम प्राअधिकारी सूचना प्रारूप एक में कम से कम पांच दिन पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंचों को उनके स्थाई पते पर सूचना प्रेषित करके सम्मिलन बुलाये जाने की तारीख, समय स्थान तथा प्रयोजन अन्तर्विष्ट करेगे। सूचना व्यत्तिशः या रजिस्ट्रीकृत डाक से दी जायेगी। सूचना की एक प्रति पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर भी प्रदर्शित की जायेगी।  सक्षम प्राधिकारी निर्वाचित प्रत्याशी के चयन संबंधी प्रमाण-पत्र व नियम 19 के तहत अभिलेखों के पेकेट तैयार कर नियमानुसार संपूर्ण कार्यवाही पश्चात जिला निर्वाचन कार्यालय को जानकारी प्रस्तुत करेगे।

गुरू गोविंदसिंह के जन्म दिवस पर सामान्य अवकाश घोषित

झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरू गोविंद सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर ऐच्छिक अवकाश 5 जनवरी के स्थान पर अब 5 जनवरी 2017 को संपूर्ण मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।

लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधाानमंत्री पुरस्कार

झाबुआ । लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए जिले को आवेदन प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार की वेबसाइट ूूूण्कंतचहण्हवअण्पद पर अपने जिले को पुरस्कार के संबंध में रजिस्टर करना होगा। सभी जिलों को प्राथमिकता वाले पांच कार्यक्रमों में से उन सभी कार्यक्रमों के लिए अपने जिलों को रजिस्टर करना है, जिन पर वे कार्य कर रहें है। प्रधानमंत्री अवार्ड पोर्टल पर सैम्पंल एम्पीलकेशन फार्म अपलोड किए गये है, जिसके आधार पर जिले अपना प्रस्ताव जानकारी के साथ तैयार कर सकते है। पुरस्कार के लिए आनलाइन आवेदन 14 जनवरी तक जमा किए जा सकते है।

दिसम्बर माह में सेवानिवृत हुए शासकीय, सेवको को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

jhabua news
झाबुआ । जिले में पेंषन प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर आशीष सक्सेना ने षासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले षासकीय सेवको को समारोह पूर्वक समस्त भुगतानो को करने का निर्णय लिया एवं कलेक्टर आशीष सक्सेना के मार्गदर्षन मे ंदिसम्बर 2016 में सेवानिवृत्त हुए जिले के  षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों का भुगतान समारोह आयोजित कर किया गया।

सेवानिवृत्त षासकीय सेवको को सम्मानित किया गया
आज कलेक्टर सभा कक्ष में सेवानिवृत्त हुए षासकीय सेवको को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने साल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी षासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों के भुगतान संबंधी आदेष दिये गये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एसी ट्रायबल श्रीमती शकुन्तला डामोर, जिला पेंषन अधिकारी श्री बलराम चैहान, पेंषनर्स एसोसिएषन के सदस्य एवं सेवानिवृत्त होने वाले षासकीय सेवक उपस्थित थे। समारोह का आयोजन जिला प्रषासन द्वारा किया गया। समारोह में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त हो रहे षासकीय सेवको ने अपने अनुभव बाॅटे। आभार प्रदर्शन जिला पेंशन अधिकारी श्री चैहान ने किया।

ये हुए सेवानिवृत्तः- श्री सुभाषचन्द्र बर्वे जिला स्वास्थ्य एवं परि0कल्याण अधिकारी झाबुआ, श्री जगदीश जोशी पशु परिचारक पशुपालन विभाग झाबुआ, श्रीमती सीताबाई चैहान रसोईन शा.उ.मा.वि. परवलिया, श्री कृष्णसिह राठौर प्राधान पाठक शा.क.उ.मा.वि.पेटलावद, श्री कानसिंह सिगाडिया सहायक शिक्षक शा.उ.मा.वि. रंभापुर, श्रीमती महेश कुमारी श्रीवास्तव उ.श्रे.शिक्षक शा.क.उ.मा.वि. झाबुआ, श्रीमती कांता भण्डारी सहायक शिक्षक प्राचार्य शा.बा.उ.मा. मेघनगर, श्री कालूसिंह सिंगाढ प्रा.पाठक प्राचार्य शा.उ0मा0वि0 सारंगी, श्री शम्भु भृत्य कार्यपालन यंत्री पी0एच0ई झाबुआ, .श्री माधवराम शर्मा सउनि पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ, श्री हुकुमसिंह जादोन सउनि झाबुआ, श्री सेफददीन शेख सउनि पुलिस झाबुआ, श्री कुशलसिंह हरवाल दफतरी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय झाबुआ, श्रीमती मंगी भाबर पर्यवेक्षक परियोजना अधिकारी आय.सी.डी.एस.रानापुर, श्री अशोक दास बैरागी प्रशि. अधिकारी प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ, श्री कोदा लाल सीनम व.क्षैत्र पाल मुख्य वन सरंक्षण अनुविभाग झाबुआ, श्रीमती सम निशा कुरेशी स्टाफ नर्स मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झाबुआ, श्रीमती रतन पंवार स्टाफ नर्स मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग झाबुआ को सम्मान के साथ विदाई दी गई। जिले की सांस्कृतिक परम्परा के अनुसार सभी सेवानिवृत शासकीय सेवको को ढोल बजाकर समान पूर्वक कलेक्टर कार्यालय से विदाई दी गई।

सुपोषण अभियान के लिए कलेक्टर एवं जिला अधिकारियों ने देखी व्यवस्थाएं

झाबुआ । जनवरी माह में जिले में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना की पहल से कुपोषित बच्चों को स्वस्थ्य करने के लिए सुपोषण अभियान की शुरूआत की जाएगी। सुपोषण अभियान के शुभारंभ कें लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री अरूण कुमार शर्मा ने ग्राम देवझिरी में आंगनवाडी केन्द्र एवं स्वास्थ्य केन्द्र पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं फील्ड स्तरीय अमले को आवश्यक निर्देश दिये। जिले से कुपोषण को दूर करने के लिए अब महिला बाल विकास विभाग के अमले के साथ ही आमजन का सहयोग भी लिया जाएगा। आमजनों में जागृति पैदा करने के लिए उनसे जो सहयोग हो सकेगा वह लिया जाएगा और उनके सहयोग के बाद कुपोषित बच्चो के स्वास्थ्य में जो परिवर्तन होगा उन्हें बताकर मोटिवेट किया जाएगा कि आपके बच्चों के दिन-प्रतिदिन के खान पान का ध्यान रखकर बच्चों को स्वस्थ किया जा सकता है।

पीओएस मशीन से ट्रांजिक्सन का प्रदर्शन किया गया
  • केशलेस लेनदेन किसी सार्वजनिक जगह या सायबर केफे से ना करे

झाबुआ । मेघनगर में आज जनप्रतिनिधियो एवं शासकीय विभागो के शासकीय सेवको को केशलेस लेनदेन के लिए प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनप्रतिनिध एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे । प्रशिक्षण में केशलंेश लेनदेन के तरीके एवं प्रक्रिया बताई गई प्रशिक्षण में बताया गया कि अपने आधार नम्बर की सीडिंग की स्थिति जानने के लिए स्टार 99 स्टार 99 हेज डायल करके निर्देशानुसार कार्यवाही करे । मोबाईल बैंकिंग के लिए अपना मोबाइल नम्बर बैंक में पंजीयन करवाये । युपीआई एप पर अपना पंजीयन कर किसी भी बैंक से केशलेश लेनदेन कर सकतेे है । इसके लिए स्मार्ट फोन की आवश्यकता होगी । जिसके पास स्मार्ट फोन  नही है वह स्टार 99 हेज  का उपयोग कर केशलेश लेनदेन कर सकते है । प्रशिक्षण में पीओएस मशीन से ट्रांजिक्सन का प्रदर्शन भी किया गया। प्रशिक्षण में बताया कि केशलेश लेनदेन करते  समय किसी भी व्यक्ति को अपने एटीएम कार्ड नम्बर ,सीवीवी नम्बर,एटीएम पिन नम्बर,ओटीपी नम्बर नही बताये । 

मारपीट के दो अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी हीरालाल ने रायचन्द्र को रूपये पैसो के लेनदेन की बात को लेकर एवं आरोपी कान्हा ने सोवनी को तुने भैंस को पानी क्यों नही दिया कहकर, अश्लील गालिया देकर मारपीट कर चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 499,500/16 धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वाहन दुर्घटना के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ । आरोपी वाहन क्रं. एमपी-45 बीसी-9923 के चालक ने जुवान को एवं आरोपी पिकअप क्र0 एमपी-11-जी-2256 के चालक ने प्रकाश को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व टक्कर मारकर चोंट पहुंचाई। प्रकरण में थाना रानापुर, कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 564, 819/16, धारा  279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण कायम

झाबुआ । दुर्गा पिता सुमेरसिंग डावर, उम्र 22 वर्ष निवासी अखोली की मृत्यु पर थाना रानापुर में मर्ग क्रं. 79/16 धारा 174 जाफौ की कायमी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: