झारखण्ड फैशन फेस्टिवल 25 मई से , रघुवर करेंगे उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 मई 2017

झारखण्ड फैशन फेस्टिवल 25 मई से , रघुवर करेंगे उद्घाटन

raghubar-will-inaugurate-jharkhand-fashion-festival
रांची, 22 मई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास 25 मई से शुरू हो रहे पांच दिवसीय झारखंड फैशन फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। झारखंड सरकार के उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 25 से 29 मई तक आयोजित होने वाले फैशन फेस्टिवल का आयोजन राजधानी रांची के होटल बीएनआर चाणक्या में होगा । उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के जरिये राष्ट्रीय और स्थानीय फैशन डिजाइनर एवं खरीदार को एक मंच प्राप्त होगा। राज्य सरकार, उद्योग विभाग एवं खान एवं भूतत्व विभाग झारक्राफट को ग्लोबल मंच मुहैया कराने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री दास 25 मई को फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। श्री कुमार ने कहा, “ झारखण्ड फैशन फेस्टिवल मात्र फैशन परेड नहीं बल्कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय तसर उत्पादकों, परिधान डिजाइनरों और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्य से जुड़े लोगों को विश्व स्तर का मंच प्रदान कराना है ताकि उनके जीवन स्तर को समृद्ध किया जा सके। झारखण्ड के बेहतरीन तसर परिधानों को विश्व की बड़ी ई कॉमर्स साइट अमेजन जैसे ऑनलाइन बाजार में उपलब्ध करा विश्वस्तरीय पहचान देना भी है। प्रथम चरण में तसर के करीब 80 उत्पादों को अमेजन पर उपलब्ध कराया जायेगा। ” 


निदेशक ने कहा कि झारखंड सरकार का प्रयास है कि झारक्राफ्ट के उत्पाद और राज्य में उत्पादित हो रहे तसर को विस्तृत बाजार उपलब्ध हो सके। फेस्टिवल के दौरान मलूटी मंदिर के डिजाइन आधारित वस्त्रोत्पादों की श्रृंखला भी लांच होगी। श्री कुमार ने बताया कि झारखण्ड में थोक विक्रेता समूह, स्थानीय डिजाइनरों और शिल्पकारों के व्यवसाय विस्तार के अवसर, स्थानीय शिल्पकारों के बाजार विस्तार, हस्तकरघा उत्पादों को फैशनेबल ब्रांड उत्पादों में परिणत करना, स्थानीय शिल्पकारों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दे उद्यामिता का विकास कर नए अवसरों का सृजन एवं स्थानीय उत्पादों बिक्री के लिए बाजार सृजन पर सेमिनार और परिचर्चा का आयोजन भी किया जायेगा। इस पांच दिवसीय फेस्टिवल में रीना ढाका, श्रुति, अम्बिका जैन, दिव्या कपूर समेत अन्य राष्ट्रीय स्तर के फैशन डिज़ाइनर शिरकत कर रही हैं। इनके द्वारा डिज़ाइन किये गये परिधानों को प्रदर्शित भी किया जायेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: