मधुबनी : बेनीपट्टी में ओ डी एफ कार्यक्रम की विषेष समीक्षात्मक बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

मधुबनी : बेनीपट्टी में ओ डी एफ कार्यक्रम की विषेष समीक्षात्मक बैठक

odf-meeting-benipatti
मधुबनी, 07, अगस्त 18,  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के अध्यक्षता में आज बेनीपट्टी प्रखंड के टी0पी0सी0 भवन में बेनीपट्टी अनुमंडल में चल रहे ओ डी एफ  कार्यक्रम की विषेष समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें  अनुमंडल के सभी चारो प्रखंड बेनीपट्टी, मधवापुर, हरलाखी और विस्फी से आये हुए ओ डी एफ  कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे तमाम अधिकारी मौजूद थे। जिला अधिकारी ने प्रखंडवार और पंचायतवार कार्यक्रम में हो रहे प्रगति की बिंदूवार समीक्षा की । इस दौरान उन्होनें कई महत्वपूर्ण निर्देष दिये। उन्होनें कहा कि अच्छे प्रदर्षन  करने वाले कर्मि को सम्मानित किया जायेगा, साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी। तमाम पदाधिकारी एवं कर्मियों को सुबह  और षाम क्षेत्र में जाकर लोगोें को जागरूक करने एवं कार्य में हुई प्रगति का जायजा लेने का भी निदेष  दिया। उन्होनें कहा की यह आप सभी के स्वाभिमान से जुड़ी बात है। इसलिए सभी सेविका, सहायिका, षिक्षको और अन्य सरकारी कर्मियांे को  इसमें बढ़-चढ़ कर हिसा लेना है ओैर सेवा भावना से सामाज को खुले में षौच मुक्त बनाने का काम करना है। जिन लोगों का ष्षौचालय का काम पूरा हो गया है, उन्हें जल्द से जल्द भुगतान सुनिष्चित होना चाहिए। इसके  लिए राषि की कमी नहीं है। उन्होनें फंक्सनल लिडरषिप की जरूरत पर बल दिया और आगामी दस सितम्बर तक अनुमंडल को खुले में षौच मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया। मौके पर श्री अजय कुमार सिंह, डी डी सी , मधुबनी, श्री बृज बिहारी भगत, निदेषक, डी आर डी ए , मधुबनी, श्री मुकेष रंजन, एस डी ओ , बेनीपट्टी के साथ साथ बेनीपट्टी अनुमंडल के सभी चारो प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ओैर अंचलाधिकारी  एवं अन्य भी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: