गुरुग्राम देश का सबसे प्रदूषित शहर,सिलीगुड़ी सबसे शुद्ध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

गुरुग्राम देश का सबसे प्रदूषित शहर,सिलीगुड़ी सबसे शुद्ध

gurugram-most-poluted-city
विजय सिंह ,आर्यावर्त डेस्क, बैंगलोर, 7 अगस्त , देश के 62 शहरों में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा किये गए वायु गुणवत्ता मूल्याङ्कन में  देश की राजधानी से सटे हरियाणा के उन्नत शहरों  में शुमार गुरुग्राम (गुड़गावं) को देश का सबसे ज्यादा वायु प्रदूषित शहर पाया गया. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 6 अगस्त को किये गए वायु गुणवत्ता जाँच में गुरुग्राम में सूचकांक मूल्य 215 पाया गया जबकि पंचकूला ,पटियाला ,सिलीगुड़ी और तिरूवंनतपुरम को क्रमशः 46 ,46 ,45 और 49 मूल्यांकों के साथ सबसे शुद्ध वायु शहरों में शामिल किया गया. बैंगलोर, आगरा, अमृतसर, पुणे, कोलकाता, हैदराबाद लुधियाना, मुंबई, नागपुर, तिरुपति, उदयपुर, विजयवाड़ा को शुद्ध हवा की दृष्टि से संतोषजनक पाया गया, वहीँ बनारस , उज्जैन, अजमेर, बागपत , चेन्नई, दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, दुर्गापुर, फरीदाबाद, जयपुर, जोधपुर, कानपुर, लखनऊ  शहरों को वायु प्रदूषण के दृष्टिकोण से मध्यम श्रेणी में रखा गया.  लाइव आर्यावर्त ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से वायु प्रदूषित शहरों में जनमानस के लिए वायु शुद्धिकरण के लिए किये जा रहे उपायों, सम्बंधित राज्य सरकारों /स्थानीय निकायों द्वारा उठाये गए कदमों, बोर्ड द्वारा केंद्र व राज्य सरकार को शहरों में वायु शुद्धिकरण हेतु दिए गए सुझावों के सन्दर्भ में जानना चाहा परन्तु समाचार लिखे जाने तक बोर्ड की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल पाया. बताते चलें कि पी एम् 2.5 और पी एम् 10 सूक्ष्म प्रमुख वायु प्रदूषक कारक होते हैं जो साँस द्वारा मानव शरीर, विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों, में प्रवेश कर दमा,फेफड़े,दिल और साँस की तकलीफ के कारण बनते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: