सीहोर के विकास और रोजगार के लिए काम करूंगा : दिग्विजय सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

सीहोर के विकास और रोजगार के लिए काम करूंगा : दिग्विजय सिंह

wil-work-for-sehore-development-digvijay-singh
सीहोर। आज भोपाल सीहोर  लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह का  दिन भर सीहोर नगर में रहे। श्री सिंह सुबह पहले क्रिसेंट रिसोर्ट में हेहै कलचुरी समाज से चर्चा की ओर  कुईया गार्डन में निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद वे युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा आयोजित बाइक रैली में शामिल हुए रैली में युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी उपस्थित थे। बाइक रैली बाल विहार मैदान से प्रारंभ होकर मैन रोड कोतवाली चौराहा से अम्बेडकर पार्क गंज पहुची । इसके पश्चात अम्बेडकर पार्क के में श्री सिंह ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया इसके बाद पटेल गार्डन में गंज मंडलम के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली तद्पश्चात राठौर समाज के प्रति निधियों से चर्चा की । इसके बाद बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल पंचायती भवन में मुख्य चुनाव कार्यालय का उदघाटन करने के बाद छावनी कांग्रेस मण्डलम कार्यकर्ताओं से चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा की इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया । अग्रवाल पंचायती भवन में पत्रकारवार्ता में पत्रकारों से चर्चा के उपरांत सीहोर नगर के व्यापारियों से नमक चौराहा स्थित माहेश्वरी में सीधा संवाद किया। व्यापारी संवाद कार्यक्रम के दौरान वह व्यपारियो की समस्याओं ओर   सुझावों  पर चर्चा की।इसके बाद में कस्बा और मंडी मंडलम के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक की। श्री दिग्विजय सिंह आज नगर में जैन संत के दर्शन किये, हनुमान फाटक, ओर श्री त्यागी बाबा के आश्रम पहुचकर दर्शन किये इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी , शहर कांग्रेस कमेटी, मंडलम सेक्टर कमेटी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, अजजा विभाग, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता,कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित थे । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना , कार्यकारी जिलाध्यक्ष राहुल यादव, नईम नवाब, सुरेश गुप्ता, ओमदीप, ओम वर्मा, राकेश रॉय, नंदगोपाल बियानी,  महेश दयाल चौरसिया, जफर लाला, शमीम अहमद, रुक्मणी रोहिला, ओमकार यादव, दर्शन वर्मा, दामोदर राय, सुरेश साबू, अक्षत कास्ट, हरीश राठौर, के यू कुरेशी, फारूक अंजुम, भूरा यादव, राजा राम बड़े भाई, सतीश यादव, रामु चौधरी, हाफिज चौधरी, नरेंद्र खंगरले, शंकर खरे, प्रीतम चौरसिया, मुन्नवर खान, सलीम कुद्दुसी, राजेन्द्र वर्मा, हरीश आर्य, घनश्याम यादव, पप्पू यादव, रमेश राठौर, जयंत शाह, आशीष गहलोत, हनीफ कुरेशी, जगदीश निगोदिया, हाफिज चौधरी, इरफान बेल्डर, आज़म बेग, इरशाद पहलवान, शफीक बाबा, इरफान लाला, सहित कई नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: