झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अप्रैल

रिलायंस जीओ का ठेकेदार नाबालीगो से करवा रहा हे मजदंुरी
कम्पनी द्वारा कि जा रही शासन के नियमो की अनदेखी
jhabua news
पारा ; अनिल श्रीवास्तव  क्षेत्र मे रिलायंस जीओ कम्पनी के ठेकेदार द्वारा तमाम नियमो की अन देखी करते हुए तेज गति से केबल पाईपलाई बिछाने का कार्य किया जा रहा हे। जिसे देखने के बाद भी प्रशा सन ने ठेकेदार पर काई कारवाही करना मुनासीब नही समझा। जिससे लगता हे कि इस काम मे मोन स्विकृति हे। विगत कई दिनो से क्षेत्र मे देश कि प्रसिद्ध मोबाईल कम्पनी रिलांयस जीओ द्वारा समुचे जिले मे जगह जगह आदिवासी अंचल मे मोबाईल टावर लगाने व नेटवर्किग बढाने के लिए केबल लाईन बिछाने का कार्य तेज गति से किया जा रहा हे। कार्य को जल्दी से जल्दी निपटाने के लिए तमाम सरकारी नियमो कि अनदेखी ठेकेदार व उसके पेटी काॅन्टेक्टर के द्वारा कि जा रही हे। सडक के किनारे चलने रहे इस केबल बिछाने के काम कई बाल मजदुर काम कर रहे। जोकि शासन के द्वारा कम्पनी से किए गए एग्रिमेन्ट के विरुद्ध हे। 

बाल श्रमिक खोद रहे केबल नाली -- एक ओर जहा जिला श्रम अधिकारी होटलो, लाजो व  घरो घरो मे बाल श्रमिक द्वारा करवाए जा कार्यो के प्रति चिंतित हे व श्रमिको को अपने यहा काम पर रखने वालो व काम करवाने वालो के विरुद्ध सख्त कारवाही कर रहे हे। वही दुसरी ओर सडक के किनारे गर्मी कि तपती दोपहरी मे काम करने वाले इन बाल श्रमिको कि ओर प्रशासन का कोई ध्यान नही हे।  जिला श्रम विभाग को चाहिए कि बाल श्रमिको को काम पर लगाने वाले ठेकेदारो के विरुद्ध सख्त से सख्त कारवाही करे जिससे नाबालीग श्रमिको कार्य करवाए जाने पर रोक लगें। 

सडक के पास ही खोद रहे केबल नाली-- लोक निर्माण विभाग व प्रधानमंत्री सडक निर्माण विभाग कि गाईड लाईन के अनुसार रिलायंय जीओ कम्पनी के ठेकेदार द्वारा शासन के मापदंण्डो के अनुसार कार्य नही किया जा सडक के पास ही दो से चार फिट की दुरी पर केबल लाईन कि नाली खोदी जा रही हे।जोकि नियमो विरुद्ध हे। वही रिलायंस जीओ कम्पनी के ठेकेदार द्वारा मध्य रात्री मे कार्य करवाया जा रहा हें। यह भी वर्किग गाईड लाईन के विरुद्ध हें। बावजुद इसके प्रधानमंत्री सडक व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी नियमो कि अनदेखी करके अपने निजि व्यवहार के चलते मामले को एक दुसरे पर डालते दिखे। लोक निर्माण विभाग व श्रम विभाग को चाहीए कि शासन के नियमो के विरुद्ध कार्य करने वाले ठेकेदारे के विरुद्ध सख्त से सख्त कारवही करे व ऐसे ठेकेदारो को ब्लेक लिस्टेड करे।

 ये हे शासन का नियम --शासन के नियमानुसार कोई भी पाईप लाईन बिछाने अथवा किसी प्रकार कोई कार्य सडक किनारे न किया जा कर सडक के करिब 15 फिट कि दुरी पर किया जाना चाहीए।  

ये कहना हे इनका-- काम करने वाले मजदुरो के साथ उनके बच्चे भी रहते हे हो सकता हो वो बच्चे काम कर रहे हो । फीर भी मे आकर स्वयं मामले को देखता हु। श्री एमएल ठाकुर , जिला श्रम अधिकारी झाबुआ

अभी इनका काम प्रधानमंत्री सडक पर चल रहा हे जब लोक निर्माण विभाग कि सडक पर करेगे। हम अपने हिसाब से करवाए गे।  अरुण मण्डलोई , इन्जिनियर लोक निर्माण विभाग झाबुआ 

रतलाम -24 संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे

jhaabua news
झाबुआ । कांग्रेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार कांग्रेस के वरिष्ठ राष्ट्रीय स्तर के नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया आज 23 अप्रैल 2019 मंगलवार को दोपहर कलेक्टर कार्यालय, झाबुआ में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर को संसदीय रतलाम- 24 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन प्रस्तुत करंेगे। यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता , चुनाव संचालक शान्तिलाल पडियार एवं जिला प्रवक्ता हर्ष भट्ट एवं आचार्य नामदेव एवं साबिर फिटवेल ने बताया कि नामांकन प्रस्तुत करने के पूर्व हजारांे की संख्या में रतलाम , झाबुआ और अलीराजपुर जिलांे एवं संसदीय क्षेत्र के आस-पास के स्थानों से कांग्रेसजन उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर 23 अप्रैल मंगलवार को सुबह 11 बजे एकृत्रित होंगे। यहीं पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में विशाल आम सभा होगी। आम सभा के बाद नामांकन प्रस्तुत करने के लिए झाबुआ नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई रैली कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। आम सभा एवं रैली में गृह मंत्री बाला बच्चन,उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी एवं जिला प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल (हनी भाई) सहित वरिष्ठ राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेतागण एवं संसदीय क्षेत्र के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी इस अवसर पर विशेष रूप से शामिल हांेेगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तीनों जिलों की जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी गण, विधायक, पूर्व विधायक, जन प्रतिनिधि, समस्त ब्लाक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस,सेवा दल, युवा कांग्रेस,एन एस यु आई एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों ने आमसभा एवं रैली में अधिक से अधिक संख्या में अपने साथियों सहित शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। 

पहले दिन एक भी नाम निर्देषन पत्र दाखिल नही, लोकसभा निर्वाचन हेतु अधिसूचना का किया गया प्रकाषन

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आज 22 अप्रैल 2019 से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देषन पत्र कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिये जा रहे है। आज एक भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देषन पत्र दाखिल नही किया गया। अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आगामी 29 अप्रैल 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.00 बजे षुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 2 मई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 19 मई 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई 2019 को संपन्न होगी।  रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम द्वारा आज निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाषन भी किया गया, जिसके अनुसार 24-रतलाम निर्वाचन क्षेत्र मे लोकसभा के सदस्य का निर्वाचन होना है। नाम निर्देषन पत्र रिटर्निंग आफिसर को या अनुविभागीय अधिकारी, झाबुआ सहायक रिटर्निंग अधिकारी को अभ्यर्थी या (उसके किसी प्रस्थापक द्वारा) दिनांक 29 अप्रैल 2019 (सोमवार) के अपष्चात (लोक अवकाष दिन से भिन्न) किसी दिन 11 बजे पूर्वान्ह और 3 बजे अपरान्ह के बीच कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे परिदत्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देषन पत्र के प्रारूप पूर्वोवत स्थान और समय पर अभिप्राप्त किये जा सकेंगे। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा कलेक्टर न्यायालय कक्ष क्रमंाक 02 झाबुआ मे 30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ की जायेगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी उसे परिदत्त करने के लिये लिखित मे प्राधिकृत किया गया हो, ऊपर विनिर्दिष्ट आफिसरो मे से किसी को उसके कार्यालय मे 2 मई 2019 (गुरूवार) को 3 बजे अपरान्ह के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 19 मई 2019 (रविवार)को प्रातः 07.00 बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा। अधिसूचना प्रकाषन की सूची आज कलेक्टर कार्यालय परिसर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री के सी परते सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

नाम निर्देषन पत्र सार्वजनिक अवकाष के दिन स्वीकार नही किये जायेंगे
27 एवं 28 अप्रैल को नही लिये जायेंगे नाम निर्देषन पत्र
झाबुआ । रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान नेगोषिएबल इन्सट्रुमेंट्स एक्ट 1881 की धारा 25 के अंतर्गत प्रत्येक माह के दूसरे एवं चैथे षनिवार को अवकाष घोषित किया गया है, घोषित सार्वजनिक अवकाष के दिन अर्थात दिनांक 27 अप्रैल षनिवार एवं दिनांक 28 अप्रैल रविवार को अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे। नाम निर्देषन पत्र दिनांक 22 अप्रैल, 23 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, 26 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को ही लिये जायेंगे।

एफएसटी एवं पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान तीन व्यक्तियो के पास से 66060 रूपये नकदी जप्त
        
झाबुआ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 आचार संहिता 10 मार्च से प्रभावशील किये जाने से आज दिनांक 22 अप्रैल 2019 को जिला झाबुआ अंतर्गत एफएसटी टीम एवं पुलिस की टोल बेरियर पिटोल पर संयुक्त चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक जीजे 13 एबी 2228 से मोहनलाल पिता रामचंद्र जाट, सुरेषकुमार पिता अजबाराम चैधरी एवं भरत पिता षंकर चैधरी के पास से 66060 रूपये नकदी जप्त की जाकर पंचनामा बनाया गया। संबंधित द्वारा मौके पर नकदी रखने संबंधी कोई दस्तावेज पेष नही करने पर प्रकरण विवेचना मे लिया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।

विद्यालय मे रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर मतदान के लिये की अपील
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के षासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे विद्यार्थियो द्वारा रंगोली बनाकर एवं मतदाता जागरूकता संबंधी चार्ट बनाकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु अपील की गई।

ठिकरिया एवं अन्नतखेडी मतदान केंद्र पर प्रचार रथ द्वारा ग्रामीणो को दी गई ईवीएम की जानकारी

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमंाक 57 एवं 58 ठिकरिया तथा मतदान केंद्र क्रमांक 83 अन्नतखेडी मे भ्रमण कर ग्रामीण मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी दी गई।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने बार्डर चैक पोस्ट पर किया वाहनो का निरीक्षण
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 हेतु नियुक्त  व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो द्वारा झाबुआ जिले की पिटोल एवं रेतालुन्जा बार्डर चैक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनो का निरीक्षण किया गया एवं वहां तैनात टीम को आवष्यक निर्देष दिये गये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार श्रीमती मधु नायक एवं निर्वाचन के लिये नियुक्त लाइजनिंग आफिसर नियुक्त थे।

झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मे विद्यार्थियो ने रंगोली एवं चित्र बनाकर तथा सेल्फी लेकर दिया मतदान का संदेष
  
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान अंतर्गत जिले के उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ मे रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे विद्यार्थियो द्वारा रंगोली मे मतदाता जागरूकता संबंधी लोगो एवं नारे सजाकर एवं चार्ट मे चित्र बनाकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। तथा विद्यालय मे बनाये गये सेल्फी पांईट पर विद्यार्थियो द्वारा उत्साह पूर्वक सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया गया।

विधानसभा क्षेत्र थांदला मे छात्र-छात्राओ ने चित्र के माध्यम से की मतदान की अपील
निबंध प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन
झाबुआ । जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्‍िचत करने के उददेश्‍य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्‍न प्रकार की स्‍वीप गतिविधियां संचालित की जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिले के षासकीय उत्कृष्ट विद्यालय थांदला में मतदाता जागरूकता के लिए षालेय प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे छात्र-छात्राओ ने चित्र के माध्यम से मतदाताओ को 19 मई 2019 को मतदान करने की अपील की। साथ ही निर्वाचन संबंधी गतिविधियो को लेेकर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

मषीन में ट्रायल वोट डालकर ग्रामीणो ने देखा किसे मिला वोट
मतदान कंेद्रो पर मतदाताओ को दी गई ईवीएम की जानकारी
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी देने के लिए गांव के मतदान केन्द्र पर ईवीएम और वीवीपैट मषीन से वोट डालने का प्रषिक्षण दिया गया। मतदाताओ को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर मतदाताओं ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, ट्रायल वोट डालकर व्हीव्हीपीएटी मशीन में देखा की उनका वोट किसे मिला है एवं वोटिंग प्रक्रिया को समझा।

लोकसभा निर्वाचन हेतु व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया
       
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो ने आज मतदान केंद्र बावडी बडी, भीमफलिया, पिटोलखुर्द का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने निर्वाचन हेतु बनाये गये जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।

नोटिस बोर्ड पर लगाना होगी दाखिल नामांकन पत्रों की सूची

jhabua news
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की सूचना जारी होने के बाद नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के दौरान नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की प्रतिदिन की सूची रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के बाहर लगे नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करनी होगी। प्रदर्शित की जाने वाली इस सूची में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम, पिता या पति का नाम, आयु, निवास, नामांकन राजनैतिक दल की ओर से भरा गया है या निर्दलीय तथा नामांकन के दाखिल किये गये सेट की संख्या से संबंधित जानकारी शामिल रहेगी।

अधिकारियों से घोषणा-पत्र भरवाने के निर्देश
      
झाबुआ । अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव द्वारा समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे निर्वाचन कार्य में लगे समस्त अधिकारियों से नाम निर्देशन के बाद दो दिन के भीतर इस आशय का घोषणा पत्र लें कि निर्वाचन में खडे अभ्यर्थियों से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने सभी अधिकारियों से घोषण पत्र प्राप्त कर कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, भोपाल भेजने के निर्देश दिये गये हैं।

दीवारो पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखकर दिया जा रहा मतदान करने का संदेष
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय एवं नगर पालिका परिषद झाबुआ द्वारा विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे जगह-जगह दीवारो पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे एवं मतदान दिनांक लिखकर मतदाताओ को मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है।

लोकसभा निर्वाचन हेतु पीठसीन अधिकारी एवं पी-1 का प्रषिक्षण 23, 24 एवं 25 अप्रैल को
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु दिनांक 23 अप्रैल 2019 से 25 अप्रैल 2019 तक पीठसीन अधिकारी एवं पी-1 का प्रषिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिसमे विधानसभा के मास्टर ट्रेनर द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियो को प्रषिक्षित किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-193 मे दिनांक 23 अप्रैल को जारी आदेष के सरल क्रमांक 1 से 300 तक के प्रषिक्षणार्थियो को, दिनांक 24 अप्रैल को 301 से 600 तक के प्रषिक्षणार्थियो को एवं दिनांक 25 अप्रैल को 601 से 919 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 कन्या उमावि झाबुआ मे प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र थांदला-194 मे दिनांक 23 अप्रैल को जारी आदेष के सरल क्रमांक 1 से 250 तक के प्रषिक्षणार्थियो को, दिनांक 24 अप्रैल को 251 से 500 तक के प्रषिक्षणार्थियो को एवं दिनांक 25 अप्रैल को 501 से 741 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि थांदला मे प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद-195  मे दिनांक 23 अप्रैल को जारी आदेष के सरल क्रमांक 1 से 285 तक के प्रषिक्षणार्थियो को, दिनांक 24 अप्रैल को 286 से 570 तक के प्रषिक्षणार्थियो को एवं दिनांक 25 अप्रैल को 571 से 847 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि पेटलावद मे प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी/कर्मचारियो को नियत स्थान, समय एवं दिनांक मे उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: