बिहार : 25 अप्रैल को राजू यादव, 24 अप्रैल को कुंती देवी करेंगी अपना नामांकन. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

बिहार : 25 अप्रैल को राजू यादव, 24 अप्रैल को कुंती देवी करेंगी अपना नामांकन.

माले महासचिव काॅ. दीपंकर, श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित वरिष्ठ नेता लेंगे भाग.
  • कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतनराम मांझी, श्री उपेन्द्र कुशवाहा, श्री मुकेश सहनी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामचंद्र पूर्वे आदि नेताओ सहित वाम दलों के नेताओं को भी किया गया है आमंत्रित.


raju-yadav-cpi-ml
पटना 23 अप्रैल 2019 आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से राजद-वामपंथ-महागठबंधन समर्थित भाकपा-माले उम्मीदवार काॅ राजू यादव 25 अप्रैल को अपना नामांकन कर रहे हैं. उनके नामांकन के उपरांत स्थानीय रमना मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. इसमें माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतनराम मांझी, वीआइर्पी पार्टी के नेता श्री मुकेश सहनी, भाकपा-माले विधायक दल के नेता काॅ. महबूब आलम, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, देश की चर्चित महिला नेत्री कविता कृष्णन, राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामचंद्र पूर्वे, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जगदानंद प्रसाद सिंह, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवानंद तिवारी, पूर्व विधान पार्षद श्री प्रेम कुमार मणि सहित माले-राजद व महागठबंधन के वरिष्ठ नेतागण भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता श्री उपेन्द्र कुशवाहा को भी नामांकन सभा में आमंत्रित किया गया है. उन्होंने अपना प्रतिनिधि भेजना सुनिश्चित किया है. वाम दलों के नेताओं को भी आमंत्रण भेजा गया है. भाकपा-माले ने अपने बयान में कहा है कि आरा में भाजपा-संघ परिवार के फासीवादी अभियान के खिलाफ 25 अप्रैल को विपक्ष की व्यापक एकता का प्रदर्शन होगा. वहीं, कल 24 अप्रैल को जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाकपा-माले की संघर्षशील उम्मीदवार काॅ. कुंती देवी का नामांकन होगा. उसके बाद स्थानीय गांधी मैदान में विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा. सभा को भाकपा-माले की पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन, रामजी राय, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, शशि यादव आदि नेता भाग लेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: