झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 18 सितंबर 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 सितंबर

भाजपा ने सेवा सप्ताह में हाथीपावा टेकरी पर  नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर 125 पौधों का रोपण किया
नरेन्द्र मोदी के नैसर्गिक गुण की विषेषता है कि वे विपरित परिस्थियों  को भी अपने पक्ष मे कर लेते है- सांसद गुमानसिंह डामोरशहर की सबसे उंची जगह पर भाजपा ने मनाया नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन
jhabua news
झाबुआ । मात्र 8 वर्ष की आयु मे जिस व्यक्तित्व ने बडनगर रेल्वे स्टेशन पर चाय बेच कर अपने जीवन के संघर्ष की शुरूवात की थी तथा बाद में संघ के संपर्क आने के बाद एक प्रचारक के रूप  में सर्वे भवन्तु सुखिनः के महामंत्र को लेकर अपना कार्य प्रारंभ किया वही व्यक्तित्व आज प्रधान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विश्व पटल पर भारत की आन बान और शान को बढाते हुए देश को विश्वगुरू के स्थान पर ले जान े की ओर अग्रसर है । प्रधानमंत्री मोदी आज विश्व के शक्तिशाली राष्ट्राध्यक्षों में पहली पंक्ति के नेता बन गये है । जिस मोदीजी को अमेरिका जेैसा देश वहां आने के लिये रोकता था, जिसे विजा नही मिल सका था वे प्रधानमंत्री के रूप  में अमेरिका में इतने अधिक लोकप्रिय नेता बन गये है कि आगामी 22 सितम्बर को अमेरिका में होने वाले हाउडी कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी उनके साथ भागीइदारी करने को आतुर है । ऐसी विश्व की महान हस्ती हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज 69 वें जन्म दिवस पर हम उन्हे कोटिश बधाईया देते है और उनके दीर्घ जीवन की कामना करते है। उक्त उदबोधन भाजपा नगर मंडल द्वारा मनाये जारहे 14 से 20 सितम्बर तक सेवा सप्ताह के चैथे दिन मंगलवार को नगर की सबसे उंची जगह हाथीपावा की पहाडी पर 125 पौधों के रोपण कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर के सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहीं । हाथीपावा की पहाडी पर भाजपा ने मंगलवार को प्रातः 9 बजे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर 125 पौधों के रोपण का अभिनव आयोजन किया । सांसद गुमानसिंह डामोर ने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदीजी वह सख्श है  जिनपर पत्थर डाले  गये तो उससे सडके बनवादी गई, जिन्हे चैकीदार कह कर उनका उपहास करना चाहा उन्होने पूरे देश में चैकीदार शब्द को इतना प्रचारित किया कि हर आदमी अपने आपको चैकीदार कहने लगा । सांसद डामोर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नैसर्गिक गुण की विशेषता है कि वे विपरित परिस्थियों  को भी अपने पक्ष मे कर लेते है । यह गुण हर भाजपा कार्यकर्ता को अंगीकार करना चाहिये । आज कांग्रेस की हालत पूरे देश में क्या हो रही है यह किसी से छिपा नही है  अब तो लोक मेरीट के आधार पर भाजपा मे विश्वास व्यक्त कर रहे है । झाबुआ में पंजे से किसी भी व्यक्ति को खडा कर दो जीत जाता था किन्तु अब लोग समझ चुके है तथा कांग्रेस को अच्छी तरह जान चुके है उनमें सेवा भावना की बजाय स्वहित निहीत है । भाजपा ऐ सा दल है जो समाबज एवं अंचल के विकास के लिये दिशा देने वाले दल के रूप  मे ेलोगों को पसंद बन चुका है । सांसद डामोर ने आगे कहा कि संसद में 2 सांसदो के साथ शुरू हुई भाजपा पार्टी आज देश की सबसे बडी 303 सांसदों वाली तथा समर्थक दलों की संख्या जोडी जावे तो 353 सांसदों वाली विशाल पार्टी बन चुकी है । संसद में जम्मु कश्मीर से धारा 370 एवं अनुच्छेद 35 ए का विस्तार से जिक्र करते हुए सांसद डामोर ने कहा कि इस बिल को संसद में 370 सांसदों ने अपना समर्थन देकर इसे इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया कि मोदीजी का प्रखर नेतृत्व सभी असंभव को संभव बनाने की योग्यता रखता है । उन्होने महानायक नरेन्द्र मोदी को पूरे संसदीय क्षेत्र की  25 लाख आबादी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्म दिवस की बधाइ्र्रया देते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व मे समान नागरिकता का मार्ग प्रशस्त हुआ है । उन्हो ने  रोपे गये सभी पौधों को वृक्षों के रूप  में पनपाने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं से आव्हान भी किया । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने अपने उदबोधन में भारत के महानायक नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर मनाये जारहे सेवा सप्ताह का विस्तार से विवरण देते हुए प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को मोदीजी के जन्म दिन की बधाइ्र्रया देते हुए  सांसद गुमानसिंह डामोर को भी मोदीजी की तरह ही 18- घंटे काम करने वाला सांसद बताया तथा जन समस्याओं के निवारण में सदा तत्पर रहने की बात कहीं । प्रदेश कार्य समिति केसदस्य  दौलत भावसार ने कहा कि आज झाबुआ के शिखर पर विश्व शिखर के स्थापित नेता हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस मनाते हुए हम सभी गौरवान्वित है ।आज नरेन्द्र  मोदी के जन्म दिवस पर प्रकृति की गोद मे उनका जन्म दिवस मना कर हम गदगद है ।उन्होने धारा 370 हटाने जेसे निर्णय से भारत अब वास्तव मेकश्मीर से कन्या कुमारी तक एक हो गया है ।भाजपा मोदीजी के नेतृत्व मे विजयपथ गामी बन चुकी है । पूुर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्ष की लनम्बी आयु की तरह मोदीजी भी शतायु बने एवं देश सेवा करते रहे ।मोदीजी के नेतृत्व में ही भारात अब विश्वगुरू बनने की ओर तेजी से अग्रसर है ।उन्ह ोने हाथी पावा की पहाडी को विकससित करने के लिये सांसद गुमानसिंह डामोर से कहा कि नर्मदा यात्रा के दौरान इसके विकास के लिये 15 अलाख की रकम स्वीकृत हुई थी किन्तु आज तक स्वीकृति के बाद भी काम पूरा नही हुआ है  इसके लिये पहल आवश्यक है  । जिला भाजपा महामंत्री श्यामा ताहेड ने  भी मोदीजी के जीवन वृत पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मोदी जी ने अपना पूरा जीवन ही राष्ट्र को समर्पित कर दिया है ।नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय के मानवतावाद को अंगीकार करके अन्ति छोर तक के विकास के लिये काम करना लक्ष्य बना लिया है ।वृक्षारोपण के बारे मे उन्होने कह ा कि सेवा सप्ताह में मोदी के जन्ूम दिन पर वृक्षों की लम्बी आयु के समान वे दीर्घायु हो ।वृक्ष  की तरह सभी को देने का सन्देश भी मोदीजी के जीवन से हमे  मिलता है ।मोदीजी के जन्म दिवस पर कल्याणसिंह डामोर, ओपी राय, पूर्व नपा अध्यक्ष पर्वतसिंह मकवाना, पण्डित महेन्द्र तिवारी, अंकुर पाठक, के अलावा सायरा खान, चेतना चैहान, श्रीमती पलासिया,गुड्डी बेन, शोभा कटारा, राजेन्द्र सोनी, उमंग जैन, मनोज अरोरा कीर्त भावसार, अजय सोनी, जुवानसिंह गुण्डिया, नरेन्द्र राठौरिया अंकुर पाठक आदि ने भी संबोधित करते हुए मोदीजी की जन्म दिवस की बधाईया दी । इसके पूर्व हाथीपावां की पहाडी पर सांसद गुमानसिंह, जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा सहित नगर मंडल के सभी पदाधिकारियों एवं मातृशक्ति ने 125  जामुन, करंज, गिलीसीडिया, सीताफल, जामफल आदि के पौधो का रोपण कर इन्हे पनपाने का संकल्प लिया । स्वागत भाषण नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने दिया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन भूपेश सिंगोड ने किया । भारत माता, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, एवं डा. श्यामाप्रसाद मुकर्जी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । सांसद गुमानसिंह डामोर का नगर मंडल के पदाधिकारियों द्वारा 31 किलों की माला से केन्द्र सरकार द्वारा जल संवर्धन समिति मे सदस्य बनाये जाने पर बधाईया देते हुए उनका स्वागत सम्मान किया । इस अवसर पर मार्निग क्लब हाथीपावा के सदस्यों ने भी कमलेश पटेल के नेतृत्व में सांसद गुमानसिंह डामोर का स्वागत सम्मान किया ।

पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया जी के अथक प्रयास के चलते झाबुआ जिले को एक के बाद एक दी करोड़ों रूपयों की सौगात । जिला कांगे्रस ने प्रदेश सरकार के प्रति किया आभार ।

झाबुआ । म. प्र. में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है। मध्यप्रदेश सरकार के मुखीया कमलनाथ जी के नेतृत्व में म. प्र. में एक के बाद एक लगातार लाभकारी योजनाएं बनाकर जनता को सौगातें दे रही है। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में जनता के साथ जो-जो वादे किये थे वे इसे पूरा करने में पूरी तरह वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश सरकार के मंत्रीगण को झाबुआ आगमन हुआ तो उन्होंने झाबुआ जिले को अनेकों सौगातें प्रदान की। मुख्यमंत्री कमलनाथ जी 11 सितम्बर को मंत्रीगण जयवर्धन सिंह जी, सचिन यादव, तुलसी सिलावट जी, पीसी शर्मा एवं सुरेन्द्रसिंह( हनी बघेल) के साथ झाबुआ पधारे थे तब पूर्व सांसद भूरिया जी ने झाबुआ जिले की बड़ी बैराज योजनाओं एवं अन्य योजनाओं के लिए मांग पत्र सौंपा था। श्री कमलनाथ जी ने भोपाल जाकर निम्नलिखित योजनाओं को अपनी स्वीकृती प्रदान कर झाबुआ जिले को करीब 13 करोड़ रूपये की सौगातें प्रदान की है। इनमें माही परियोजना की मठ-मठ उप वितरिका नहर से माईनर नहर के माध्यम से किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 57 लाख रूपये की राशि मंजुर की गई है। झाबुआ जिले की पिटोल स्टाॅप डेम सैच्य क्षेत्र 225 हैैक्टेयर के लिए 3 करोड़ 82 लाख 50 हजार रूपये और धामनी नाना परियोजना सैच्य क्षेत्रे  140 हैक्टेयर के लिए 4 करोड़ 13 लाख रूपये की राशि प्रदान स्वीकृत की गई। नाहरपुरा(भांडाखेड़ा ) में नहर रहित परियोजना सैच्य क्षेत्र से 150 हैक्टेयर के लिए 4 करोड़ 42 लाख 50 हजार रूपये की प्रदान की गई है। एवं अन्य कई परियोजनाओं की स्वीकृती जल्द ही की जावेगी।  इन परियोजनाओं की प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृती प्रदान करने पर पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने स्वागत करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं के पूरी होने पर झाबुआ जिले की जनता को इसका सीधा-सीधा लाभ प्राप्त होगा। तथा जिला दिनोदिन उन्नति  और खुशहाली की ओर अग्रसर होगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर, रूपसिंह डामोर, विधायकगण वालसिंह मेड़ा, वीरसिंह भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण डाॅ. विक्रांत भूरिया, सुरेशचन्द्र जैन(पप्पु सेट), जेवियर मेड़ा, रमेश डोशी, प्रकाश रांका, हनुमन्तसिंह डाबड़ी, चन्दु पडियार, नगीन शाह, गुरूप्रसाद अरोरा, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति राजेश डामोर, उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठोर, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नु बेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार, प्रवक्ता हर्ष भटट्, साबिर फिटवेल, आचार्य नामदेव, कांग्रेस पदाधिकारीगण नरेन्द्रपाल सल्लुमिया, अग्नि नारायणसिंह, गेन्दाल डामोर, कैलाश डामोर, काना गुण्डिया, शंकर भूरिया, मानसिंह मेड़ा आशिष भूरिया, मनिष बघेल, अल्लिमुद्धिन सैयद, विजय पांडे, राजेश भटट् जितेन्द्र प्रसाद अग्हिोत्री, बन्टू अग्निहोत्री, मथियास भूरिया, गौरव सक्सैना, भूरसिंह, जिला पंचायत सदस्य कलावती गेहलोद, अकमालसिंह डामोर, शांता भाबोर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेड़ा सेवादल जिला अध्यक्ष रायसिंह गेहलोद, महिला अध्यक्ष शायदा भाबोर, येनब्रिगेड अध्यक्ष दिलीप भूरिया, कांग्रेस नेता विजय भाबोर सहित कांग्रेस पदाधिकारीयों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी, जिला प्रभारी नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल सहित प्रदेश के मंत्रीगण एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया के प्रति आभार व्यक्त किया।

आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंर्तगत मलेरिया आॅफ-200 औषधि का करवाया जा रहा सेवन, द्वितीय चरण में कुल 50 हजार 777 लोगों ने लिया लाभ

jhabua news
झाबुआ। आयुष विभाग झाबुआ द्वारा जानलेवा मलेरिया बिमारी से रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से जिले के 6 विकासखंडों के 54 मलेरिया प्रभावित ग्रामों में होम्योपैथिक औषधि मलेरिया आॅफ-200 का ग्रामीणांे को सेवन करवाने के साथ यह औषधि उन्हें प्रदान भी की जा रहंी है। अभियान के द्वितीय चरण की प्रथम खुराक खिलाई जा चुकी है। जिसमें पुरूष 20615, कुल महिला 18639 एवं बच्चें 11523, इस प्रकार कुल 50777 लोगों को खुराक से लाभान्वित किया जा चुका है। आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंर्तगत आगामी खुराक 18 सितंबर एवं 25 सितंबर को खिलाई जाएगी। अभियान (कार्यक्रम) का संचालन जिला आयुष अधिकारी डाॅ. मीना भायल के मार्गदर्षन में हो रहा है। जिसमें नोडल अधिकारी डाॅ. कैलाष पाटीदार, डाॅ. संजय पाटीदार, डाॅ. राकेष अवास्या, डाॅ. षिल्पा डावर, डाॅ. प्रीतम चंगोड़, डाॅ. नीलम चैहान के नेतृत्व में आयुष विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा खुराक पिलाने का कार्य किया जा रहा है।

मलेरिया है जानलेवा बिमारी
जिला आयुष अधिकारी डाॅ. मीना भायल ने जानकरी देते हुए बताया कि मलेरिया जानलेवा बिमारी है। वर्तमान में मौसम जनित एवं विषाणुजन्य रोगों के कारण हमे सर्दी-जुखाम, बुखार होने पर समय पर उपचार नहीं लेने पर जानलेवा मलेरिया बिमारी का भी षिकार हो जाते है, इससे निजात के लिए मलेरिया आॅफ-200 औषधि का सेवन करने से हम इस गंभीर श्रेणी में आने वाली बिमारी से बच सकते है। साथ ही अपने आप को स्वस्थ रखकर घर एवं परिवार में भी इस बिमारी के रोगियों को स्वस्थ रखा जा सकता हे।

राज्य सहायक अध्यापक गुरु जी संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन

झाबुआ। मध्य प्रदेश राज्य सहायक अध्यापक गुरुजी संघ की कार्यकारिणी का गठन 15  सितम्बर को पैलेस गार्डन में किया गया।  जिलाध्यक्ष सौरभ पोरवाल एवं सचिव प्रकाश पालीवाल को मनोनीत किया गया,साथ ही कार्यकारिणी में संयोजक बहादुर सिंह भूरिया,कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राम सिंह डामोर,कोषाध्यक्ष रणछोड़ राठौर, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चैहान गब्बू सिंह डांगी हरिराम पाटीदार,सह सचिव रघुवीर अजनार धनेश्वर वर्मा,जिला महिला इकाई अध्यक्ष तरन्नुम शेख,सह महिला इकाई प्रमुख गजाला शेख,मीडिया प्रमुख आशा राठौर,प्रवक्ता निलेश साम वेदी,महिला उपाध्यक्ष हेमलता चैहान नीता मेडा को  निवौचित किया गया । पदाधिकारियों को प्रांतीय अध्यक्ष संदर्भ सिंह बघेल, कार्यकारी अध्यक्ष तेज नारायण द्विवेदी भागीरथ गुर्जर राकेश गौतम दिनेश परिहार आदि पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की । 

21 एवं 22 सितंबर को देष के सभी शहरों में स्मार्ट गलर्स का प्रषिक्षण षिविर होगा -ः बीजेएस राष्ट्रीय सचिव संजय सिंघी, भारतीय जैन संगठन के नवीन जिलाध्यक्ष सुनिल संघवी मनोनीत

jhabua news
झाबुआ। भारतीय जैन संगठन के राष्ट्रीय सचिव संजय सिंघी एवं प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य कमलेष बम तथा पराग जटाले और वरिष्ठ संरक्षक यषवंत भंडारी की उपस्थिति ने संगठन के मप्र के राज्याध्यक्ष दिलीप डोषी ने नए जिलाध्यक्ष के रूप में सुनिल संघवी का मनोनयन किया है। बाद सुनिल संघवी ने अपनी संपूर्ण कार्यकारिणी का घोषणा की है। जिसमें पंकज कोठारी, महेष संघवी, सोमिल जैन, संजय जेन, राजेन्द्र आर भंडारी को जिले के पदाधिकारी के रूप में मनोनयन किया है। इस अवसर पर बावन जिनालय के पोषध शाला भवन में एक बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेष एवं जिला के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में संस्था के संरक्षक यषवंत भंडारी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि झाबुआ की पुण्य एवं धन्य धरा पर आप सभी अतिथियों का ह्रदय से आत्मीय स्वागत है। आपने बताया कि पिछले दो वर्षों से बीजेएस के जिलाध्यक्ष अषोक संघवी के नेतृत्व में संस्था द्वारा लगातार सक्रियता से कार्य कर रहीं है तथा समय-समय पर जो भी केंद्रीय एवं प्रदेष स्तर से कार्य करने के निर्देष दिए गए, उन्हें आयोजित करने के प्रयास किए जाते रहे है। साथ ही श्रद्धानंद निराश्रित बाल आश्रम अंतरवेलिया, मदर टेरेसा आश्रम एलआईसी काॅलोनी तथा जिला विकलांग एवं पुर्नवास केंद्र रंगपुरा के बच्चांे की सहायता हेतु कार्य भी पूर्व में बीजेएस द्वारा किए जा चुके है।

21 एवं 22 सितंबर को देष के सभी शहरों में स्मार्ट गलर्स का प्रषिक्षण षिविर होगा
बीजेएस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेष प्रभारी संजय सिंधी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जैन संगठन पूरे देष की सभी जैन संप्रदायों की संस्थाओं की प्रतिनिधि संस्था के रूप में कार्य कर रहीं है। आज समाज में घर-बिखर रहे है, परिवार बिखर रहे है, व्यवसाय चैपट हो रहे है एवं युवाओं में निराषा का माहौल बनता जा रहा है। ऐसी स्थिति से उभरने के लिए बीजेएस अपने प्रषिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से उनमें नया जोष एवं विष्वास अर्जित करने के प्रयास कर रहीं है। स्मार्ट गल्र्स प्रोजेक्ट के माध्यम से समाज की युवतियों में आत्म विष्वास एवं आत्म निर्भरता का संचार कर उन्हें सक्षम एवं संस्कारवान बनाए जाने के अभियान निरंतर जारी है। संगठन द्वारा वैवाहिक परिचय सम्मेलनों के माध्यम से युवाओं में वैवाहिक संबंध स्थापित किए गए। सभी दंपति बहुत ही सफल एवं सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे है। आगामी 21 एवं 22 सितंबर को पूरे देष के सभी शहरों में एकसाथ दो दिवसीय स्मार्ट गलर्स का प्रषिक्षण षिविर आयोजित किया जाएगा।

सुनिल संघवी को मनोनीत किया गया नवीन जिलाध्यक्ष
बैठक में मप्र के अध्यक्ष दिलीप डोषी ने वर्तमान अध्यक्ष अषोक संघवी द्वारा झाबुआ शहर छोड़ने के कारण उनके स्थान पर श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य एवं धार-झाबुआ ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक सुनिल संघवी को नया जिलाध्यक्ष मनोनीत करने की घोषणा कीं। साथ ही तेरापंथ महासभा के अध्यक्ष पंकज कोठारी, स्थानकवासी श्री संघ के युवा सदस्य एवं षिक्षा जगत से जुड़े मयंक रूनवाल, दिगंबर जैन संघ से डाॅ. सोमिल जैन, श्वेतांबर जैन श्री संघ के महेष संघवी, राजेन्द्र आर भंडारी, संजय जैन आदि को भी जिला पदाधिकारी के रूप में मनोनीत किया। अध्यक्ष सुनिल संघवी सहित मनोनीत पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर बीजेएस के पदाधिकारियों में राजेन्द्र लालन, कांतिलाल पगारिया, महेन्द्र मुथा, दिलीप संघवी, योगेन्द्र नाहर, चार्तुमास समिति के कमलेष कोठारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बीजेएस के वरिष्ठ पदाधिकारी डाॅ. प्रदीप संघवी ने किया एवं अंत में आभार बीजेएस के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य पराग जटाले ने माना।

श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप फेडरेशन की 12वीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस नाकोड़ा तीर्थ में संपन्न, पेटलावद एवं झकनावदा (झाबुआ) के अध्यक्षों को नाकोड़ा कान्फ्रेंस में किया गया सम्मानित

jhabua news
झाबुआ। श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप फेडरेशन उज्जैन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश पालरेचा, पूर्व अध्यक्ष दिनेश जैन, उज्जैन अध्यक्ष अशोक चत्तर, यात्रा संयोजक वचन बोहरा के नेतृत्व में पेटलावद, झकनावदा उज्जैन, बामनिया सहित कई गांव से पांच दिवसीय यात्रा में बस द्वारा नाकोडा तीर्थ के लिए पहुंचे। उक्त यात्रा में जिले के पेटलावद, झकनावदा, बामनिया आदि कई जगह से उज्जैन फेडरेशन के 27 ग्रुपांे के अध्यक्ष 225 सदस्यों के साथ नाकोडाजी तीर्थ पर पहुंचे। यहां जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में  आयोजित 12वीं राष्ट्रीय कान्फ्रेंस नाकोड़ा तीर्थ में राजस्थान, एमपी, महाराष्ट्र से पहुंचे। 108 ग्रुपों के करीब 2500 लोग पहुंचे। वहां पर उनके द्वारा ग्रुपो में अपने-अपने कार्य एवं पोषक संबंधित कार्य द्वारा पेटलावद ग्रुप के अध्यक्ष राकेश पालरेचा, झकनावदा अध्यक्ष कांतिलाल कोटडिया, उज्जैन टीम के (झाबुआ) अध्यक्ष मनीष कुमट को कान्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों द्वारा प्रसंशा- पत्र देकर सम्मानित किया गया।

श्राद्ध पक्ष में पितृ दोष निवारण हेतु सत्यनारायण मंदिर में किया जा रहा श्रीमद् भागवत महापुराण पारायण का आयोजन

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय राजवाड़ा स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में 16 से 22 सितंबर तक पितृ कृपा प्राप्ति हेतु तथा पितृ दोष निवारण एवं वंश वृद्धि, व्यापार वृद्धि, विवाह में बाधा, घर में सुख-शांति हेतु आचार्य पं. जैमिनी शुक्ला (एमए संस्कृत) के आचार्यत्व में एकादष विद्वान ब्राम्हणों द्वारा एकादष श्रीमद् भागवत महापुराण का परायण किया जा रहा है। आचार्य जैमिनी शुक्ला ने बताया कि पितृ पक्ष में भागवत महापुराण वाचन के महत्व को शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता, इसे मात्र अनुभव किया जा सकता है। पं. जैमिनी शुक्ला ने बताया कि जो भी महानुभाव पितृ कृपा प्राप्ति हेतु तथा पितृ दोष निवारण एवं वंश वृद्धि, व्यापार वृद्धि, विवाह में बाधा, घर में सुख-शांति आदि हेतु यह श्रीमद् भागवत महापुराण का परायण करवाना चाहता है, तो वह जैमिनी शुक्ला के मोबाईल नंबर 94259-64691 पर संपर्क के साथ प्रत्यक्ष रूप से मंदिर में भी उनसे संपर्क कर सकता है। 

जनसुनवाई में सुनी गई आमजन की समस्याएॅ, जनसुनवाई में 70 आवेदन प्राप्त हुवे

jhabua news
झाबुआ । आज जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें आवेदन डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, एडीसनल सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेष वर्मा, एसडीएम अभयसिंह खराडी एवं जिला अधिकारियो ने लिये। जनसुनवाई में 70 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे। नाजू पति हुमा निवासी धामन्दा ने जल संसाधन विभाग के तालाब निर्माण में गई जमीन का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सेवानिवृत्त षिक्षक द्वारकासिंह चैहान माध्यमिक विद्यालय रेतालुंजा खण्ड षिक्षा कार्यालय रानापुर ने संषोधित पेंषन प्रकरण का लाभ प्रदान करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती रेहाना पति सकुरखाॅ निवासी मौलाना आजाद मार्ग झाबुआ ने आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण बैंक आॅफ इण्डिया का 30 हजार ऋण माफ करवाने के लिए आवेदन दिया रावजी पिता जोखा निवासी रोटला तहसील रामा ने आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती सन्नु पति सुनिल कतिजा निवासी किषनपुरी झाबुआ ने आवासीय भूमि का पट्टा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती सुगना पति विनोद निवासी ग्राम हत्यादेली तहसील मेघनगर ने पति की मृत्यु सांप के कांटने से हो जाने पर आर्थिक सहायता राषि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। सरपंच ग्राम पंचायत नेगडिया एवं अन्य ग्रामीण ग्राम भांझीडून्गरा ने गांव के तडवी फलिये के प्राथमिक स्कूल मे नियमित षिक्षक की भर्ती करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती ममता पति मनोज निवासी परवलिया तहसील थांदला ने पति की आकस्मिक मृत्यु हो जाने से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया। कालू पिता कतिजा निवासी रूनखेडा तहसील झाबुआ ने वृद्वावस्था पंेषन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती सरोज पति कांतिलाल निवासी चित्तोडखण्डी बामनिया तहसील पेटलावद ने बीपीएल राषन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया।

विद्युत उपभोक्ताओ की षिकायतो के निवारण के लिए आज 24 गांवो में षिविर लगाकर किया गया समस्याओ का समाधान
jhabua news
झाबुआ । म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि.झाबुआ के कार्यपालन यंत्री श्री नितिन चैहान ने बताया कि राज्य षासन द्वारा चलाये जा रहे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अनुसार झाबुआ सम्भाग के विद्युत उपभोक्ताओ के विद्युत समस्याओ/षिकायतो के त्वरित निराकरण हेतु झाबुआ सम्भाग अंतर्गत संचालित 13 वितरण केन्द्र के प्रत्येक वितरण केन्द्र के दो ग्रामो में प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से सायं 4 बजे तक सम्बंधित ग्राम के पंचायत भवन में षिविर आयोजित किये जावेगे। षिविर में विद्युत आपूर्ति सम्बंधी, बंद खराब मीटर, बिजली बिल, वोल्टेज कम/ज्यादा होने संबंधी ट्रांसफार्मर बदलने सम्बंधी एवं अन्य विद्युत समस्याओ/षिकायतो का निराकरण यथा सम्भव मौके पर ही वितरण केन्द्र के प्रभारी द्वारा किया जाएगा। लम्बित प्रकरणो का निराकरण अधिकतम एक सप्ताह की समयावधि में सम्बन्धित वितरण केन्द्र प्रभारी द्वारा किया जावेगा। आज 17 सितम्बर को जिले के 24 गांवो में षिविर लगाकर उपभोक्ताओ की समस्याओ का समाधान किया गया। आज वितरण केन्द्र मेघनगर के ग्राम देदला में, मेघनगर वितरण केन्द के ग्राम मोखडा में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम टिमरवानी में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम सजेली मालजीसाथ में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम ढेबर में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम भीमपुरा में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम ढोल्यावड में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम लंबेला में, पारा वितरण केन्द के ग्राम बलोला में, पारा वितरण केन्द के ग्राम पिथनपुर में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम मकोडिया में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम भेरूपाडा में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम बारिगांव में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम सेमलपाडा में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम पोलारूण्डा में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम नाहरपुरा में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम भेरूपाडा में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम उन्नई में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम मोरझरिया में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम छापरी में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम तारखेडी में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम सेमलिया में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम पिपलिया पारा रोड में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम भोयरा में षिविर आयोजित किया गया। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 18 सितम्बर को वितरण केन्द्र मेघनगर के ग्राम नवापाडा में, मेघनगर वितरण केन्द के ग्राम बिसोली में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम महुडा मोरी फलिया में, थांदला वितरण केन्द के ग्राम सजेली धामना साथ में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम हमीर फलिया में, काकनवानी वितरण केन्द के ग्राम अलीपुरा में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम डिग्गी में, रानापुर वितरण केन्द के ग्राम कंजावानी में, पारा वितरण केन्द के ग्राम खरडु छोटी में, पारा वितरण केन्द के ग्राम जसौदा में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम करंजपाडा में, खवासा वितरण केन्द के ग्राम केंषरपुरा में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम केषरपुरा में, बामनिया वितरण केन्द के ग्राम गंगाखेडी में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम कागलखो में, सारंगी वितरण केन्द के ग्राम तीखी में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम कचनारिया में, पेटलावद वितरण केन्द के ग्राम झौंसर में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम रताम्बा में, रायपुरिया वितरण केन्द के ग्राम सुआपाट में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम उमरकोट में, झकनावदा वितरण केन्द के ग्राम गुलरीपाडा में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम करडावद बडी में, झाबुआ ग्रामीण वितरण केन्द के ग्राम करडावद छोटी में षिविर आयोजित किया जाएगा।

जिले में 24 घण्टो मे 3.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
         
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 1238.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 3.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 0.0,रामा में 0.0 मि.मी.,थांदला मे 8.2 मि.मी.,पेटलावद मे 10.6 मि.मी.,राणापुर मे 2.0 मि.मी, मेघनगर मे 0.0,मि.मी वर्षा दर्ज की गई।

पात्रता पर्चीधारी परिवारो का होगा सत्यापन अयोग्य परिवार होंगे योजना से बाहर
   
झाबुआ । जिले में 18 से 28 सितम्बर तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत सम्मिलित पात्रता पर्चीधारी परिवारों का सत्यापन घर-घर पहुंचकर किया जायेगा। इस दौरान पात्रता पर्चीधारी परिवार को संबंधित दस्तावेजो, प्रमाण पत्रों को दल के सदस्यो को बताना होगा। इस दौरान संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नही कराने वाले परिवारो को इस योजना से पृथक किया जायेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत 25 श्रेणी के परिवारो को पात्र परिवार के रूप में सम्मिलित किया गया है, इन पात्र परिवारो लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अत्यन्त रियायती दर पर खाद्यान्न के साथ-साथ अन्य सामग्रियो का वितरण किया जा रहा है। लाभ वास्तविक पात्र एवं जरूरत मंद गरीब परिवारो तक पहुंचाया जाना अत्यन्त आवश्यक है। इसलिये पात्रता पर्चीधारी पात्र परिवारो की पात्रता का सत्यापन करने हेतु अभियान चलाकर अपात्र व मौके पर निवास न करने वाले परिवारो के विलोपन हेतु यह अभियान चलाया जायेगा। अतः जिले के समस्त पात्रता पर्चीधारी पात्र परिवारो से अनुरोध है कि 18 से 28 सितम्बर तक सत्यापन दलो द्वारा घर-घर जाकर किये जाने वाले सत्यापन के दौरान कृपया इस अवधि में अपने परिवार के सदस्यो पर जिस श्रेणी में उनको पात्रता पर्ची जारी है, उससे संबधित दस्तावेजोध्प्रमाण पत्रो सहित अपने निवास पर उपलब्ध रहने का कष्ट करें। जिससे सत्यापन के पश्चात् उन्हें परेशान न होना पडे।

उपभ¨क्ता जागरूकता संगठन¨ं से आॅनलाईन प्रस्ताव 25 सितम्बर तक आमंत्रित
     
झाबुआ । उपभ¨क्ता हित¨ं के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक उपभ¨क्ता संगठन¨ं से आॅनलाईन प्रस्ताव आमंत्रित किए गये हैं। प्रस्ताव 25 सितम्बर 2019 तक वेबसाइट रंहवहतंींारंहव.हवअ.पद/बू िपर भेजे जा सकते हैं। संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभ¨क्ता संरक्षण ने बताया कि भारत सरकार द्वारा उपभ¨क्ता हित संरक्षण की गतिविधिय¨ं में संलग्न संगठन¨ं क¨ वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

राज्य सरकार न्यूनतम ब्याज दर पर आदिवासियों को देगी ऋण
    
झाबुआ । आदिवासियों को साहूकारी ऋण समस्या और अधिक ब्याज दरों से मुक्ति के लिए सरकार ने निर्णय लेते हुए सभी आदिवासी विकास खंडों में आदिवासियों के ऊपर ऐसे सभी साहूकारी ऋणों को समाप्त करने का निर्णय लिया है। आदिवासियों को पैसे की अचानक आवश्यकता को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा बैंकों से 10 हजार तक की लिमिट स्वीकृत की जा रही है जो वे अपने डेबिट कार्ड से कभी भी एटीएम से निकाल सकेंगे। सरकार आदिवासी विकासखंडों के ग्रामीण हाट बाजारों में बैंक एटीएम कार्य प्रारंभ हो गया है। राज्य सरकार आदिवासियों के जनधन खाते को क्रियाशील कर रुपए का बैंक डेबिट कार्ड उपलब्ध करवा रही है जिसमें 10 हजार तक की लिमिट में खाता धारी आदिवासियों को एटीएम के माध्यम से ऋण उपलब्ध होगा। लिमिट के अंदर जरूरतमंद आदिवासी खाताधारक न्यूनतम ब्याज दर पर यह राशि एटीएम से प्राप्त कर सकेंगे व उसी खाते में जमा कर बैंक में अपनी शाख स्थापित कर सकेंगे।

श्रमिकों के बच्चों से राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के लिये 15 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित
     
झाबुआ ।  प्रदेश के बीडी, चूना-पत्थर, डोलोमाइट, लौह मैग्नीज और क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के अध्ययनरत पुत्र-पुत्रियों से प्री-मेट्रिक और पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। शिक्षा के लिये वित्तीय सहायता योजना में पात्र छात्र-छात्राएँ नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल ीजजचेरूध्ध्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पदध्ीमसचकमेा-देच/हवअण्पद  पर आवेदन कर सकते हैं। प्री-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर और पोस्ट-मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिये 31 अक्टूबर, 2019 है। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की पात्रता, जानकारी, शर्तें आदि प्रदर्शित हैं। योजना में कक्षा-एक से चार तक अध्ययनरत पात्र छात्र-छात्राओं को 250, पाँचवीं से आठवीं तक छात्रों को 500, छात्राओं को 940, कक्षा-नवीं में छात्रों को 700 और छात्राओं को 1140, कक्षा दसवीं के छात्रों को 1400 और छात्राओं को 1840, 11वीं और 12वीं के छात्रों को 2 हजार, छात्राओं को 2440, स्नातक, तीन वर्षीय डिप्लोमा एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं को 3-3 हजार, अव्यावसायिक स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम, बीसीए, बीबीए, डीसीए और पीजीडीसीए छात्र-छात्राओं को 3-3 हजार, बी.ई., बी.टेक., एमबीबीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएससी कृषि, एमसीए, एमबीए के छात्र-छात्राओं को 15-15 हजार और आईटीआई छात्र-छात्राओं को 10-10 हजार रुपये छात्रवृत्ति का प्रावधान है।

मलेरिया रोग प्रतिरोधक होम्योपैथिक दवा का वितरण 18 व 25 सितम्बर को
     
झाबुआ । आयुष विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा मलेरिया रोग नियंत्रण अभियान वर्ष 2019 को संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में द्वितीय चरण 18 सितम्बर एवं 25 सितम्बर को मलेरिया रोग प्रतिरोधक होम्योपैथिक दवा मलेरिया ऑफ-200 का वितरण व सेवन प्रशिक्षक्षित आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आयुष कर्मचारियों के माध्यम से घर-घर जाकर कराया जायेगा।

धान एवं मोटे अनाज की समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु पंजीयन शुरु
    
झाबुआ । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष-2019-20 समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटे अनाज (ज्वार, बाजरा) खरीदने के लिए किसान पंजीयन की प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है। खरीफ विपणन 2019-20 में समर्थन मूल्य में एफएक्यू गुणवत्ता की कृषि उपजों का उपार्जन किया जाना है। धान कामन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1815, धान ग्रेड-ए 1835, ज्वार 2550 एवं बाजरा 2000 रूपए प्रति क्विंटल का दाम तय किया गया है। किसानों को समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु अपना धान एवं मोटे अनाज (ज्वार, बाजरा) का पंजीयन 16 अक्टूबर तक कराने की तिथि निर्धारित की गई है। किसान उपार्जन केंद्रों पर प्रातः 8 बजे से सायंकाल 8 बजे तक शासकीय कार्य दिवस में पंजीयन करा सकते हैं। यह पंजीयन भू-स्वामियों को एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप, पब्लिक डोमेन में ई-उपार्जन पोर्टल पर एवं विगत वर्ष के खरीफ उपार्जन केंद्रों पर कराया जा सकता है। किसानों को अपनी उपज विक्रय के समय उपार्जन केंद्र पर किसान पंजीयन पर्ची के प्रिंटआउट के साथ आधार कार्ड की प्रति, बैंक पास बुक की प्रति, समग्र सदस्य आईडी की प्रति (न होने की दशा में पेन कार्ड की प्रति), वन अधिकार पट्टाधारी को पट्टे की प्रति, सिकमीदार किसानों को सिकमी अनुबंध की प्रति उपार्जन कार्य के अंतर्गत लानी होगी।

त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए चलाया जा रहा है मतदाता सत्यापन कार्यक्रम
   
झाबुआ।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में 100 प्रतिशत त्रुटिरहित मतदाता सूची के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मतदाता नामावली में अपने नाम का सत्यापन ईपिक नम्बर की सहायता से आसानी से कर सकते हैं। मतदाता को अपने मोबाईल, ईपिक नम्बर के साथ छटैच्ण्प्छ पर लाॅगिन करने के बाद अपना नाम, जन्म दिनांक, लिंग, संबंधी का प्रकार, पता तथा फोटो सत्यापित करना होगा। मतदाता को त्रुटियों या विवरण, फोटोग्राफ में परिवर्तन के लिए सही जानकारी का उल्लेख करना अनिवार्य है तथा सूची में दर्शाए किसी भी एक आईडी फार्म को अपलोड करना होगा। इसके पश्चात आगे की सेवाओं के लिए मतदाता को अपना मोबाईल नम्बर और ई-मेल आईडी दर्ज करना होगा। इसी प्रकार वोटर हेल्पलाईन मतदाता एप के माध्यम से भी मतदाता नामावली में नाम का सत्यापन किया जा सकता है। इसके लिए प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड होने के बाद ईवीपी के माध्यम से मतदाता को अपना नाम सर्च करना होगा तथा अपना नाम, जन्म दिनांक, लिंग, संबंधी का प्रकार, पता तथा फोटो सत्यापित कर सकते हैं। त्रुटियों या मतदाता विवरण, फोटोग्राफ में परिवर्तन के लिए डवकपलि में सही जानकारी का उल्लेख करना होगा। जानकारी सही होने पर वेरीफाई करें। सत्यापन के पश्चात आयोग द्वारा पीडीएफ फार्मेट में एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। बीएलओ द्वारा भी मतदाता सत्यापन किया जा रहा है।

ग्रामीण उद्यमिता एवं जागरूकता विकास योजना के अंतर्गत तिमाही केम्प की 34 छात्राओ को साॅची दुग्ध संयंत्र झाबुआ पर संचालित गतिविधियो की जानकारी दी गई

jhabua news
झाबुआ ।  इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित इंदौर युनिट साॅची दुग्ध संयंत्र झाबुआ पर कृषि महाविद्यालय इंदौर से ग्रामीण उद्यमिता एवं जागरूकता विकास योजना के अंतर्गत तिमाही केम्प की 34 छात्राओ को साॅची दुग्ध संयंत्र झाबुआ पर संचालित गतिविधियो की जानकारी दी गई। छात्राओ द्वारा संयंत्र में दुग्ध संग्रहण कैसे होता है, प्रोसेसिंग एवं पैकिंग कैसे की जाती है,व पनीर कैसे बनाया जाता है, साथ ही कोल्ड रूम की षीतलीकरण प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साॅची दुग्ध संयंत्र झाबुआ के प्रबंधक एलएन गुप्ता द्वारा बताया गया कि संयंत्र द्वारा झाबुआ/अलिराजपुर जिले में प्रतिदिन 17 से 18 हजार लीटर साॅची दुग्ध विभिन्न श्रेणियो में प्रतिदिन पैक किया जाता है, साथ ही संयंत्र द्वारा उत्पादित साॅची पनीर झाबुआ/अलिराजपुर जिले के उपभोक्ताओ/हाॅटलो पर साॅची वितरको के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। संयंत्र पर पी. गिरिजन संयंत्र प्रभारी, किर्तन सिंह, अर्जुन प्रजापत, भल्या चैहान, बसीर खान, उमेष दातला, मोहन नायक, सी धाकडे, अनिल नीमा, अरूण कौषल, उपस्थित थें।

कोई टिप्पणी नहीं: