बिहार : नेशनल सीसीआर यूथ कंवेंशन शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 अक्तूबर 2019

बिहार : नेशनल सीसीआर यूथ कंवेंशन शुरू

युवा सम्मेलन का विषय वस्तु है 'मैं सभी को नया बना दूंगा'.
national-ccr-youth-convention
बेतिया,26 अक्टूबर। पश्चिम चम्पारण जिले में है बेतिया। बेतिया क्रिश्चियन कॉलोनी में रहती हैं स्वाति सुनील। उन्होंने जानकारी दी है कि जिले से 9 यूथ 'KAIROS 2019' में भाग लेने दिल्ली गये हैं। वहां पर चार दिवसीय YU4C के द्वारा नेशनल सीसीआर यूथ कंवेंशन है। 

'KAIROS 2019' में 2500 से अधिक यूथ ले रहे हैं भाग
आज शनिवार से चार दिवसीय YU4C के द्वारा नेशनल सीसीआर यूथ कंवेंशन शुरू हो गया है।इसका आयोजन जीवन ज्योति आश्रम बुराड़ी, दिल्ली में किया गया है. 26-29 अक्टूबर तक चलने वाले युवा सम्मेलन का विषय वस्तु है 'मैं सभी को नया बना दूंगा'.

मुख्य अनुष्ठानकर्ता आर्चबिशप रहे
होली फैमिली हॉस्पिटल सोसाइटी के अध्यक्ष और दिल्ली के आर्चबिशप अनिल टी.जे. कूटो ने चार दिवसीय कंवेंशन में आए यूथ के लिए समारोही मिस्सा अर्पित किया. इनके साथ मेरठ धर्मप्रांत के बिशप फ्रांसिस कलिस्ट और आर्चबिशप कुरिकोस भरानीकुलंगरा फरीदाबाद के सीरो-मालाबार कैथोलिक एपर्च्यिस की सेवाकारी भी मौजूद थे. इनके साथ अन्य 25 पुरोहित भी साथ दे रहे थे. संपूर्ण भारत से 2500 से अधिक यूथ भाग ले रहे हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं: