जमशेदपुर : उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 जनवरी 2020

जमशेदपुर : उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक

14 जनवरी को बाइक रैली, 17 जनवरी को रन फॉर सेफ्टी का होगा आयोजनउपायुक्त ने सभी सरकारी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा विषय पर निबंध, वाद-विवाद एवं चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित कराने के दिए निर्देश
sadak-suraksha-jamshedpur
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा विषय पर वाद-विवाद, निबंध तथा चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को दिए। उपायुक्त ने बताया कि 14 जनवरी को सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता के लिए बाइक रैली निकाली जाएगी जबकि 17 जनवरी को रन फॉर सेफ्टी का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त द्वारा परिवहन विभाग को सड़क सुरक्षा विषय पर 1 सप्ताह तक जागरूकता अभियान नियमित रूप से चलाने का निर्देश दिया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक आयोजित करने का भी निर्देश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को दिया गया। वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी एवं सिविल डिफेंस को संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। शहर के सड़कों पर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर खड़े भारी वाहनों के विरूद्ध नियमित रूप से अभियान चलाने का भी निर्देश उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर 108 एंबुलेंस के चालक का नाम एवं मोबाइल नंबर का बोर्ड लगाने का निर्देश भी उपायुक्त ने दिए। सभी सरकारी शराब दुकानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर लगाने का भी निर्देश दिया गया। आज के बैठक में मुख्य रुप से अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: