विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 जनवरी 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जनवरी

मुख,गला कैंसर थायरॉइड एवं हड्डी जोड़ रोग शिविर  12 जनवरी  को

विदिशा।सेवा भारती भवन श्रीकृष्ण कालोनी दुर्गानगर  में दिनांक 12 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे से मुख,गला कैंसर एवं थायरायड रोग से पीड़ित मरीजों की जांच  इंदौर के डॉ नितिन तोमर एमएस ईएनटी द्वारा की जाएगी एवं हड्डी जोड़ रोग से पीड़ित मरीजों का उपचार डॉ विशाल बंसल भोपाल द्वारा किया जाएगा। शिविरों का लाभ लेने के लिए मरीज अपना पंजीयन सेवा भारती में 12 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक करा सकते हैं।

सामूहिक सूर्य नमस्‍कार कार्यक्रम आज

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के अन्‍य जिलों के साथ-साथ विदिशा में भी सामूहिक सूर्य नमस्‍कार एवं प्राणायाम का आयोजन 12 जनवरी को किया गया है। सामूहिक सूर्य नमस्‍कार कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्‍यालय खेल स्‍टेडियम परिसर में प्रात: साढे आठ बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में विधायक श्री शशांक भार्गव समेत अन्‍य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।  जिला शिक्षा अधिकारी ने सामूहिक सूर्य नमस्‍कार कार्यक्रम के पल-प्रतिपल की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्‍य समारोह स्‍थल खेल स्‍टेडियम परिसर में प्रात: साढे बजे प्रतिभागियों का मैदान में उपस्थित होंगे। प्रात:8;50 बजे माननीय जनप्रतिनिधिगण का मंच पर आगमन, प्रात: 8;55 बजे जनतिनिधगण का स्‍वागत, तत्‍पश्‍चात प्रात: नौ बजे से कार्यक्रम समापन तक राष्ट्रीय वंदे मातरम्, स्‍वामी विवेकानंद जी की रिकार्डिग एवं सामूहिक सूर्यनमस्‍कार एवं प्राणायाम उपरोक्‍त कार्यक्रम के लिए आकाशवाणी मध्‍यप्रदेश के सभी रिले केन्‍द्रों से सीधा प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन एवं आभार प्रदर्शन प्रात: साढे दस बजे से 10:45 बजे तक का समय नियत किया गया है।

राज्‍य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्‍त्‍  

मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्धारा राज्‍य सेवा एवं राज्‍य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन 12 जनवरी रविवार को जिला मुख्‍यालय पर दो सत्रों में प्रात: दस बजे से 12 बजे तक तथा द्धितीय सत्र दोपहर 2:15 बजे से 4:15 बजे तक आयोजित की गई है। पीएससी प्रारंभिक परीक्षा जिला मुख्‍यालय के सात केन्‍द्रों पर सम्‍पन्‍न होंगी। परीक्षा के मददेनजर तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। कलेक्‍टर श्री कौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह के द्धारा प्रत्‍येक परीक्षा केन्‍द्र के लिए एक-एक कार्यपालिक मजिस्‍टेट भी नियुक्‍त्‍ करने का आदेश जारी कर दिया गया है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अपने अपने कार्य स्‍थलों पर प्रात: आठ बजे से परीक्षा समाप्ति तक उपस्थित रहकर सतत निगरानी करेंगें तथा कानून एवं शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने हेतु पूर्णरूपेण जिम्‍मेदार रहेंगेा सम्‍पूर्ण परीक्षा का प्रभारी डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री बिजेन्‍द्र सिंह यादव को बनाया गया है। सभी कर्तव्‍य पर उपस्थित मजिस्ट्रेट पट्टी बांधना सुनिश्चित करेंगे। जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह के द्धारा जारी आदेश में परीक्षा केन्‍द्र व नियुक्‍त्‍ कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तदानुसार शासकीय कन्‍या (नोडल) कॉलेज ईदगाह चौराहे के पास सांची रोड विदिशा परीक्षा केन्‍द्र हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सरोज अग्निवंशी को दायित्‍व सौंपा गया है। इसी प्रकार शासकीय उत्‍कष्‍ट हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल सांची रोड विदिशा के लिए लटेरी तहसीलदार श्री अजय शर्मा, शासकीय महारानी लक्ष्‍मी बाई कन्‍या हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल डंडापुरा बडा् बाजार विदिशा परीक्षा केद्र हेतु कुरवाई तहसीलदार श्री केएन ओझा को, अशासकीय एसएसएल जैन उच्‍च्तर माध्‍यमिक विधालय हेतु विदिशा शहरी तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, साकेत एमजीएम सीनियर सेकेण्‍डरी स्‍कूल के लिए तहसीलदार बासौदा श्रीमती सरोज परिहार को, सम्राट अशोक टेक्निोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट पॉलिटेक्निक कॉलेज सिविल लाइन विदिशा के लिए उपखण्‍ड अधिकारी नटेरन, शमशाबाद श्री अनिल सोनी को तथा सम्राट अशोक टेक्निोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट इंजीनियरिंग कॉलेज सिविल लाइन विदिशा के लिए ग्‍यारसपुर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती आरती यादव को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का दायित्‍व सौंपा गया है। 

कंट्रोल रूम स्‍थपित 

मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्धारा राज्‍य सेवा एवं राज्‍य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन 12 जनवरी रविवार को जिला मुख्‍यालय पर दो सत्रों में आयोजित की गई है। परीक्षा के लेखा कार्य, नियंत्रण कक्ष संचालित किया जा रहा है। उक्‍त कक्ष का टेलीफोन नम्‍बर 07592-235305 है। नियंत्रण कक्ष कलेक्‍टेट के अधीक्षक कक्ष में 12 जनवरी की प्रात: आठ बजे से परीक्षा समाप्ति उपरांत सामग्री कोषालय में जमा होने तक क्रियाशील रहेगा। नियंत्रण कक्ष व अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं में सहयोग हेतु अधीक्षक कलेक्‍टेट सहित दस कर्मचारियों की तैनाती की गई है। 

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में मौजा-स्वेटर पहनकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे परीक्षार्थी 

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2019 की 12 जनवरी को विदिशा जिला मुख्यालय पर सात परीक्षा केन्द्रो पर एक साथ दो सत्रों में सम्पन्न होगी। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के मद्देनजर जिला मुख्यालय पर किए जाने वाले प्रबंधों की समीक्षा की। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षार्थियों को मौजा स्वेटर पहनने का निर्णय स्थानीय स्तर पर लेने की सुविधा प्रदाय की गई थी। ततसंबंध में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिले में जारी शीत लहर और ठंड को देखते हुए परीक्षार्थियों के लिए मौजा और स्वेटर पहनकर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदाय करने का निर्णय लिया गया है। परीक्षार्थी परीक्षा में काली स्‍याही के बालपेन का ही उपयोग कर सकेंगे। ऐसे परीक्षार्थी जो मौजा, स्वेटर, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल होंगे उनकी सघन जांच की जाएगी। परीक्षार्थियों से भी आग्रह किया गया है कि जांचकर्ता को पूरा सहयोग प्रदाय करें। परीक्षा कक्ष में चप्पल, सेंडल पहनकर आ सकेंगे जबकि जूते एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, ब्रासलेट पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि परीक्षा कक्ष में से परीक्षार्थी को प्रसाधन जाने हेतु पूर्णतः निषेध रहेगा। अत्यधिक आवश्कता पर रिलीवर वीक्षक के साथ परीक्षार्थी प्रसाधन जा सकेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में चेहरे को ढककर प्रवेश नही कर सकेंगे। एसेसरीज जैस बालों को बांधने का क्लचर, बक्कल, घडी,  हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैण्ड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स, वॉलेट, टोपी वर्जित होगी। सभी परीक्षार्थियों को मोबाइल केल्कुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुएं लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नही होगी। अतः परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों से उक्त सामग्री प्राप्त कर सुरक्षित रखने की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए अलग से कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी। परीक्षा केन्द्र पर पूर्व से टोकन बनाकर रखे जाएंगे जिससे सामान सुरक्षित रखने का कार्य तीव्र गति से सुविधापूर्ण सम्पन्न हो सकेगा। यह सुनिश्चित करें की परीक्षार्थी को परीक्षा पूर्व सामान सुरक्षित रखने व परीक्षा उपरांत प्राप्त करने में 15 मिनिट से अधिक का समय ना लगे।  परीक्षार्थियों के कक्ष में जाने के पूर्व विशेषतः महिला अभ्यर्थियों की तलाशी पूर्ण गरिमा के साथ महिला अधिकारी, कर्मचारी द्वारा ही ली जावें। महिला अभ्यर्थियों के दुपट्टे, चुन्नियां, भली भांति जांच कर तुरंत वापिस लौटा दी जावेगी।   इसी प्रकार सिर, नाक, कान, गला, हाथ, पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बंधे धागे, कलावा, रक्षा सूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण कर वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थी के कक्ष में जाने के पूर्व तलाशी ली जाएगी।

सात परीक्षा केन्‍द्रो पर 3600 परीक्षार्थी शामिल होंगे

मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्धारा राज्‍य सेवा एवं राज्‍य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन 12 जनवरी को जिला मुख्‍यालय पर सात परीक्षा केन्‍द्रों पर दो चरणो में आयोजित की गई है। उक्‍त परीक्षा में 3600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्‍द्रवार सम्म्‍िलित होने वाले परीक्षार्थियों की जानकारी इस प्रकार से है। तदानुसार शासकीय कन्‍या (नोडल) कॉलेज ईदगाह चौराहे के पास सांची रोड विदिशा परीक्षा केन्‍द्र में चार सौ,  शासकीय उत्‍कष्‍ट हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल सांची रोड विदिशा में पांच सौ, शासकीय महारानी लक्ष्‍मी बाई कन्‍या हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल डंडापुरा बडा् बाजार विदिशा परीक्षा केद्र में छह सौ,  अशासकीय एसएसएल जैन उच्‍च्तर माध्‍यमिक विधालय में साढे चार सौ, साकेत एमजीएम सीनियर सेकेण्‍डरी स्‍कूल में चार सौ, सम्राट अशोक टेक्निोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट पॉलिटेक्निक कॉलेज सिविल लाइन विदिशा में छह सौ तथा सम्राट अशोक टेक्निोलॉजिकल इंस्‍टीट्यूट इंजीनियरिंग कॉलेज सिविल लाइन विदिशा में छह सौ पचास परीक्षार्थी परीक्षा देने हेतु उपस्थित होंगें। 

केन्‍द्राध्‍यक्ष नियुक्‍त्‍ 

मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्धारा राज्‍य सेवा एवं राज्‍य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन 12 जनवरी को जिला मुख्‍यालय पर सात परीक्षा केन्‍द्रों पर दो चरणो में आयोजित की गई है। उक्‍त परीक्षा में 3600 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्‍द्रो के सफल संचालन हेतु संबंधित परीक्षा केन्‍द्र संस्‍थान के प्राचार्य को केन्‍द्राध्‍यक्ष नियुक्‍त्‍ किया गया है।

महिला पुलिस अधिकारी व आरक्षक तैनात

मध्‍यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्धारा राज्‍य सेवा एवं राज्‍य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन 12 जनवरी को जिला मुख्‍यालय पर सात परीक्षा केन्‍द्रों पर सम्म्‍िलित होने वाले महिला परीक्षार्थियेां की जांच पड्ताल हेतु प्रत्‍येक परीक्षा केन्‍द्र पर महिला अभ्‍यर्थियों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था हेतु प्रत्‍येक केन्‍द्र पर महिला पुलिस अधिकारी एवं दो महिला आरक्षकों की तैनाती पुलिस अधीक्षक द्धारा की गई है।

ऑन लाइन जानकारी हेतु जबावदेंही

कलेक्‍टर श्री कौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह ने जिले में राज्‍य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजन के संबंध में जिला कार्यालय में ऑन लाइन जानकारी प्रेषित करने हेतु एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार, ई गवर्नेंस के जिला प्रबंधक श्री निजामुद्धीन शेख को जिम्‍मेदारी सौंपी है इनके सहयोग हेतु परीक्षा केन्‍द्रो पर कम्‍प्‍यूटर कार्य हेतु 12 जनवरी की सुबह आठ बजे से परीक्षा समाप्ति तक के लिए प्रत्‍येक परीक्षा केन्‍द्र पर एक-एक नामदर्ज कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। 

परीक्षा केन्‍द्रों पर चिकित्‍सक मौजूद रहेंगे

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन 12 जनवरी को किया गया है। दो सत्रों में आयोजित होने वाली उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों पर मेडीकल किट सहित डाक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुपालन में परीक्षा केन्द्रों 12 जनवरी की प्रातः आठ बजे से परीक्षा समाप्ति तक मेडीकल किट सहित डॉक्टर व एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। 

पंचायत भवन का लोकार्पण आज

विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ग्राम पंचायत सौरई में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। उक्‍त्‍ कार्यक्रम 12 जनवरी की दोपहर 11:30 बजे से आयोजित किया गया है।

प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई

vidisha news
जिले में 11 से 25 जनवरी तक मिशन परिवार विकास पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाडे के दरम्यिान आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने के लिए पखवाडे के प्रथम दिन अर्थात आज शनिवार को सिटी हास्पिटल परिसर में प्रचार रथ को मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

प्रचार रथ का शेड्यूल
प्रचार रथ पीपलखेडा क्षेत्र में 11, 13 एवं 25 जनवरी को भ्रमण करेगा। ग्‍यारसपुर में 14 को, त्‍योंदा बासौदा में 16, 17 को, कुरवाई में 18 को, सिरोंज में 21 एवं 22 को, एवं लटेरी में 22 को तथा नटेरन में 23 एवं 24 जनवरी को भ्रमण करेगा। रथ के साथ अधिकारी कर्मचारियो को भी जिम्‍म्‍ेादारी सौंपी गई है और उन्‍हें निर्धारित प्रपत्र में हर रोज जानकारी ऑन लाइन फिडिंग करने के निर्देश दिए गए है। 

निरीक्षण्‍ दल के सदस्‍यों से मुलाकात

vidisha news
खरीफ उपार्जन में धान खरीदी केन्‍द्रों पर धान की गुणवत्‍ता के निरीक्षण हेतु गठित राज्‍य स्‍तरीय समिति के सदस्‍यों ने आज विदिशा जिले के उपार्जन केन्‍द्रो का भ्रमण कर सेम्‍पल संग्रहित किया है। विधायक श्री शशांक भार्गव, कलेक्‍टर श्री कौशलेन्‍द्र विक्रम सिंह ने राज्‍य स्‍तरीय समिति के सदस्‍यों से आज सर्किट हाउस के सभाकक्ष में मुलाकात की और जिले में धान खरीदी के उपार्जन कार्यो में गुणवत्‍ता के कारण हो रही दिक्‍कतों से स्‍थगित की गई है के संबंध में विस्‍तारपूर्वक चर्चा कर पक्ष रखा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, अपर कलेक्‍टर श्री वृदांवन सिंह, एसडीएम श्री प्रवीण्‍ प्रजापति समेत अन्‍य अधिकारी मौजूद थे। समिति के सदस्‍यों द्धारा कृषि वैज्ञानिकों के अभिमत एवं लिए गए सेम्‍पल का प्रयोगशाला में परीक्षण उपरांत निर्णय से अवगत कराने से आश्‍वस्‍त किया है। ज्ञातव्‍य हो कि जिले में पंजीकृत क़ृषकों की धान उपज लाल दाने के कारण क्रय नही की जा रही है। ततसंबंध में समिति के सदस्‍यों द्धारा शीघ्र ही निर्णय से अवगत कराने से आश्‍वस्‍त किया है। धान की गुणवत्‍ता परीक्षण करने हेतु राज्‍य स्‍तरीय समिति में शामिल सदस्‍य उप संचालक खाध्‍ श्री आरके वायकर, विपणन संघ भोपाल के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बिजेन्‍द्र द्धिवेदी, मध्‍यप्रदेश स्‍टेट सिविल सप्‍लाईज कार्पोरेशन के उप प्रबंधक सुश्री ज्‍योति लांजीवार ने उपार्जन केन्‍द्र खमतला, खामखेडा एवं ढोलखेडी का भ्रमण कर कृषकों से चर्चा की और सेम्‍पल संग्रहित किया है। जिसमें मुख्‍य रूप से धान की गुणवत्‍ता की जांच शीघ्र कराए जाने, भारत सरकार से किन मापदण्‍डो में छूट प्रदाय की जाएगी से अवगत कराया गया है। भ्रमण के दौरान दल के साथ जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू, कॉ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह, ना‍गरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक के अलावा अन्‍य अधिकारी साथ मौजूद थे।

जवाहर नवोदय विधालय चयन परीक्षा निर्विध्‍न रूप से सम्‍पन्‍न  4122 परीक्षार्थी शामिल हुए

जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में कक्षा छटवीं के लिए प्रवेश चयन परीक्षा 2020 के लिए आज 11 जनवरी शनिवार को आयोजित की गई है। परीक्षा 15 केन्द्रों पर एक साथ 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित हुई है।जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने बताया कि छटवीं कक्षा में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए कुल 5211 विद्यार्थियों के द्वारा ऑन लाइन पंजीयन कराया गया था जिसमें से 4122 परीक्षार्थियों द्धारा परीक्षा दी गई है। जबकि 1089 अनुपस्थित रहे है। जिले में चयन परीक्षा निर्विघ्‍न रूप से सम्‍पन्‍न्‍ हुई है। 
  
विदिशा जिले में उक्त परीक्षा 15 केन्द्रों पर एक साथ सम्‍पन्‍न हुई है । 
ब्लाकवार परीक्षा केन्द्रों एवं शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की जानकारी इस प्रकार से है। शासकीय मॉडल स्कूल परीक्षा केन्द्र लटेरी में 464  में से 368 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसी प्रकार शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरोंज में 385 में से 255 तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरोंज में 300 में से 205 परीक्षार्थी शामिल हुए है। बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरवाई में 473 में से 386,  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरवाई में 370 में से 312, शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बासौदा में 416 में से 348, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासौदा में 300 में से 245, जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद नटेरन में 280 में से 235, शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नटेरन में 275 में से 224, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शमशाबाद में 300 में से 250, शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्यारसपुर में 290 में से 224, शासकीय हाई स्कूल गुलाबगंज में 200 में से 150 तथा विदिशा विकासखण्ड पर केन्द्रीय विद्यालय में 250 में से 195, शासकीय बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा में 400 में से 330 तथा शासकीय एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा के परीक्षा केन्द्र पर 508  में से 395 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है।

अनुकम्पा नियुक्ति के निराकरण हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 

स्कूल शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र हो इसके लिए लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का आयोजन किया जा रहा है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। अनुकम्पा नियुक्ति से संबंधित अभ्यर्थी 20 जनवरी 2020 तक ऑन लाइन आवेदन कर शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होकर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु  आर्हता प्राप्त कर सकते है।

बीएसी एवं जनशिक्षक पदो पर प्रतिनियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित 

जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी त्रिपाठी ने बताया कि बीएसी एवं जनशिक्षक पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु उच्च श्रेणी शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की वरीयता (वरिष्ठता) सूची जारी की जा रही है। जारी वरिष्ठता सूची के क्रमांक अनुसार बीएसी एवं जनशिक्षक पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु काउंसलिंग स्काउट भवन डाइट परिसर विदिशा में 16 एवं 17 जनवरी को आयोजित की गई है। काउंसलिंग के प्रथम दिवस सूची से वरिष्ठता क्रम में उच्च श्रेणी शिक्षकों से प्रातः दस बजे से बीएसी एवं जन शिक्षक पदों पर चयन किया जाएगा। ततपश्चात् अगले कार्य दिवस वरिष्ठता क्रम में माध्यमिक शिक्षक, अध्यापक से जन शिक्षक पदों पर चयन की कार्यवाही की जाएगी। उक्त काउंसलिंग में सूची अनुसार समस्त अभ्यर्थियों को भाग लेने हेतु सूचित करने की जबावदेंही समस्त खण्ड स्त्रोत समन्वय एवं जनपद शिक्षा केन्द्र को सौंपी गई है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी अभ्यर्थी सूचना से वंचित ना रहें। ऐसे अभ्यर्थी जो वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत है। उन्हें काउंसलिंग में भाग नही लेना है।  काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उच्च श्रेणी शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक की वरिष्ठता सूची विभागीय बेवसाइट पर अपलोड की जा रही है। इस संबंध में समस्त संकुल प्राचार्यो को अवगत कराया जाए कि सूची एवं प्रेषित पत्र अपने कार्यालयों के सूचना बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश संबंधितों को डीईओ द्वारा जारी किए गए है जो लोक सेवक सहमति नही दे पाए है यदि वह बीएसी, जन शिक्षक बनना चाहते है तो अपनी सहमति के साथ शाला संकुल से अग्रेषित पत्र लेकर काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। परन्तु ऐसे लोक सेवकों को 14 जनवरी तक अपनी सहमति संलग्न निर्धारित प्रपत्र पर जिला परियोजना समन्वय डीपीसी के यहां अग्रिम रूप से प्रेषित करनी होगी। क्रमांक 131

प्रदेश के 123 विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित 

आदिवासी विकास के माध्यम से प्रदेश के 123 विशिष्ट विद्यालयों में आदिवासी वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु कक्षा छटवीं एवं नवमीं में प्रवेश के लिए प्रवेश चयन परीक्षा का आयोजन 17 से 23 फरवरी के मध्य आयोजित होगी। जिला संयोजक ने उपरोक्त विशिष्ट विद्यालयों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि ऑन लाइन आवेदन नौ जनवरी से 29 जनवरी के मध्य आवेदन एमपी टीएएस पोर्टल पर दाखिल कर सकते है।   आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास के जिला संयोजक ने जिले के सभी छात्रावासों के अधीक्षकों को अधिकाधिक संख्या में पात्र आदिवासी वर्ग के छात्र-छात्राओं के आवेदन दाखिल हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करते हुए आवेदन दाखिला कराने में सहयोग करें। इसी प्रकार के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा संकुल प्राचार्यो को भी जारी किए गए है। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग की छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आवेदन प्रक्रिया दाखिल करने में एवं अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो जिला मुख्यालय पर स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विदिशा के परीक्षा केन्द्र प्रभारी श्री एके खरे अधीक्षक सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास का मोबाइल नम्बर 9425615003 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: