झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 10 अप्रैल 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अप्रैल

ग्रामीण अचंल मे बढने लगा कोरोना का कहर, पहली बार पारा क्षेत्र मे आज हुई चार मौत


jhabua news
पारा । कांेविड 19 कोरोना का दुसरा दोर बहुत की खतरनाक तरिको से क्षेत्र मे फंेलरहा हे। दुसरे दोर कि कारोना लहर आज पारा क्षेत्र मे चार मौत हुई हे। वही दुसरे दोर मे कोरोना से क्षेत्र मे मोत का अंाकडा अबतक पांच हांेगया हे।   विगत दिनो एक बार फिर से शुरु हुई कांेरोना कि लहर मे इस बार दुरस्थ क्षेत्र के ग्रामीण अंचल भी इसकी चपेट मे आए हे। जहा पुर्व मे इसका प्रभाव विशेष तोर पर शहरी क्षेत्र व सघन बस्ती वाले गांव थै। इस बार यह लहर ग्रामीण क्षेत्र के फलियो फलियो तक मे पहुच गई हे। क्षे.त्र के हालत इजने बदतर होगए हे कि आज क्षेत्र मे चार मौत हागई हे। सुत्रो के अनुसार तीन मोत ग्राम श्यामपुरा मे हुई हे। बताया जाता हे कि एक व्यक्ति मोत श्यामपुरा गाव मे हुई हे जो कि अभी दोदिन पुर्व ही अपना इलाज करवा कर लोटा था। वही दुसरे अन्य दोमे एक धार मे व एक अन्य इन्दोर के किसी चिकित्सालय अपना इलाज करवा रहा था। जब कि पारा नगर कि एक महिला दाहोद मे इर्लाज करवा रही थी। चार मौतो कि अचानक आई इस खबर क्षे़त्र मे दहशत का माहोल हे। वही एक अन्य महिला कि एक पखवाडे पंुर्व इन्दोर मे इलाज के दोरान मोत होचुकि हे। इस प्रकार मौत का यह आंकडा पांच होगया हे। जिसको लेकर अंचल मे सभी लोग चितित दिखाई दे रहे हे।

क्षेत्र मे बडे पाजिटिव केस -- पारा क्षेत्र मे फरवरी माह के अंत से शुरुहुआ कोरोना पाजिटिव का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा हे। क्षेत्र मे करिब 50 मे ज्यादा पाजिटिव केस हो चुके हे जबकी यह अंाकडा इससे कहि ज्यादा हो सकता हे। वही कई लोग शासकिय चिकित्सालय मे जांच न करवाकर सिधे गुजरात या इन्दोर इर्लाज करवाने के लिए जा रहे हें जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को नही हे।

ऐसे फेलरहा हे संक्रमण-- अंचल के कई लोग कोरोना सिमटस होने बाद भी जांच व इलाज करवाने से कतरा रह हे। वही जिन लोगो कि जांच के बाद कि रिर्पोट पाजिटिव आई हे। वो खुलेआम अपना व्यवसाय कर रहे हे या घुम रहै। लोगो को पता ही नही हे कि उक्त आदमी पाजिटिव निकला हे। क्यांे कि वर्तमान मे किसी भी आदमी के पाजिटिव होने कि खबर किसीको नही लग रही हे।  जिससे क्षेत्र मे कोरोना संक्रमंण का खतरा सभी दुर तेजी से फेलरहा है।

फिर से लागु होना चाहिए पुराने नियम-- गत वर्ष कोराना को लेकर सरकार द्वारा जो गाईड लाईन बनाई गई थी। वर्तमान मे भी उसी गाईड लाईन कि ज्यादा जरुरत हे। सरकार व प्रशासन को चाहिए कि गर्त वर्ष कि गाईड लाईन को एक बार फिर से लागु कर पाजिटिव व्यकित को कोरनटाईन कर उस ईलाके मे सख्ती से कन्टेन्मेट झोन व बफर झोन बनाए जाए ताकि अन्य स्वस्थ्य व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसुस करे।


भाजपा जिलाध्यक्ष एवं सांसद ने बस स्टेंड और राजगढ़ नाका पर निःषुल्क मास्क का किया वितरण, पं. दीनदयाल उपाध्याय, शहीद चन्द्रषेखर आजाद और टंट्या भील की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

  • जिलाध्यक्ष श्री नायक के जन्मदिवस पर ंसद्गुरू गौषाला में गौ-माताओं को करवाया आहार

jhabua news
झाबुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक के जन्मदिवस के उपलक्ष में जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ की ओर से दिनभर अनेक कार्यक्रम किए गए। जिसमें सुबह भाजपा मंडल झाबुआ की ओर से सद्गुरू गौषाला में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक के हाथों से सभी गौ-माताओं को आहार करवाया गया। बाद भाजपा जिला कार्यालय पर भी सभी भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष श्री नायक को पुष्पमालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें मिठाई खिलाई। दोपहर में सांसद एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने पं. दिनदयाल उपाध्याय, शहीद चन्द्रषेखर आजाद एवं क्रांतिकारी टंट्या भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कोविड से बचाव हेतु शहरवासियांे को निःषुल्क मास्क का भी वितरण किया। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला में भाजपा मंडल झाबुआ की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक के साथ भाजपा मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सभी गौ-माता को गौ-ग्रास करवाकर पुण्य लाभ अर्जन किया। भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने सर्वप्रथम भारत माता, पं. दिनदयाल उपाध्याय एवं पं. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद आयोजित कार्यक्रम मंे भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, मार्केटिंग के पूर्व अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, भाजपा जिला मीििडया प्रभारी योगेन्द्र नाहर आदि ने जिलाध्यक्ष श्री नायक के व्यक्तित्व के कृतित्व पर प्रकाष डालते हुए उनकी कार्यषैली से सभी को अवगत करवाया। तत्पष्चात् यहां सभी भाजपाईयांे की ओर श्री नायक का पुष्पामाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्रकुमार तिवारी ने किया।


सांसद ने जिलाध्यक्ष को खिलाई मिठाई एवं दी शुभकामनाएं

राजगढ़ नाका पर क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें मिठाई खिलाई। यहां सभी ने पं. दिनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद आजाद चैक पर शहीद चन्द्रषेखर आजाद, बस स्टेंड पर क्रांतिकारी टंट्या भील की प्रतिमा पर भी जिलाध्यक्ष श्री नायक एवं सांसद श्री डामोर ने माल्यार्पण करते हुए कोविड से बचाव हेतु राहगीरांे और वाहन चालकांे को निःषुल्क मास्क का वितरण किया। इस दौरान सभी ने भारत माता और वंदे मातरम् के साथ भाजपा के भी जयकारे लगाए।


यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री संगीता पलासिया, भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री सायरा खान, भाजपा मंडल झाबुआ के पदाधिकारियों में किषोर भाबोर, अजय (अमरू) डामोर, रतनसिंह डावर, मितेष गादिया, सत्येन्द्र यादव, भूपेष सिंगोड़, पार्षद नरेन्द्र राठौरिया, जितेन्द्र पंचाल, रमिला निनामा आदि सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत में आभार नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया ने माना।


भाजपा जिलाध्यक्ष ने अंबेडकर जयंती मनाए जाने हेतु 19 मंडलों के प्रभारियांे की नियुक्तियां की, हर मंडल स्तर पर मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती


झाबुआ। देष के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रेल को भाजपा द्वारा धूमधाम से मनाई जाएगी। जिले के 19 मंडलों पर अंबेंडकर जयंती मनाए जाने हेतु मंडलवार प्रभारियों की नियुक्ति भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने की है। वहीं जिला प्रभारी भाजपा जिला महामंत्री श्यामा ताहेड़ को बनाया है।  जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक के अनुमोदन पर झाबुआ मंडल प्रभारी दौलत भावसार, देवझिरी मंडल प्रभारी शैलेष दुबे, कुंदनपुर मंडल से ज्ञानीलाल बिलवाल, रानापुर मंडल से गौरसिंह वसुनिया, बन मंडल से मनोहर सेठिया, बोरी मंडल से सुनिता अजनार, पिटोल मंडल से भानू भूरिया, कल्याणपुरा मंडल से अजय पोरवाल, मेघनगर मंडल से राजेन्द्र उपाध्याय, मदरानी मंडल से मुकेष मेहता, नौगांवा मंडल से राजमल पडियार, थांदला मंडल से भूपेष भानपुरिया, खवासा से विष्वास सोनी, काकनवानी से किषोर आचार्य, पेटलावद से प्रफूल्ल गादिया, रायपुरिया से सुश्री निर्मला भूरिया, सारंगी से विनोद भंडारी, रामा से ओमप्रकाष राय एवं पारा मंडल से ओमप्रकाष शर्मा को प्रभारी बनाकर आयोजन हेतु जिम्मेदारी सौंपी गई है।


व. इंदिरा गांधी ने 51 वर्ष पूर्व छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकरण हेतु भारत में गठित किया एनएसयूआई -ः गौरव सक्सेना, एनएसयूआई ने 51वां स्थापना दिवस मनाया


jhabua news
झाबुआ। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संगठन का 51वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने स्व. गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंिदराजी ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को दूर करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एनएसयूआई का निर्माण आज से 51 वर्ष पूर्व किया। जिसके माध्यम से युवा नेतृत्व निकल कर आगे आए और देष के निर्माण में सहभागी बनने के साथ भारतभर में स्कूली और काॅलेज के छात्र-छात्राओं की समस्याओ को सत्त सरकार और प्रषासन तक रखकर उन्हें निराकरण की सत्त पहल की।


भारत का मजबूत संगठन है एनएसयूआई

संगठन के जिलाध्यक्ष विनय भाबोर ने बताया कि एनएसयूआई छात्रों की समस्याओं को लेकर हमेशा उनके साथ खड़ा रहता है। यह संगठन आज देष का मजबूत संगठन होकर हमेषा छात्र हित के लिए तत्पर रहेगा और भविष्य मंे वैष्विक स्तर पर भी अपना वर्चस्व कायम करेगा। श्री भाबोर ने कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के सभी पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं और युवाओं को एकजुट होकर संगठन और कांग्रेस पार्टी के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।


यह रहे उपस्थित

यह कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला। इस अवसर पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष रोशन बारिया, जिला सचिव किल्लु भूरिया, आईटी सेल प्रदेश महासचिव दरियाव सिंगाड, विधानसभा अध्यक्ष राहुल बारिया, प्रकाश बामनिया प्रकाश खपेड़, माजू सिंगाड, महेश डामोर, रमेश भूरिया आदि सहित अनेक कार्यकर्ता और छात्रगण उपस्थित थे।


मनीष कुमट (जैन) नवकार युवा रत्न उपाधि से अलंकृत, कोरोनाकाल में सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में किया सराहनीय कार्य


झाबुआ। जिले के पेटलावद तहसील के झकनावदा क्षेत्र के निवासी युवा पत्रकार मनीष पिता शैतानमल कुमट (जैन) को कोरोनाकाल में सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर उन्हें ‘नवकार युवा रत्न‘‘ उपाधि से अलंकृत किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर ईष्ट मित्रों एवं सहयोगियांे ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। नवकार महामंत्र टाईम्स एवं सच्चा दोस्त न्यूज नेटवर्क द्वारा नवकार उपाधि अलंकरण समारोह-2021 का पितृ पुरूष स्व. श्री अषोक लुनिया की स्मृति में आयोजन किया गया। जिसमें कोरोनाकाल में अगल-अलग क्षेत्रांे मंे निःस्वार्थ सेवाएं देने वालों का सम्मान आॅनलाईन ही किया गया। जिसके तहत मप्र से झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए कोरोनाकाल में सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में उल्लेखीय कार्य करने पर नवकार उपाधि अंलकरण समिति की ओर से श्री कुमट को ‘‘नवकार युवा रत्न की उपाधि’’ प्रदान की गई। उन्हें यह सम्मान नवकार महामंत्र टाईम्स एवं सच्चा दोस्त न्यूज नेटवर्क के अध्यक्ष विनायक अषोक लुनिया तथा वरिष्ठ सदस्य विषाल जैन की ओर से प्रदान किया गया।


दी गई बधाई

युवा श्री कुमट की इस विषेष उपलब्धि पर उन्हें जिले के जैन समाजनों में वरिष्ठ यषवंत भंडारी, मनोज मेहता, संजय कांठी, पियूष गादिया झाबुआ, सुरेन्द्र कांकरिया थांदला, पारा से पलाॅष कोठारी, मेघनगर से पंकज रांका, कल्याणपुरा से रवि सुराना, रायपुरिया से सुनिल जैन ‘झालोका’, किर्तीष जैन, प्रकाष मांडोत, आषीष भांगू, शुभम कोटड़िया, अभय जैन, नमन पालरेचा, झकनावदा आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।


’पिटोल की व्यापारी  रखेंगे स्वैच्छिक अपने प्रतिष्ठान बंद’


पिटोल । संपूर्ण देश एवं प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोना महामारी में पैर पसार लिए हैं  दिन प्रतिदिन पिटोल नगर वासियों मे संक्रमितो की संख्या की आंकड़ा बहुत काफी बढ़ गया है कई करोना  संक्रमित अहमदाबाद बड़ौदा में इलाज करा रहे हैं वही दाहोद में   निजी अस्पताल एवं सरकारी अस्पताल में पलंग बिस्तर की व्यवस्था नहीं होने से लोग  भय के मारे  महानगरों की ओर इलाज के लिए भाग रहे विगत 2 दिन पूर्व  पिटोल नगर  में कोरोना से हुई दो मौतों से आम जनता में भय का माहौल बन गया है अब लोग संक्रमण से डर रहे हैं वैसे तो सरकार द्वारा शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6रू बजे तक नगरी निकाय नगर पंचायत नगर पालिका में संपूर्ण लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी की है परंतु पिटोल में ग्राम पंचायत है फिर भी व्यापारी एवं आम जनता कोरोना की चेन तोड़ने के लिए स्वम को सुरक्षित रखने के लिए स्वैच्छिक लॉकडाउन लगा रहे हैं नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों ने गांव की सभी व्यापारियों के घर-घर दर-दर जाकर हाथ जोड़कर प्रार्थना किए कि संक्रमण को रोकने के लिए हमें लॉकडाउन लगाना पड़ेगा


’व्यापारियों द्वारा पुलिस चैकी पर दिया गया आवेदन’

पिटोल नगर के व्यापारियों द्वारा स्वेच्छापूर्वक लॉकडाउन में असामाजिक तत्व एवं बाहर से आने वाले ग्रामीणों द्वारा कोई व्यवधान ना पहुंचाएं एवं व्यापारिक सुरक्षा स एवं पिटोल नगर में भीड़ कम कर एवं पिटोल नगर के सभी प्रवेश करने वाले रास्तों पर  बैरिकेट्स लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली को जनता को रोकने के लिए एवं समुचित कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवेदन दिया


झाबुआ के वार्ड क्र. 1 में पार्षद के अथक प्रयासों से सौंदर्यीकरण के हो रहे अनेक कार्य, गुंबजों और पादुका स्थलों का रंग-रोंगन और आजाद वाटिका का सौंदर्यीकरण कार्य अंतिम दौर में

  • काॅलेज मार्ग पर रामसेतु पुलिया पर करवाई गई सुंदर पेंटिंग

jhabua news
झाबुआ। शहर के वार्ड क्र. 1 के जागरूक एवं सक्रिय पार्षद पपीष पानेरी के नेतृत्व में वार्ड में इन दिनांे सौंदर्यीकरण के अनेक कार्य चल रहे है। जिसमें मुख्य रूप से ऐतिहासिक समय की छतरियांे का रंग-रोंगन एउवं  समीप पादुक स्थलों का सौंदर्यीकरण कर सफाई कार्य के साथ आजाद वाटिका को भी पुराने रूप में लाने का प्रयास वार्ड पार्षद द्वारा नगरपालिका द्वारा सहयोग से जोर-षोर से किया जा रहा है। हाल ही में काॅलेज मार्ग पर नव-निर्मित रामसेतु पुलिया पर भी पेटिंग करवाकर उन्हें सुंदर रूप प्रदान किया गया है। वार्ड पार्षद श्री पानेरी ने बताया कि उन्हें इस कार्य मंे लगातार नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देष पर लोक निर्माण शाखा प्रभारी सुषील वापजेयी, स्वच्छता शाखा प्रभारी कमलेष जायसवाल एवं सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया, सब इंजिनियर सुरेष गणावा आदि का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है। वहंी नगरपालिका के समयपाल शांतिलाल चैहान पूरे समय मौजूद रहकर यह कार्य निर्बाध रूप से करवा रहे है।


इन कार्यों को दी जा रहीं प्राथमिकता

पार्षद श्री पानेरी ने बताया कि ऐतिहासिक गुंबजों और समीप पादुका स्थलों का रंग-रोगन कार्य पूर्ण होने के साथ यहां जमीन पर पेवर ब्लाॅक भी लगा दिए गए है। साथ ही साफ-सफाई कर पूरे स्थल को सुंदर बनाने के साथ असामाजिक तत्वों के प्रवेष को रोकने हेतु चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाते हुए अधिक ऊंचाई वाली जालियां लगाकर उन पर भी रंग-रोगन कर दिया गया है। इसके साथ ही समीप आजाद वाटिका में जमीन का समतीलकरण कार्य के बाद अब पेवर ब्लाॅक लगना आरंभ हो गया है। आगामी दिनों में बगीचे में स्थित गौरे भैरव मंदिर का शेड बनाने तथा पौधारोपण कर भी पूरे बगीचे को विकसित किया जाएगा।


एक महीने में होंगे सभी कार्य होंगे पूर्ण, की जा रहंी सराहना

पार्षद श्री पानेरी के अनुसार आगामी दिनांे में मेहताजी के तालाब की पुलिया के दोनो ओर सुरक्षा की दृष्टि तथा दुर्घटना ना हो, इस हेतु जालियां लगाकर रंग-रोगन किया जाएगा। पार्षद के अनुसार संपूर्ण कार्य एक महीने के अंदर पूर्ण हो जाएंगे। वहीं दूसरी ओर वार्ड पार्षद के उक्त कार्यों की वार्डवासियों सहित संपूर्ण शहर में सराहना की जा रहीं है।


मास्क नही पहनने वालों को जाना होगा जेल - एसडीएम

  • कोविड नियमों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन

jhabua news
थांदला। एसडीएम ज्योति परस्ते व एसडीओपी एम एस गवली, तहसीलदार शक्तिसिंह चैहान की अध्यक्षता में स्थानीय पुलिस थाना परिसर कोविड नियमों की जानकारी देने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर के प्रबुद्ध पत्रकार, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व व्यापारी वर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहा। एसडीएम ने कोविड नियमों की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक संपूर्ण लॉक डाउन रहेगा हालांकि इसमें ट्रांसपोर्टिंग, मेडिकल व दूध आदि आवश्यक सामग्री को अलग रखा गया है। वही अन्य दिनों में आगामी 31 जुलाई तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन रहेगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लॉक डाउन के दौरान जो अनावश्यक घुमता पाया गया या कोई भी व्यक्ति शहर में बिना मास्क घूमता पाया गया अथवा कोविड पोजेटिव मरीज होम आइसोलेशन होने के बजाय बाजार में घूमता पाया गया तो उनके खिलाफ आर्थिक दण्ड के अलावा एफआईआर दर्ज की जाएगी वही नगर से तीन किमी दूर पेटलावद रोड़ पर बने ओपन जेल (आईटीआई केंद्र) भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि शासकीय व निजी कर्मचारी अपने अधिकारी अथवा संस्था प्रमुख के हस्ताक्षरित आईडी से वह लॉक डाउन समय में अपने कर्तव्य स्थल पर आ जा सकेगा वही भोजनालय व रेस्टोरेंट को टिफिन सुविधा की छूट रहेगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि लॉक डाउन समय में मन्दिर, मस्जिद, गिरजाघर अथवा गुरुद्वारा में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन वर्जित रहेंगे वही वहाँ के प्रमुखजनों को सांकेतिक पूजा अर्चना की छूट रहेगी। एसडीएम ने कहा कि लॉक डाउन के बाद भी मंगलवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार (हाट) बन्द रहेगा। सार्वजनिक आयोजन भी प्रतिबंधित रहेंगे जरूरी आयोजन में हाल के लिए 50 व बाहर आयोजन होने पर अधिकतम 100 लोगों की स्वीकृति रहेगी वही नगरीय क्षेत्र में शनिवार रविवार को होने वाली शादियां व अन्य सार्वजनिक आयोजन नही हो सकेंगे।


कोविड वैक्सीन नही है जाँच प्रारम्भ होगी

थांदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वैक्सीनेशन एक बार फिर रुक गया है। पूरे देश में कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति प्रभावित हुई है वही थांदला में लगातार वैक्सीनेशन की मांग बनी हुई है बावजूद इसके सीमित वैक्सीन उपलब्ध हो पा रही थी वह भी बंद हो गई है। आपको बता दे विगत कुछ दिनों से थांदला में रेपिड टेस्ट व आरटीपीसी टेस्ट भी प्रभावित हुआ था जिसे लेकर जिलें में भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी जो जल्द सुचारू होने की बात एसडीएम ने कही। अंत में थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने सभी आगन्तुक गणमान्य नागरिकों का आभार माना।


दिखने लगा असर प्रशासन ने चलाया मास्क के प्रति रोको तोको अभियान


jhabua news
झाबुआ । जिले में सभी स्थानों पर कोरोना संक्रमण से बचने की मुहिम तेज हो गई है जिला कलेक्टर स्वयं इसकी मोनिटरिंग कर रहे है। थांदला में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये स्थानीय प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। थांदला एसडीएम ज्योति परस्ते तहसीलदार शक्तिसिंह चैहान व एसडीओपी एम एस गवली ने मोर्चा संभाल रखा है।वही एसडीएम ने नगर के सभी 15 वार्ड को 8 भागों में विभक्त कर तीन तीन सदस्यों के 8 दल गठित कर रोको टोको अभियान को गति देने का कार्य किया है।  अब ये दल बिना मास्क पहने कोई भी व्यक्ति दिखाई देता है तो उन्हें सबसे पहले समझाइश देंगे नही मानने पर चलानी कार्यवाही करेंगे। तहसीलदार ने नगर के सभी व्यापारी व ग्राहक वर्ग को सावधान करते हुए मास्क पहनने की हिदायत दी है। प्रशासन के सख्त रुख से अब हर कोई मास्क पहने नजर आने लगा है।


डस्ट्रीक्ट कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेंटर का दूरभाष क्रमांक


झाबुआ,। जिला अस्पताल में स्थापित डिस्ट्रीक्ट कोविड कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सेंटर का दूरभाष क्रमांक 07392 245900, 07392 1075 इन दूरभाष नम्बरों पर कोविड से संबंधित कोई समस्या आने पर सम्पर्क कर सकते है। इसी प्रकार पुलिस से संबंधित समस्या आने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 7049140525 पर सम्पर्क कर सकते है।


जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

  • जिले के सभी नगरों में प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा लाॅकडाउन

झाबुआ। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को      दृष्टिगत रखते हुए उसकी रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव के लिए प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत झाबुआ जिले की संपूर्ण राजस्व सीमाओं में आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। 8 अपै्रल को जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार अतिरिक्त निम्न प्रतिबंधात्मक निर्देश जारी किए गए है। इस आदेश के तहत जिले के सीमावृत्ति राज्य गुजरात एवं राजस्थान से आने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव होना चाहिए अन्यथा 7 दिवस का होम आईसोलेशन अनिवार्य होगा। सप्ताह में लगने वाले ग्रामीण हाट बाजार  तीन-तीन फीट की दूरी से दुकाने लगाकर कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। साप्ताहिक शहरी हाट बाजार झाबुआ , रानापुर, मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिले के नगरीय क्षेत्र झाबुआ, रानापुर, मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद में रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक रात्रिकालीन लाॅकडाउन रहेगा। जिले के इन नगरीय क्षेत्रों में आगामी प्रत्येक शुक्रवार सायं 6 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक लाॅकडाउन लागू रहेगा। जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों के कार्य दिवस सप्ताह में पांच दिवस (सोमवार से शुक्रवार) तक शासन निर्देशानुसार निर्धारित रहेगे। शनिवार एवं रविवार को समस्त शासकीय कार्यालय बंद रहेगे। पांच कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे रहेगा। जिले में सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ संचालित सार्वजनिक परिवहन चालकों/सहचालकों के साथ रात्रि को माॅस्क पहनना अनिवार्य होगा। निर्देशों के उल्लघंन की दशा में संबंधितों पर वैधानीक कार्यवाही की जाएगी। जिले की राजस्व सीमा में समस्त सार्वजनिक स्थानों पर बिना फैस मास्क के पाए जाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध एक सौ रूपये का जुर्माना किया जावे। जिले में शादी समारोह में अधिकतम 50 व्यक्ति (बन्द हाॅल में) तथा खुले में 100 व्यक्ति एवं शव यात्रा में अधिकतम 25 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। रेस्टोरेन्ट संचालक रेस्टोरेन्ट में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। ग्राहकों के मध्य एक टेबल के बाद दुसरी टेबल खाली रहना अनिवार्य होगा। गतिविधियां जिन्हे लाॅकडाउन में प्रतिबंध से छुट रहेगी अन्य राज्यों से माल सेवाओं का आवागमन। केमिस्ट राशन दुकाने, अस्पताल, पेट्रोल पम्प, बैंक एवं एटीएम, दूध एवं सब्जी की दुकाने। औद्योगिक मजदूरो, उद्योगों के लिए कच्चा एवं तैयार माल, उद्योगों के अधिकारियों- कर्मचारियों का आवागमन। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार एवं स्थानीय निकाय के अधिकारी कर्मचारी का आवागमन। परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने वाले प्रशिक्षार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े कर्मी, अधिकारीगण। एम्बुलैंस एवं फायर बिग्रेड सेवाए। टीकाकरण के लिए आवागमन कर रहे नागरिक/कर्मी। बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से आने-जाने वाले नागरिक। इस आदेश का उल्लघंन पाये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा- 51, 60 एवं अन्य वैधानीक प्रावधानों के अंतर्गत विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: